Sudarshan Today
कटनी

विशाल देवी जागरण में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब

सुप्रसिद्ध देवी भजन गायिका बाली ठाकरे एवं रिजा खान ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति

 

राजेंद्र खरे कटनी 

 

सिलौंडी- जंगलों के बीचों बीच स्थित प्रसिद्ध देवी दरबार मां वीरासन देवी में विशाल भंडारा में क्षेत्र के हजारों भक्तों ने प्रसाद प्राप्त कर पुण्य लाभ अर्जित किया। एवं विगत रात्रि में मां वीरासन देवी प्रांगण हुए देवी जागरण में देवी भजन गायका बाली ठाकरे औऱ रिजा खान ने एक से एक बढ़कर देवी भजनों से उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया। माई सबसे बड़ी है तू, ओ भईया जी जरा ताली बजा देना जैसे आदि देवी गीतों की प्रस्तुति पर उपस्थित भक्त गण ताली बजाते हुए झूम उठे जो सिलसिला पूरी रात्रि चला एक से बढ़कर एक प्रस्तुति में उपस्थित जन समूह ने माता के भजनों में जमकर नाचते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। देवी जागरण का कार्यक्रम 10 बजे से शुरु होकर रात 3 बजे तक चला है । कार्यक्रम में प्रशासन से नायाब तहसीलदार रैना तमिया सुरक्षा व्यवस्था में एस डी ओ पी मोनिका तिवारी , ढीमरखेड़ा टी आई अरविंद जैन, मानसिंह, चौकी प्रभारी हरभजन सिंह के साथ स्टाफ की उपस्थिति रही है। देवी जागरण कार्यकम की शुरूआत प्रताप भान राय विमला राय सतेंद्र राय, जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने दीप प्रवजलित कर की है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने प्रसिद्ध कलाकार के माध्यम से देवी जागरण का सफल आयोजन किया है। देवी जागरण में कई हजार भक्त पूरी रात उपस्थित रह गायिकाओं द्वारा दी जा रही प्रस्तुति में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश राय, भाजयुमो जिला सह मीडिया प्रभारी अमित राय, ढीमरखेड़ा मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रताप सिंह, दीवेंद्र राय, बसंत चौरासिया, प्रिया सिंह, किसन राय, जितेंद्र राय, संदीप सोनी, जयपाल सिंह, सोमनाथ पटेल, जागरूकता समिति अध्यक्ष धीरज जैन, मुकेश राय, दिवेंद्र दुबे, जय तिवारी आदि सहित लगभग पंद्रह हजार की संख्या में भक्तों की उपस्थिति रही है ।

Related posts

हरा भरा मध्यप्रदेश अभियान के तहत दुर्गा सप्तमी गांधी जयंती लाल बहादुर शास्त्री जयंती के उपलक्ष में हुआ पौधारोपण

Ravi Sahu

जहरीली/अवैध शराब के विरुद्ध कटनी आबकारी की कार्यावाही 

asmitakushwaha

प्रेक्षक श्री खरे ने ढीमरखेड़ा में मतदान सामग्री वितरण एव्र प्राप्ति केन्द्र का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

मनोज यादव बने अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जबलपुर के शहर अध्यक्ष

Ravi Sahu

ज़िले में यूरिया की आई एक साथ दो रैक उर्वरक की हुई पर्याप्त उपलब्धता किसानों को मांग के अनुसार दी जाएगी खाद

Ravi Sahu

गणेश प्रतिमा स्थापना व विसर्जन हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित

asmitakushwaha

Leave a Comment