Sudarshan Today
Other

खालवा में 28 एवं 29 फरवरी को आयोजित होगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

सुदर्शन टुडे संवाददाता

शंकर सिंह सोलंकी

कलेक्टर श्री सिंह ने शिविर स्थल का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह के मार्गदर्शन व जिला प्रशासन के सहयोग से वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विकासखण्ड खालवा में किया जा रहा है। यह शिविर 28 एवं 29 फरवरी को प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने शनिवार को स्वास्थ्य शिविर के लिए चयनित स्थान शांति नगर ग्राउण्ड आशापुर रोड़, खालवा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर स्थल पर आने वाले मरीजों का उचित इलाज किया जाना सुनिश्चित करें। शिविर में आने वाले मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।    सी.एम.एच.ओ. डॉ. जुगतावत ने स्वास्थ्य शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में मेडिकल कॉलेज इन्दौर के एवं इंदौर निजी चिकित्सालयों के विशेषज्ञों तथा मेडिकल कॉलेज खंडवा व जिला अस्पताल के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा सेवाएं दी जायेगी। जनसमुदाय को स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से दी जायेगी एवं पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जायेगें। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, एस.डी.एम. हरसूद श्री मुकेश काशिव, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अनंत पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओ.पी.जुगतावत सहित विभिन्न जिला अधिकारीगण मौजूद थे।

Related posts

नगर परिषद में अब शिकायत एव सुझाव पेटी लगाने प्रयासरत : सुज्जुसिंह

rameshwarlakshne

तालाब की पाल को तोड़कर खेत बनाने वाले के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज,,,,,,

Ravi Sahu

एस.व्ही.एन.स्कूल केरपानी में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर शिविर में 212 महिलाओं की हुई स्वास्थ जांच

Ravi Sahu

मधुबन अस्पताल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 

Ravi Sahu

लायंस क्लब ने गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर किया भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Ravi Sahu

संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन कर मनाया गया हिंदू नवबर्ष

Ravi Sahu

Leave a Comment