Sudarshan Today
कटनी

बड़वारा पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर 1,50,000 का माल किया बरामद

राजेंद्र खरे कटनी 

थाना प्रभारी बड़वारा अंकित मिश्रा से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रार्थी गुलजारीलाल महोबिया प्राचार्य हाई स्कूल बिजौरी द्वारा दिनांक 20.07.2022 को थाना बड़वारा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई की दिनांक 19.,07.2022 की दरमियानी रात हाई स्कूल बिजौरी से प्राचार्य कक्ष का ताला तोड़कर कमरे में रखी एल. सी. ड़ी. टी व्ही. व स्कूली पुस्तकें कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 374 /22 धारा 457, 380 भारतीय दंड विधान अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील जैन के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया एवं डीएसपी मुख्यालय शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में चोरी में लिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए कार्यावाही करते हुए अज्ञात की पतासाजी की जा रही थी उसी दौरान दिनांक 23.07.2022 को विवेचना के दौरान विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की बिलायत कला से स्टेशन रोड पर महुआ के पेड़ के पास एक व्यक्ति टी. व्ही. बेचने की फिराक में है उक्त सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ दबिश दी गई तो बताए गए स्थान पर एक व्यक्ति खड़ा मिला जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया गिरते हमराह स्टाफ के साथ घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम रवि सिंह पिता बलवीर सिंह गोंड़ उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम भरतपुर थाना ढीमरखेड़ा जिला कटनी का होना बताया पूछताछ करने पर उसने बिजोरी हाई स्कूल से एक एल. सी. ड़ी. टी. व्ही. तथा 5 पुस्तकें चोरी कर जंगल में छिपाकर रखना बताया जो उसकी निशानदेही पर बरामद किया गया इसके अतिरिक्त अपराधी के पास से अन्य दो अपराधों में भी दो चोरी के सबमर्सिबल मोटर पंप बरामद किए गए आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया

इनकी रही विशेष भूमिका

चोरी की वारदात में शामिल उक्त शातिर चोर को पकड़ने में थाना प्रभारी बड़वारा उप निरीक्षक अंकित मिश्रा, उप निरीक्षक के. के. सिंह, सहायक उप निरीक्षक राजेश बागरी, काशीराम मरावी प्रधान आरक्षक रघुवीर सिंह आरक्षक संतोष यादव, अभय यादव, आशीष तिवारी, राजकुमार,नंदकिशोर पटैल,वकील यादव की विशेष भूमिका रही

Related posts

पंचायत चुनावों में सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने थाना प्रभारी का ग्रामों में भ्रमण

asmitakushwaha

कटनी जिले की जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत परसेल में संपन्न हुए

Ravi Sahu

जहरीली/अवैध शराब के विरुद्ध कटनी आबकारी की कार्यावाही 

asmitakushwaha

राहुल पांडेय बने सर्वजन न्याय मंच के अध्यक्ष

Ravi Sahu

राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शहडोल जा रही बस अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटी,एक मृत 39 घायल

Ravi Sahu

कटनी की सुम्बुल एशिया के लोकप्रिय सितारों में शामिल

Ravi Sahu

Leave a Comment