Sudarshan Today
rajasthanमध्य प्रदेश

रेलवे के मुख्य टिकट निरीक्षक रामचरण मीना की उत्कृष्ट सेवाएं अनुकरणीय -रेलवे के टीटीई व रेलकर्मियों की ओर से आयोजित हुआ अभिनंदन समारोह

 

अखिल कुमार गुरदैनिया राजस्थान स्टेट हेड /मदन मोहन गर्ग

गंगापुर सिटी। रेलवे स्टेशन स्थित सीटीआई कार्यालय में बुधवार को टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा मुख्य टिकट निरीक्षक रामचरण मीना को सेवानिवृत्त होने पर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस अवसर पर रेलवेकर्मियों ने कहा कि रामचरण मीना द्वारा रेलवे को दी गई उत्कृष्ट सेवाएं अनुकरणीय हैं। उन्होंने कार्यकुशलता एवं कर्मठता का प्रतिमान स्थापित किया है। अपने सादगीपूर्ण व्यक्तित्व व व्यवहार के कारण वे हमेशा जाने जाते है। वक्ताओं ने कहा कि टिकट चेकिंग स्टाफ विपरीत और दुरूह परिस्थितियों में काम करता है। बताया कि 1987 से रेल की सेवा ईमानदारी पूर्वक पूरा करते हुए बुधवार को रेल से सेवानिवृत्त हो रहे हैं तो यह पल तो बड़ा ही भावुक रहा। इनकी कमी लोगों को ड्यूटी के दौरान खलेगी। महूकलां निवासी मुख्य टिकट निरीक्षक रामचरण मीना ने उनकी विदाई पर स्टॉफ व शुभचिंतकों की ओर से मिले सम्मान पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने 1987 में रेल डयूटी ज्वाइन की और सबसे पहले पोस्टिंग जयपुर के अचनेरा में लगी। मीना को बैंडबाजों के साथ रेलवे स्टेशन से उनके महूकलां घर तक ले जाया गया। इस दौरान काफी संख्या में रेलवे स्टॉफ के अलावा शहर के प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Related posts

भाजयुमो ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

asmitakushwaha

ड्रेनेज़ का पानी बह रहा सड़को पर पानी निकासी ना होने की वजह से रहवासी परेशान

Ravi Sahu

तालाब मे डुबने से दो मासूम छात्रो की दर्दनाक मौत हो गई*

Ravi Sahu

सड़क दुर्घटना होने पर 10 साल की सजा के साथ 7 लाख जुर्माना लगाने का प्रावधान होने पर ड्राइवरो ने की हड़ताल शुरू

Ravi Sahu

पुष्प वर्षा कर किया शोभायात्रा का स्वागत

Ravi Sahu

छात्र क्रांति दल के ज्ञापन के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने किया संशोधित आदेश जारी| अब 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को मिलेगा लैपटॉप योजना का लाभ| यह जीत किसी संगठन की नहीं बल्कि प्रत्येक प्रतिभावान विद्यार्थी की है- कृष्णा पटैल

Ravi Sahu

Leave a Comment