Sudarshan Today
कटनी

लिटिल वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक खेलकूद दिवस समारोह हुआ सम्पन्न

राजेंद्र खरे कटनी

जबलपुर : लिटिल वर्ल्ड स्कूल,‌तिलवारा का वार्षिक खेलकूद समारोह का विद्यालय प्रांगण में भव्य और गरिमामय आयोजन हुआ। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि मेजर जनरल एस.पी.एस. संधू के द्वारा गुब्बारे उड़ाकर किया गया ।इस बार स्पोर्ट्स डे की थीम-“सेव सॉइल सेव एनिमल, सेव प्लेनेट” थी। हाउस कैप्टंस के नेतृत्व में विद्यालय के चारों हाउस रूबी, सफायर, एमरल्ड एवं टोपाज केविद्यार्थियों ने शानदार मार्च पास्ट कर समा बाँध दिया, तो वही स्कूल के बैंड ने सुरमई प्रस्तुतियाँ देकर सुर्खियाँ बटोरी। ट्रैक इवेंट में हर्डल्स, 200 मीटर, 100 मीटर के साथ रिले दौड़ एवं नर्सरी प्राइमरी की रीक्रिएशन दौड़े भी आयोजित की गई। योग प्रदर्शन, एनिमल एक्शन पीटी और वॉरियर्स पीटी विशेष आकर्षण का केंद्र रहे, मिडिल स्कूल विद्यार्थियों के द्वारा एरोबिक्स की प्रस्तुति अत्यंत मनमोहक रही।‌ इस अवसर पर खेल प्रतियोगिता के विजेताओं के साथ जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के विद्यालय का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। सी.बी.एस.ई. के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रधानमंत्री द्वारा पुरस्कृत कक्षा बारहवीं के छात्रअक्षत पांडेय को भी विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया। श्रीमती अर्चना सिद्धू के द्वारा पुरस्कार वितरण का कार्य किया गया ।विद्यालय संरक्षिका श्रीमती अंजलि दुबे के साथ फीनिक्स संचालक द्वय श्रीमती गौरा एवं सुमित कालिया ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर शोभा बढ़ाई एवं प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। विद्यालय की सी.ई.ओ. श्रीमती चित्रांगी अय्यर की उपस्थिति में विद्यालय प्राचार्या श्रीमती परिधि भार्गव के द्वारा विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। प्रधान अध्यापिका श्रीमती सविता अदलखा एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ इस अवसर पर उपस्थित रहा कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय के खेलकूद शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।खेलकूद दिवस के प्रमुख पुरस्कार इस प्रकार रहे-बेस्ट एथलीट सीनियर बॉयज : आदित्यांश सिंह ,बेस्ट एथलीट सीनियर गर्ल्स : श्रेया अवस्थी,बेस्ट एथलीट जूनियर बॉयज भविष्य पटेल,बेस्ट एथलीट जूनियर गर्ल्स : स्तुति गुप्ता,ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी टोपाज़ हाउस,मार्चपास्ट ट्रॉफी : टोपाज़ हाउस ।

Related posts

कटनी जिला प्रेक्षक शैलेंद्र खरे पहुंचे ढीमरखेड़ा

asmitakushwaha

8 वर्ष में 100 प्रतिशत घरों में पहुंची बिजली, दुर्गम स्थल भी जगमगाए

asmitakushwaha

विशाल देवी जागरण में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब

Ravi Sahu

सिहोरा की गौरी ने हैमर थ्रो प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

Ravi Sahu

शरद पूर्णिमा को माता महाकाली सिद्ध चौक समिति द्वारा हुआ भंडारा माँ वीरासन की महाकाली की प्रतिमा और ज्वारे विसर्जन में भक्तों का तांता

Ravi Sahu

नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्राम झिन्ना पिपरिया में किया गया रैली का आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment