Sudarshan Today
मध्य प्रदेशशाजापुर

सुबह सर्दी, दोपहर में गर्मी, रात में बरस रहे बादल – सर्द होने लगा मौसम, आसमान पर छाने लगी धुंध

 

 

 

 

फोटो – 11 एसजेआर- 01 (केप्शन – सुबह-सुबह छाने लगा घना कोहरा।)

शाजापुर। शहर का मौसम बार-बार बदल रहा है। कभी शहर में बारिश हो रही है तो कभी मौसम सर्द हो रहा है। दोपहर में गर्मी से लोगों के पसीने छूट रहे हैं। बदलते मौसम के कारण लोगो के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है।

मंगलवार को भी मौसम का यही हाल रहा। जहां सोमवार रात को सााफ आसमान पर अचानक बादल छा गए जो रात करीब 11.30 बजे बरस पड़े जिससे दिनभर गर्मी से परेशान हो रहे शहरवासियों ने राहत की सांस ली। सुबह जब लोगों की नींद खुली तो उनके सामने घना कोहरा छाया हुआ था जो सुबह 7 बजे तक जमा रहा। इसके बाद जब सूर्योदय हुआ तो तेज किरणों से लोगों के पसीने छूटने लगे। मौसम विभाग की माने तो अभी बारिश का मौसम जारी रहेगा और शाम को मौसम सर्द होगा। वहीं दिन में धूप निकलने से लोगों को गर्मी का भी सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि अभी तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 32 तथा न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया।

सर्दी का होने लगा एहसास, देर रात सर्द हो रहा मौसम

केवल गर्मी और बरसात ही नहीं बल्कि अब लोगों को सर्द मौसम का भी एहसास होने लगा है और रात का तापमान लगातार कम होता जा रहा है। तो सुबह-सुबह भी लोगों को सर्दी से ठिठुरन महसूस होने लगी है। मौसम विभाग की माने तो आगामी एक सप्ताह में मौसम पूरी तरह सर्द होने लगेगा। फिलहाल शाम-शाम को कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक 15-16 से मानसून विदा होने लगेगा। इसके बाद बारिश की कोई संभावना नहीं है।

0000000000000

दूसरे दिन भी चली बिजली कंपनी की कार्यवाही, काटे 35 कनेक्शन

– शाजापुर शहर से वसूलना है 5 करोड़ की राशि

फोटो – 11 एसजेआर- 02 (केप्शन – कनेक्शन विच्छेद करते बिजली कंपनी कर्मचारी।)

शाजापुर। बिजली कंपनी द्वारा वसूली अभियान सख्ती से चलाया जा रहा है। इसके लिए बकायादारों के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है। सोमवार से शुरू हुई कार्यवाही मंगलवार को भी जारी रही और दूसरे दिन भी कंपनी द्वारा सख्ती बरती गई और 35 बकायादारों के कनेक्शन काटे गए।

बता दें कि बिजली कंपनी द्वारा शहर से करीब 5 करोड़ रू. की वसूली की जाना है लेकिन कई बकायादार ऐसे हैं जो बिल जमा नहीं कर रहे है। ऐसे में अधिकारियों पर भी वसूली का दबाव है, जिसे उन्हें समय सीमा में पूरा करना है। जिसके चलते अधिकारियों द्वारा सख्ती बरती जा रही है। इसके लिए सोमवार से शुरू किए गए अभियान के पहले दिन कंपनी ने 40 से अधिक बकायादारों के कनेक्शन काट दिए थे तो दूसरे दिन भी कंपनी द्वारा नई सड़क, लक्ष्मीनगर, महूपुरा, इंदिरा नगर और चौक बाजार में कार्यवाही करते हुए 35 बकायादारों के कनेक्शन काटे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

बैंक खाते भी होंगे सीज

शहर में ऐसे भी बकायादार हैं जिन्होंने लंबे समय से बिजली के बिलों का भुगतान नहीं किया है। अब ऐसे लोगांे की कंपनी द्वारा सूची तैयार की जा रही है, जिनके बैंक खाते सीज करने के लिए बैंक अधिकारियों को भी पत्र लिखकर ऐसे लोगों के बैंक खाते सीज करने को कहा गया है। इसके अलावा उनकी संपत्ति भी कुर्क की जाएगी।

0000000000

नशा नाश का कारण बनता है: एसपी

– नवीन कॉलेज में हुआ सेमिनार का आयोजन

फोटो – 11 एसजेआर- 03 (केप्शन – कार्यक्रम को संबोधित करते एसपी श्री डाबर।)

फोटो – 11 एसजेआर- 04 (केप्शन – शपथ ग्रहण करते प्राध्यापक, प्राचार्य व विद्यार्थी।)

शाजापुर। पूरे प्रदेश में इन दिनों पुलिस विभाग नशे के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कार्यवाही के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को नवीन कॉलेज में सेमिनार का आयोजन किया गया।

यहां पहुंचे एसपी जगदीश डाबर ने युवाओं को कहा कि आप लोग नशे से दूर रहे, क्योंकि यही नाश का कारण बनता है। इससे आपको लाभ तो कुछ नहीं होगा, लेकिन नुकसान की कोई सीमा नहीं है। इसलिए इससे जितनी जल्दी हो सके दूरी बनाएं और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरआई विक्रमसिंह भदौरिया ने युवाओं सहित प्राध्यापकों को योग के माध्यम से नशे की लत से छुटकारा पाने के बारे में बताया और इसके लिए की जाने वाली योग विधाओं के बारे में भी बताया। एएसपी टीएस बघेल के मार्गदर्शन में आयोेजित सेमिनार में उप पुलिस अधीद्यक्षक केके शर्मा, सुबेदार सीमा मौर्य, दीपिका डाबर, सोनू वर्मा, प्राचार्य डा. एसके तिवारी, डॉ. वीपी मीणा सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।

नशे के विरूद्ध चलाया अभियान

एएसपी श्री बघेल के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट में 2 प्रकरण, आबकारी एक्ट में 57 प्रकरण, अवैध मादक पदार्थों का नशा कराने वाले 74 स्थानों एवं अवैध शराब पीने या पिलाने वाले 155 स्थानों की जांच की गई। इसके अलावा 24 स्थानों पर नशे से मुक्ति दिलाने हेतु जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

000000000000

शहर में बनी शिव दीवाली, शहरवासियों ने की दीप सज्जा

– उज्जेन में महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह की शहर में भी मनी खुशियां, मंदिरों में हुए आयोजन

फोटो – 11 एसजेआर- 05 (केप्शन – लोकार्पण समारोह का सीधा प्रसारण देखने लगी शहरवासियों की भीड़।)

फोटो – 11 एसजेआर- 06 (केप्शन – मंदिरों में आतिशबाजी कर मनाई गई खुशियां।)

फोटो – 11 एसजेआर- 07 (केप्शन – मंदिर में बनाई गई आकर्षक रंगोली।)

शाजापुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने उज्जैन में बने महाकाल लोक का लोकार्पण कर देशवासियों को अनुपम सौगात दी। जिसकी खुशियां और उल्लास शहर में भी देखने को मिला और शहरवासी भी इस आयोजन में शामिल हुए। जिन्होंने मंगलवार को महाकाल लोक के लोकार्पण पर अपने घरों पर दीप प्रज्ज्वलित कर शिव दीवाली मनाई।

शाम को प्रधानमंत्री श्री मोदी उज्जैन पहुंचे और देशवासियों को संबोधित कर महाकाल लोक का लोकार्पण किया, जिसका सीधा प्रसारण भी जिले के 22 मंदिरो में दिखाया गया तो शहर में भी मां राजराजेश्वरी मंदिर परिसर, ओंकारेश्वर मंदिर और चामंुडा टेकरी पर भी एलईडी की व्यवस्था कर लोगों को इस अनुपम आयोजन में शामिल होने का सौभाग्य दिया और शहरवासियों ने इसमें शामिल होकर महाकाल के दरबार और महाकाल लोक के भी दर्शन किए।

बाबा महाकाल के जयकारे के साथ उज्जैन रवाना हुए शहरवासी

शहर से भी बड़ी संख्या में लोग महाकाल की नगरी पहुंचे, जिनके लिए प्रशासन द्वारा बसों की व्यवस्था की गई थी और सभी यहां से बाबा महाकाल के जयकारे लगाते हुए रवाना हुए और इस अनूठे आयोजन के साक्षी बने। वहीं जिले में भी विभिन्न नगरीय निकायों द्वारा भी अलग-अलग वार्डों में एलईडी लगाकर लोगों को महाकाल लोक के दर्शन करवाए गए।

मंदिरों में हुए आयोजन

महाकाल लोक के लोर्कापण समारोह को लेकर शहर के मंदिरों में भी आतिशबाजी कर आयोजन की सफलता की कामना की गई। शहर के बालवीर हनुमान मंदिर पर नपा उपाध्यक्ष पं. संतोष जोशी, कलेक्टर दिनेश जैन, पूर्व नपाध्यक्ष प्रदीप चंद्रवंशी सहित गणमान्य  नागरिकों की उपस्थिति में सुंदरकांड का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में आतिशबाजी भी की गई।

0000000000

तपस्वियों की अनुमोदना से भी बढ़ता है पुण्य – प्रवृद्धि  श्रीजी

– अष्टानिह्का महोत्सव के समापन पर निकली विशाल रथयात्रा

फोटो – 11 एसजेआर- 08 (केप्शन – रथयात्रा में गरबा करती शामिल हुई महिलाएं।)

फोटो – 11 एसजेआर- 09 (केप्शन – प्रवचन देती साध्वी जी।)

शाजापुर। तपाराधना शरीर के साथ आत्मा को भी पवित्र कर देती है यह वो सरल मार्ग है जिसका अनुसरण करके प्राणी मोक्ष पथगामी बनता है। जितना पुण्य तपस्वियों को तपाराधना करने पर मिलता है उतना ही पुण्य का बंध तपस्वियों की अनुमोदना करने से भी होता है।

यह बात शुद्धि प्रसन्ना श्रीजी म.सा.की सुशिष्या प्रवृद्धि श्रीजी म.सा.ने मंगलवार को ओसवालसेरी स्थित जैन उपाश्रय में आयोजित विशाल धर्मसभा एवं तपस्वी बहुमान कार्यक्रम में आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहे। इस अवसर पर समृद्धि श्रीजी म.सा.भी विराजित रहे। धर्मसभा के पूर्व विशाल रथयात्रा निकाली गई जो नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों आजाद चौक, सोमवारिया बाजार, नागनागिनी रोड़, टॉकीज चौराहा, नई सड़क होते हुए पुनरू आजाद चौक से चौबीस जिनालय धाम पहुंचकर धर्मसभा के रूप में परिवर्तित हुई। रथयात्रा में बग्घी के लाभार्थी परिवार की श्रीमती पवनबाई मेहता द्वारा बग्घी में बैठकर प्रभु प्रतिमा को अपने हाथों में विराजित कर नगर भ्रमण करवाया गया वहीं इस दौरान समाज की महिलाएं व युवतियां गरबे करते हुए रथयात्रा में शामिल हुई। जैन उपाश्रय पहुंचने पर साध्वीगणों के प्रवचन के साथ नवपद ओलीजी की तपाराधना करने वाले तपस्वियों का बहुमान आदेश्वर मूर्ति पूजक संघ, चातुर्मास समिति व जैन युवक महासंघ द्वारा किया गया। इसके साथ ही आयोजन में विभिन्न स्थानों के जैन श्रीसंघों से आए समाजजनों का बहुमान समाज के ट्रस्टीगणों नरेन्द्र कोठारी, ज्ञानचंद भंसाली, सुरेश जैन, सुनील नाहर, प्रकाशचंद जैन, शैलेन्द्र जैन, जितेन्द्र जैन, राजू तातेड़, प्रतीक जैन, पारस जैन तथा चातुर्मास समिति के महेश जैन व मनीष जैन द्वारा किया गया। आभार समाज के मीडिया प्रभारी मंगल नाहर ने माना।

000000000000श्री गणेशाय नमः
सुबह सर्दी, दोपहर में गर्मी, रात में बरस रहे बादल
– सर्द होने लगा मौसम, आसमान पर छाने लगी धुंध
फोटो – 11 एसजेआर- 01 (केप्शन – सुबह-सुबह छाने लगा घना कोहरा।)
शाजापुर। शहर का मौसम बार-बार बदल रहा है। कभी शहर में बारिश हो रही है तो कभी मौसम सर्द हो रहा है। दोपहर में गर्मी से लोगों के पसीने छूट रहे हैं। बदलते मौसम के कारण लोगो के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है।
मंगलवार को भी मौसम का यही हाल रहा। जहां सोमवार रात को सााफ आसमान पर अचानक बादल छा गए जो रात करीब 11.30 बजे बरस पड़े जिससे दिनभर गर्मी से परेशान हो रहे शहरवासियों ने राहत की सांस ली। सुबह जब लोगों की नींद खुली तो उनके सामने घना कोहरा छाया हुआ था जो सुबह 7 बजे तक जमा रहा। इसके बाद जब सूर्योदय हुआ तो तेज किरणों से लोगों के पसीने छूटने लगे। मौसम विभाग की माने तो अभी बारिश का मौसम जारी रहेगा और शाम को मौसम सर्द होगा। वहीं दिन में धूप निकलने से लोगों को गर्मी का भी सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि अभी तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 32 तथा न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया।
सर्दी का होने लगा एहसास, देर रात सर्द हो रहा मौसम
केवल गर्मी और बरसात ही नहीं बल्कि अब लोगों को सर्द मौसम का भी एहसास होने लगा है और रात का तापमान लगातार कम होता जा रहा है। तो सुबह-सुबह भी लोगों को सर्दी से ठिठुरन महसूस होने लगी है। मौसम विभाग की माने तो आगामी एक सप्ताह में मौसम पूरी तरह सर्द होने लगेगा। फिलहाल शाम-शाम को कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक 15-16 से मानसून विदा होने लगेगा। इसके बाद बारिश की कोई संभावना नहीं है।
0000000000000
दूसरे दिन भी चली बिजली कंपनी की कार्यवाही, काटे 35 कनेक्शन
– शाजापुर शहर से वसूलना है 5 करोड़ की राशि
फोटो – 11 एसजेआर- 02 (केप्शन – कनेक्शन विच्छेद करते बिजली कंपनी कर्मचारी।)
शाजापुर। बिजली कंपनी द्वारा वसूली अभियान सख्ती से चलाया जा रहा है। इसके लिए बकायादारों के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है। सोमवार से शुरू हुई कार्यवाही मंगलवार को भी जारी रही और दूसरे दिन भी कंपनी द्वारा सख्ती बरती गई और 35 बकायादारों के कनेक्शन काटे गए।
बता दें कि बिजली कंपनी द्वारा शहर से करीब 5 करोड़ रू. की वसूली की जाना है लेकिन कई बकायादार ऐसे हैं जो बिल जमा नहीं कर रहे है। ऐसे में अधिकारियों पर भी वसूली का दबाव है, जिसे उन्हें समय सीमा में पूरा करना है। जिसके चलते अधिकारियों द्वारा सख्ती बरती जा रही है। इसके लिए सोमवार से शुरू किए गए अभियान के पहले दिन कंपनी ने 40 से अधिक बकायादारों के कनेक्शन काट दिए थे तो दूसरे दिन भी कंपनी द्वारा नई सड़क, लक्ष्मीनगर, महूपुरा, इंदिरा नगर और चौक बाजार में कार्यवाही करते हुए 35 बकायादारों के कनेक्शन काटे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
बैंक खाते भी होंगे सीज
शहर में ऐसे भी बकायादार हैं जिन्होंने लंबे समय से बिजली के बिलों का भुगतान नहीं किया है। अब ऐसे लोगांे की कंपनी द्वारा सूची तैयार की जा रही है, जिनके बैंक खाते सीज करने के लिए बैंक अधिकारियों को भी पत्र लिखकर ऐसे लोगों के बैंक खाते सीज करने को कहा गया है। इसके अलावा उनकी संपत्ति भी कुर्क की जाएगी।
0000000000
नशा नाश का कारण बनता है: एसपी
– नवीन कॉलेज में हुआ सेमिनार का आयोजन
फोटो – 11 एसजेआर- 03 (केप्शन – कार्यक्रम को संबोधित करते एसपी श्री डाबर।)
फोटो – 11 एसजेआर- 04 (केप्शन – शपथ ग्रहण करते प्राध्यापक, प्राचार्य व विद्यार्थी।)
शाजापुर। पूरे प्रदेश में इन दिनों पुलिस विभाग नशे के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कार्यवाही के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को नवीन कॉलेज में सेमिनार का आयोजन किया गया।
यहां पहुंचे एसपी जगदीश डाबर ने युवाओं को कहा कि आप लोग नशे से दूर रहे, क्योंकि यही नाश का कारण बनता है। इससे आपको लाभ तो कुछ नहीं होगा, लेकिन नुकसान की कोई सीमा नहीं है। इसलिए इससे जितनी जल्दी हो सके दूरी बनाएं और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरआई विक्रमसिंह भदौरिया ने युवाओं सहित प्राध्यापकों को योग के माध्यम से नशे की लत से छुटकारा पाने के बारे में बताया और इसके लिए की जाने वाली योग विधाओं के बारे में भी बताया। एएसपी टीएस बघेल के मार्गदर्शन में आयोेजित सेमिनार में उप पुलिस अधीद्यक्षक केके शर्मा, सुबेदार सीमा मौर्य, दीपिका डाबर, सोनू वर्मा, प्राचार्य डा. एसके तिवारी, डॉ. वीपी मीणा सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।
नशे के विरूद्ध चलाया अभियान
एएसपी श्री बघेल के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट में 2 प्रकरण, आबकारी एक्ट में 57 प्रकरण, अवैध मादक पदार्थों का नशा कराने वाले 74 स्थानों एवं अवैध शराब पीने या पिलाने वाले 155 स्थानों की जांच की गई। इसके अलावा 24 स्थानों पर नशे से मुक्ति दिलाने हेतु जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
000000000000
शहर में बनी शिव दीवाली, शहरवासियों ने की दीप सज्जा
– उज्जेन में महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह की शहर में भी मनी खुशियां, मंदिरों में हुए आयोजन
फोटो – 11 एसजेआर- 05 (केप्शन – लोकार्पण समारोह का सीधा प्रसारण देखने लगी शहरवासियों की भीड़।)
फोटो – 11 एसजेआर- 06 (केप्शन – मंदिरों में आतिशबाजी कर मनाई गई खुशियां।)
फोटो – 11 एसजेआर- 07 (केप्शन – मंदिर में बनाई गई आकर्षक रंगोली।)
शाजापुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने उज्जैन में बने महाकाल लोक का लोकार्पण कर देशवासियों को अनुपम सौगात दी। जिसकी खुशियां और उल्लास शहर में भी देखने को मिला और शहरवासी भी इस आयोजन में शामिल हुए। जिन्होंने मंगलवार को महाकाल लोक के लोकार्पण पर अपने घरों पर दीप प्रज्ज्वलित कर शिव दीवाली मनाई।
शाम को प्रधानमंत्री श्री मोदी उज्जैन पहुंचे और देशवासियों को संबोधित कर महाकाल लोक का लोकार्पण किया, जिसका सीधा प्रसारण भी जिले के 22 मंदिरो में दिखाया गया तो शहर में भी मां राजराजेश्वरी मंदिर परिसर, ओंकारेश्वर मंदिर और चामंुडा टेकरी पर भी एलईडी की व्यवस्था कर लोगों को इस अनुपम आयोजन में शामिल होने का सौभाग्य दिया और शहरवासियों ने इसमें शामिल होकर महाकाल के दरबार और महाकाल लोक के भी दर्शन किए।
बाबा महाकाल के जयकारे के साथ उज्जैन रवाना हुए शहरवासी
शहर से भी बड़ी संख्या में लोग महाकाल की नगरी पहुंचे, जिनके लिए प्रशासन द्वारा बसों की व्यवस्था की गई थी और सभी यहां से बाबा महाकाल के जयकारे लगाते हुए रवाना हुए और इस अनूठे आयोजन के साक्षी बने। वहीं जिले में भी विभिन्न नगरीय निकायों द्वारा भी अलग-अलग वार्डों में एलईडी लगाकर लोगों को महाकाल लोक के दर्शन करवाए गए।
मंदिरों में हुए आयोजन
महाकाल लोक के लोर्कापण समारोह को लेकर शहर के मंदिरों में भी आतिशबाजी कर आयोजन की सफलता की कामना की गई। शहर के बालवीर हनुमान मंदिर पर नपा उपाध्यक्ष पं. संतोष जोशी, कलेक्टर दिनेश जैन, पूर्व नपाध्यक्ष प्रदीप चंद्रवंशी सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सुंदरकांड का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में आतिशबाजी भी की गई।
0000000000
तपस्वियों की अनुमोदना से भी बढ़ता है पुण्य – प्रवृद्धि श्रीजी
– अष्टानिह्का महोत्सव के समापन पर निकली विशाल रथयात्रा
फोटो – 11 एसजेआर- 08 (केप्शन – रथयात्रा में गरबा करती शामिल हुई महिलाएं।)
फोटो – 11 एसजेआर- 09 (केप्शन – प्रवचन देती साध्वी जी।)
शाजापुर। तपाराधना शरीर के साथ आत्मा को भी पवित्र कर देती है यह वो सरल मार्ग है जिसका अनुसरण करके प्राणी मोक्ष पथगामी बनता है। जितना पुण्य तपस्वियों को तपाराधना करने पर मिलता है उतना ही पुण्य का बंध तपस्वियों की अनुमोदना करने से भी होता है।
यह बात शुद्धि प्रसन्ना श्रीजी म.सा.की सुशिष्या प्रवृद्धि श्रीजी म.सा.ने मंगलवार को ओसवालसेरी स्थित जैन उपाश्रय में आयोजित विशाल धर्मसभा एवं तपस्वी बहुमान कार्यक्रम में आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहे। इस अवसर पर समृद्धि श्रीजी म.सा.भी विराजित रहे। धर्मसभा के पूर्व विशाल रथयात्रा निकाली गई जो नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों आजाद चौक, सोमवारिया बाजार, नागनागिनी रोड़, टॉकीज चौराहा, नई सड़क होते हुए पुनरू आजाद चौक से चौबीस जिनालय धाम पहुंचकर धर्मसभा के रूप में परिवर्तित हुई। रथयात्रा में बग्घी के लाभार्थी परिवार की श्रीमती पवनबाई मेहता द्वारा बग्घी में बैठकर प्रभु प्रतिमा को अपने हाथों में विराजित कर नगर भ्रमण करवाया गया वहीं इस दौरान समाज की महिलाएं व युवतियां गरबे करते हुए रथयात्रा में शामिल हुई। जैन उपाश्रय पहुंचने पर साध्वीगणों के प्रवचन के साथ नवपद ओलीजी की तपाराधना करने वाले तपस्वियों का बहुमान आदेश्वर मूर्ति पूजक संघ, चातुर्मास समिति व जैन युवक महासंघ द्वारा किया गया। इसके साथ ही आयोजन में विभिन्न स्थानों के जैन श्रीसंघों से आए समाजजनों का बहुमान समाज के ट्रस्टीगणों नरेन्द्र कोठारी, ज्ञानचंद भंसाली, सुरेश जैन, सुनील नाहर, प्रकाशचंद जैन, शैलेन्द्र जैन, जितेन्द्र जैन, राजू तातेड़, प्रतीक जैन, पारस जैन तथा चातुर्मास समिति के महेश जैन व मनीष जैन द्वारा किया गया। आभार समाज के मीडिया प्रभारी मंगल नाहर ने माना।
000000000000

Related posts

खरगोन,खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन

Ravi Sahu

1,43,000 रुपए कीमत की 28 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब जप्त कर,दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

राष्ट्रीय विश्व़गामी पत्रकार संघ के मध्य प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त हुए पत्रकार सैयद जावेद

Ravi Sahu

भगवान श्रीकृष्ण का जनमोत्सव उत्साह व उमंग के साथ मनाया, स्कूलो मे किए गए विशेष आयोजन

Ravi Sahu

*सीएम हेल्पलाईन का लक्ष्य प्राप्त न कर पाने वाले 4 सीईओ को शोकॉज, पीएचई के उपयंत्री को निलंबित करने के निर्देश*

Ravi Sahu

यह मान्यता है कि नवरात्रि के तुरंत बाद के पहले सोमवार को शिव जी का अभिषेक करना चाहिए।

asmitakushwaha

Leave a Comment