Sudarshan Today
कटनी

शरद पूर्णिमा को माता महाकाली सिद्ध चौक समिति द्वारा हुआ भंडारा माँ वीरासन की महाकाली की प्रतिमा और ज्वारे विसर्जन में भक्तों का तांता

राजेंद्र खरे कटनी

सिलौंडी – रविवार को शरद पूर्णिमा के दिन सार्वजनिक माता महाकाली सिद्ध चौक द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्त गण पहुंच कर माता का प्रसाद ग्रहण किया। इससे पहले विगत दिवस माँ वीरासन देवी में विराजमान माँ महाकाली की प्रतिमा और ज्वारे का विसर्जन पूरे विधि विधान पूजा पाठ विधिवत परम्परा के अनुसार हुआ। पंडा

कांटो के झूले में झूले, वाना छेद अनेक महिलाओं और पुरुषों को भाव आये । पूरा परिसर माँ वीरासन के जयकारो से गूँजा उठा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी माँ वीरासन के ज्वारे देखने पूरा क्षेत्र उमड़ा था। माँ वीरासन परिसर में प्रशासन की ओर से नायाब तहसीलदार रैना तामिया ,पटवारी अशोक सिंह बागरी ,सुरक्षा व्यवस्था में ढीमरखेड़ा टी आई अरविंद जैन के निर्देशन में चौकी प्रभारी हरभजन सिंह पूरे स्टाफ के साथ उपस्थित रहे है । कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ सुशील राय ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश राय, भाजयुमो जिला सह मीडिया प्रभारी अमित राय, पंडित पंकज दुबे, अंकित झारिया, सनत राय, सौरभ राय, किशन राय, जागरूकता समिति अध्यक्ष धीरज जैन, आनंद साहू, नितिन राय ,भवानी शर्मा, बालमुकुंद चौबे, दुर्गा श्रीवास, ओमकार दुबे, मनी राय, बलराम बागरी, सतलेश बागरी, सुदामा राय सहित हजारों भक्तों की उपस्थिति रही है। इसी प्रकार सिलौंडी में बड़े धूमधाम से सभी प्रतिमाओं का भव्य चल समारोह निकला जिसमें ग्राम के लोगों समितियों ने उत्साह पूर्वक माँ की प्रतिमाओं का विसर्जन किया। सबसे पहले दिन में श्री बाला जी मंदिर में विराजमान मां कामाख्या देवी की प्रतिमा का विसर्जन हुआ। व देर शाम रात्रि में सभी प्रतिमाओं का चल समारोह जिसमें बाजार चौराहा की माँ महाकाली,सिद्ध चौक की महाकाली ,गुरु मोहल्ले की महाकली ,पचगड्डा की दुर्गा प्रतिमा ,झंडा चौक ,कटीखेतमाता ,बस स्टैंड ,जंगल चौकी ,काछियाना मोहल्ले ,तीन पत्ती ,चाँदनी चौक के शिव जी ,श्री राम मंदिर की दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन देर रात में हुआ ।

Related posts

बड़वारा पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर 1,50,000 का माल किया बरामद

asmitakushwaha

बरही में 35 से 40 हजार आदिवासियों बंधुओं की उपस्थिति में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह संपन्न।

Ravi Sahu

कटनी की सुम्बुल एशिया के लोकप्रिय सितारों में शामिल

Ravi Sahu

प्रोत्साहन राशि मे कटौती व शोषण के खिलाफ आशा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

नम्र फाइनेंस मार्कसीट रखकर नहीं करती वापस, कर रही युवाओं की ज़िंदगी बर्बाद, जान गवाने की युवा कर रहे कोशिश

Ravi Sahu

सिलोंड़ी ने 31 रन से जीता विधायक कप, बड़वारा विधायक बसंत सिंह ने विजेता उपविजेता टीम को किया सम्मानित

Ravi Sahu

Leave a Comment