Sudarshan Today
rajasthan

राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा से 17706 प्रकरणों का निस्तारण कर छियासठ लाख सैतीस हजार आठ सो चैहतर रूपये का अवार्ड पारित किया

 

अखिल कुमार गुरदैनिया

 

गंगापुर सिटी।माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति, गंगापुर सिटी के तत्वाधान में शनिवार को चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति, गंगापुर सिटी श्री प्रमोद कुमार शर्मा ने न्यायालयों के लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए 2 बैंचों का गठन किया। अध्यक्ष तालुका ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व प्रकरणों के मामलों की भी सुनवाई की गई। जिसके लिए पृथक से बैंच का गठन किया गया।

अध्यक्ष तालुका एवं अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश के निर्देशन में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक मजिस्ट्रेट ग्राम न्यायालय सुश्री नेहा वर्मा, उपजिला कलेक्टर, गंगापुर सिटी नरेन्द्र कुमार मीना, समाज सेवक दुर्गेश कुमार शर्मा ने लोक अदालत में समझाईश कर प्रकरणों का निस्तारण किया। इस दौरान बडी संख्या में पक्षकार, अधिवक्तागण बैंको के अधिकारीगण व राजस्व न्यायालयों के अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

लोक अदालत में सभी बैंचों के द्वारा कुल 17706 प्रकरणों का निस्तारण लोक अदालत में किया गया। इनमें कुल  विभिन्न प्रकरणों मंे छियासठ लाख सैतीस हजार आठ सो चैहतर रूपये का अवार्ड पारित किया गया। दिन भर चली लोक अदालत के दौरान अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश संख्या एक में 44 लंबित प्रकरणों का निस्तारण करते हुए..434276….रूपये का विभिन्न पत्रावलियों में अवार्ड पारित किया गया। इसी बैंच के द्वारा न्यायालय एडीजे संख्या दो के .16..लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 315760 रूपये का विभिन्न पत्रावलियों में अवार्ड पारित किया गया, इसी बैंच के द्वारा वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गंगापुर सिटी….107 .लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 225000 रूपये का विभिन्न पत्रावलियों में अवार्ड पारित किया गया, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 2 गंगापुर सिटी 41 .लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 1259466 रूपये का विभिन्न पत्रावलियों में अवार्ड पारित किया गया तथा प्री-लिटीगेशन प्रकरणों के 69. प्रकरणों का निस्तारण किया तथा कुल राशी 2917827 रूपये का अवार्ड पारित किया गया। । बैंच संख्या दो के द्वारा सिविल न्यायायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, गंगापुर सिटी के 41 .प्रकरणों का निस्तारण करते हुए 333545 रूपये का अवार्ड पारित किया गया, इसी बैंच के द्वारा अतिरिक्त सिविल न्यायधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 1 के 31 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 1152000 रूपये का अवार्ड पारित किया गया, बैंच संख्या 2 के द्वारा ग्राम न्यायालय के  34 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा .बैंच संख्या दो के द्वारा ही हजारों राजस्व प्रकरणों का. निस्तारण किया गया।राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा से 17706 प्रकरणों का निस्तारण कर छियासठ लाख सैतीस हजार आठ सो चैहतर रूपये का अवार्ड पारित किया
अखिल कुमार गुरदैनिया
राजस्थान स्टेट हेड
गंगापुर सिटी।माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति, गंगापुर सिटी के तत्वाधान में शनिवार को चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति, गंगापुर सिटी श्री प्रमोद कुमार शर्मा ने न्यायालयों के लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए 2 बैंचों का गठन किया। अध्यक्ष तालुका ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व प्रकरणों के मामलों की भी सुनवाई की गई। जिसके लिए पृथक से बैंच का गठन किया गया।
अध्यक्ष तालुका एवं अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश के निर्देशन में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक मजिस्ट्रेट ग्राम न्यायालय सुश्री नेहा वर्मा, उपजिला कलेक्टर, गंगापुर सिटी नरेन्द्र कुमार मीना, समाज सेवक दुर्गेश कुमार शर्मा ने लोक अदालत में समझाईश कर प्रकरणों का निस्तारण किया। इस दौरान बडी संख्या में पक्षकार, अधिवक्तागण बैंको के अधिकारीगण व राजस्व न्यायालयों के अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
लोक अदालत में सभी बैंचों के द्वारा कुल 17706 प्रकरणों का निस्तारण लोक अदालत में किया गया। इनमें कुल विभिन्न प्रकरणों मंे छियासठ लाख सैतीस हजार आठ सो चैहतर रूपये का अवार्ड पारित किया गया। दिन भर चली लोक अदालत के दौरान अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश संख्या एक में 44 लंबित प्रकरणों का निस्तारण करते हुए..434276….रूपये का विभिन्न पत्रावलियों में अवार्ड पारित किया गया। इसी बैंच के द्वारा न्यायालय एडीजे संख्या दो के .16..लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 315760 रूपये का विभिन्न पत्रावलियों में अवार्ड पारित किया गया, इसी बैंच के द्वारा वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गंगापुर सिटी….107 .लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 225000 रूपये का विभिन्न पत्रावलियों में अवार्ड पारित किया गया, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 2 गंगापुर सिटी 41 .लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 1259466 रूपये का विभिन्न पत्रावलियों में अवार्ड पारित किया गया तथा प्री-लिटीगेशन प्रकरणों के 69. प्रकरणों का निस्तारण किया तथा कुल राशी 2917827 रूपये का अवार्ड पारित किया गया। । बैंच संख्या दो के द्वारा सिविल न्यायायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, गंगापुर सिटी के 41 .प्रकरणों का निस्तारण करते हुए 333545 रूपये का अवार्ड पारित किया गया, इसी बैंच के द्वारा अतिरिक्त सिविल न्यायधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 1 के 31 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 1152000 रूपये का अवार्ड पारित किया गया, बैंच संख्या 2 के द्वारा ग्राम न्यायालय के 34 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा .बैंच संख्या दो के द्वारा ही हजारों राजस्व प्रकरणों का. निस्तारण किया गया।

Related posts

परशुराम कुण्ड आमंत्रण यात्रा का स्वागत किया

Ravi Sahu

नाकाबंदी के दौरान चौकसी बढ़ाने के लिए पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक

Ravi Sahu

विधिक सहायता एवं सचल लोक अदालत मोबाइल वेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Ravi Sahu

नहीं रुकी मनमानी तो मिलेंगे मुख्यमंत्री से – जायसवाल

Ravi Sahu

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष बने सुखराम

Ravi Sahu

गोवर्धन पदयात्रा रवाना

Ravi Sahu

Leave a Comment