Sudarshan Today
Other

प्राथमिक साख सहकारी समिति के बकाए दार कृषको से प्रबंधकों के द्वारा की जा रही है वसूली

 

सुदर्शन टुडे संवाददाता सारंगपुर अनिल सोनी

सारंगपुर।।जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित पढ़ाना जि,राजगढ़ के द्वारा संबंधित प्राथमिक साख समितियों के माध्यम से उनके कृषक सदस्यों को वितरित केसीसी ऋण एवं विभिन्न योजनाओं में वितरित मध्यकालीन ऋण की वसूली की सतत समीक्षा की जा रही है इस श्रृंखला में बैंक के द्वारा संस्थाओं के प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कर बकायादार कृषको से ऋण की वसूली एवं रासायनिक खाद की सतत समीक्षा की जा रही है इसी के तहत वसूली टीम के द्वारा पड़ाना मगराना आसारेटा पंवार सहित अन्य संस्थाओं में राजगढ़ के बैंक प्रबंधक के निर्देशानुसार सोसाइटी के प्रबंधको के द्वारा बकायादार कृषको से ऋण की वसूली की जा रही है पड़ाना संस्था के प्रबंधक सुरेश सिंह सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि वसूली समीक्षा के दौरान पाया गया कि पड़ाना सहकारी साख संस्था के 700 कृषक सदस्य हे जिनमें कालातीत एवं आकालातीत कृषक सदस्य सम्मिलित है जिनमें अधिकांश कृषको के द्वारा ऋण बकाया है जो कर्ज नहीं चुका रहे हैं तथा इस संस्था की कालातीत मांग के अनुसार आ काला 30 सदस्यों पर करीब 1 करोड़ 70 लाख रुपया बकाया है जिसमें करीब 86 लाख रुपए ऋण की वसूली पूर्व में हो चुकी है तथा मैदानी संस्था के अमले द्वारा करीब 25 लाख रुपए के लक्ष्य पाने के लिए बकायादार कृषको से संपर्क कर एवं मार्गदर्शन देकर इन कृषक से ऋण की वसूली की जाना है अभी वसूली टीम के द्वारा संस्था के प्रबंधक सुपरवाइजर सूरज सिंह सोलंकी सुरेश चंद्र खत्री मुकेश सोलंकी प्रबंधक के द्वारा पड़ाना के बकायादार कृषको से 2 लाख 40 हजार रुपए तथाआसारेटा संस्था 2 लाख 50 हजार रुपए मगराना के बकायादार सेवा सहकारी समिति के कृषको से ऋण के रूप में 1 लाख 50 हजार रुपए की राशि वसूली की गई तथा अन्य बकायदार संस्थाओं के कृषकों से ऋण की वसूली संस्था प्रबंधक सहित स्टाफ अमले के द्वारा सतत की जाएगी।

Related posts

शुजालपुर सिटी थाने पर हुई शांति समिति की बैठक आचार संहिता का उल्घन करने पर हो सकती है कारवाई

Ravi Sahu

परोपकार से बढ़कर कोई धर्म नहीं: डॉ रंजीत

Ravi Sahu

विद्यार्थिर्यों ने सनावद की अवंती टेक्सटाईल मिल का किया औद्यौगिक भ्रमण

Ravi Sahu

खालवा में 28 एवं 29 फरवरी को आयोजित होगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Ravi Sahu

कांग्रेस के समीकरण बदलते ही नगर कांग्रेस अध्यक्ष को बदला

Ravi Sahu

श्रीराम विवाह की कथा सुन भक्त हुए भावविभोर,  विवाह के दृश्य का रसपान करते रहे श्रोता : पं.नवीन बिहारी शास्त्री 

Ravi Sahu

Leave a Comment