Sudarshan Today
कटनीमध्य प्रदेश

“श्री महाकाल लोक “लोकार्पण कार्यक्रम हेतु आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कराने जिला पंचायत सीईओ ने दिए निर्देश

 

 

राजेंद्र खरे कटनी

 

कटनी (10 अक्टूबर)- “श्री महाकाल लोक*, लोकार्पण कार्यक्रम का भव्य एवं दिव्य आयोजन मंगलवार 11 अक्टूबर को सायंकाल 5 बजे उज्जैन में आयोजित है। वैभवशाली “श्री महाकाल लोक” का लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जाना है। इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार ग्रामों में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाना है। अद्वितीय,अदभुत और विशाल कार्यक्रम में नागरिकों को जोड़ने और साक्षी बनाने हेतु कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ग्राम पंचायतों में किया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे ने लोकार्पण कार्यक्रम के पूर्व ग्राम पंचायतों में आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कराने हेतु जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए हैं। कार्यक्रम के सुचारू क्रियान्वयन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है। सीईओ श्री गोमे ने प्रत्येक घरों में पीले चावल से आमंत्रित करने, मंदिर परिसर के चारों ओर पर्याप्त साफ-सफाई, जनभागीदारी से प्रकाश की समुचित व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति बंद होने की दशा में उसे दुरुस्त कराने, मंदिर में शाम 5- 6 बजे विशेष पूजा,अर्चना,कीर्तन कराए जाने एवं टीवी के माध्यम से सीधे प्रसारण को नागरिकों को दिखाए एवं सुनाए जाने, जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रभात फेरी का आयोजन, कार्यक्रम में समस्त क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने, महाकाल लोक के लोकार्पण पर प्रत्येक घरों में एक दीपक आवश्यक रूप से प्रज्वलित करने हेतु ग्रामीणों को प्रेरित करने, मंदिर परिसर में महाकाल लोक लोकार्पण संबंधी नियत बैनर पोस्टर को लगवाए जाने के निर्देश ग्राम पंचायतों को दिए हैं। जिला पंचायत सीईओ श्री गोमे द्वारा कार्यक्रम के व्यापक प्रचार- प्रसार और जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीण जनों की भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु ग्राम पंचायतों में मुनादी कराने हेतु भी निर्देशित किया गया है। कार्यक्रम की व्यवस्था और कार्यवाही के गुणवत्ता युक्त फोटोग्राफ्स एवं एक से दो मिनट तक का वीडियो अनिवार्य रूप से तैयार कराए जाने हेतु भी सर्व संबंधितों को कहा गया है।

Related posts

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कटनी जिले में रोपे गए 2000 वृक्ष

asmitakushwaha

भारत जोड़ो यात्रा का एक साल पूरा होने पर कांग्रेस मनाएंगी जश्न पैदल यात्रा और सभा होगी

Ravi Sahu

*मंदिर निर्माण की आधारशिलान्यास में पधारे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान*

Ravi Sahu

जन अभियान परिषद की बैठक 

Ravi Sahu

सुर्य उपासना का छठ पर्व धूमधाम से बमबम तालाब में मनाया गया डूबते हुए सूर्य को हजारों श्रद्धालु ने दिया

Ravi Sahu

नानाखेड़ी वृध्दाश्रम में बुजुर्ग महिलाओं से मारपीट

Ravi Sahu

Leave a Comment