Sudarshan Today
rajasthan

डोर स्टेप काउसंलिंग शिविर में 1011 लोगों को किया लाभान्वित

 

अखिल कुमार शर्मा

 

राजस्थान स्टेट हेड

गंगापुर सिटी।राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुशार तालुका विधिक सेवा समिति गंगापुर सिटी के तत्वाधान में दिनांक 12.11.2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। उक्त लोक अदालत को सफल बनाने के लिए 30 अक्टूबर रविवार को तालुका विधिक सेवा समिति गंगापुर सिटी के तत्वाधान में तहसील परिसर तलावड़ा में डोर स्टेप काउसंलिंग शिविर का आयोजन किया गया तथा शिविर में उपजिला कलेक्टर गंगापुर सिटी नरेन्द्र कुमार मीना ने उपस्थित आमजन व महिलाओं को बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य दिनांक 12.11.2022 को आयोजित होने वाली लोक अदालत को सफल बनाना है तथा आमजन लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में अपने प्रकरणों को रखवा कर राजीनामे के माध्यम से अपने प्रकरणों का निस्तारण करवा सकते हैं। शिविर में उपस्थित आमजन, महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया कि उक्त शिविर का आयोजन प्रशासन गांवों के व शहरों के संग अभियान की तर्ज पर किया गया जिसमें सभी विभागों की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मौके पर प्रदान किये गये। शिविर में उपस्थित आमजन को डोर स्टेप काउसंलिंग शिविर के दौरान नामांतरण 22 खाता शुद्धिकरण 1 राजस्व अभिलेखी प्रतिलिपियां 50, रास्ते निवास प्रमाण पत्र 1 जन आधार कार्ड 52 जाति प्रमाण पत्र जारी करना 5 पेशन योजना 2  जॉब कार्ड ,6 जन्म मृत्यु एवं विवाह प्रमाणपत्र 26  जल जीवन मिशन योजना 85 प्रधानमंत्री मात् वन्दना योजना के तहत आवेदन प्राप्त 21 इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना 43 जारी किए गए। उपखंड अधिकारी, गंगापुर सिटी नरेन्द्र कुमार मीना एवं  संतोष कुमार शर्मा, तहसीलदार तलावडा, आमिर अली, विकास अधिकारी पंचायत समिति गंगापुर सिटी, कैलाश माली सदस्य एवं पैरालीगल वाॅलेन्टियर भूपेन्द्र सिंह हंस,  इसके साथ ही विभिन्न विभाग जिनमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग, पंचायती राज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, आयोजना विभाग,  सामाजिक न्याय एवं अधिकारित विभाग, सूचना एवं प्रो़द्योगिकी विभाग तथा विधुत विभाग आदि उपस्थित थे। डोर स्टेप काउसंलिंग शिविर में आज 1011 लोगों को लाभान्वित किया गया।डोर स्टेप काउसंलिंग शिविर में 1011 लोगों को किया लाभान्वित
अखिल कुमार शर्मा
राजस्थान स्टेट हेड
गंगापुर सिटी।राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुशार तालुका विधिक सेवा समिति गंगापुर सिटी के तत्वाधान में दिनांक 12.11.2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। उक्त लोक अदालत को सफल बनाने के लिए 30 अक्टूबर रविवार को तालुका विधिक सेवा समिति गंगापुर सिटी के तत्वाधान में तहसील परिसर तलावड़ा में डोर स्टेप काउसंलिंग शिविर का आयोजन किया गया तथा शिविर में उपजिला कलेक्टर गंगापुर सिटी नरेन्द्र कुमार मीना ने उपस्थित आमजन व महिलाओं को बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य दिनांक 12.11.2022 को आयोजित होने वाली लोक अदालत को सफल बनाना है तथा आमजन लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में अपने प्रकरणों को रखवा कर राजीनामे के माध्यम से अपने प्रकरणों का निस्तारण करवा सकते हैं। शिविर में उपस्थित आमजन, महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया कि उक्त शिविर का आयोजन प्रशासन गांवों के व शहरों के संग अभियान की तर्ज पर किया गया जिसमें सभी विभागों की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मौके पर प्रदान किये गये। शिविर में उपस्थित आमजन को डोर स्टेप काउसंलिंग शिविर के दौरान नामांतरण 22 खाता शुद्धिकरण 1 राजस्व अभिलेखी प्रतिलिपियां 50, रास्ते निवास प्रमाण पत्र 1 जन आधार कार्ड 52 जाति प्रमाण पत्र जारी करना 5 पेशन योजना 2 जॉब कार्ड ,6 जन्म मृत्यु एवं विवाह प्रमाणपत्र 26 जल जीवन मिशन योजना 85 प्रधानमंत्री मात् वन्दना योजना के तहत आवेदन प्राप्त 21 इंदिरा महिला शक्ति उड़ान योजना 43 जारी किए गए। उपखंड अधिकारी, गंगापुर सिटी नरेन्द्र कुमार मीना एवं संतोष कुमार शर्मा, तहसीलदार तलावडा, आमिर अली, विकास अधिकारी पंचायत समिति गंगापुर सिटी, कैलाश माली सदस्य एवं पैरालीगल वाॅलेन्टियर भूपेन्द्र सिंह हंस, इसके साथ ही विभिन्न विभाग जिनमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग, पंचायती राज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, आयोजना विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारित विभाग, सूचना एवं प्रो़द्योगिकी विभाग तथा विधुत विभाग आदि उपस्थित थे। डोर स्टेप काउसंलिंग शिविर में आज 1011 लोगों को लाभान्वित किया गया।

Related posts

राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा से 17706 प्रकरणों का निस्तारण कर छियासठ लाख सैतीस हजार आठ सो चैहतर रूपये का अवार्ड पारित किया

Ravi Sahu

मोटर पंप चोरी होने से किसानों पर पड़ रही दोहरी मार।

Ravi Sahu

पुष्प वर्षा कर किया शोभायात्रा का स्वागत

Ravi Sahu

जन आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा की मीटिंग आयोजित

Ravi Sahu

विश्व प्रसिद्ध जादूगर सम्राट विश्वनाथ के हैरतअंगेज कारनामों को देखने जादुई शो मे उमड़े शहरवासी

Ravi Sahu

वजीरपुर में हुई जोरदार बारिश, किसानों के खिले चेहरे। 

Ravi Sahu

Leave a Comment