Sudarshan Today
Otherरायसेन

मुख्यमंत्री श्री चौहान 12 अक्टूबर को रायसेन से श्रमिकों के खाते में करेंगे अंतरित संबंल की राशि

प्रदेश के 15 हजार 948 श्रमिक परिवार को मिलेगा 345 करोड़ रूपये का संबल

मुख्यमंत्री जिले में लगभग 15458.27 लाख रू के निर्माण कार्यो का करेंगे शिलान्यास तथा लोकार्पण

रायसेन । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 12 अक्टूबर को रायसेन के दशहरा मैदान में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में संबल योजना में प्रदेश के 15 हजार 948 श्रमिक परिवार को 345 करोड़ 59 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। इनमें रायसेन जिले के 194 पंजीकृत श्रमिकों को 4 करोड़ 48 लाख रू की सहायता राशि वितरित की जाएगी। अंतरित होने वाली राशि में 14 हजार 298 श्रमिक परिवार को 310 करोड़ 40 लाख रूपये और निर्माण श्रमिकों के 1650 परिवार को 35 करोड़ 19 लाख रूपये की अनुग्रह सहायता राशि शामिल है। मुख्यमंत्री श्री चौहान योजना के 5 जिलों के हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे।

कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, सहकारिता मंत्री एवं रायसेन जिले के प्रभारी श्री अरविंद भदौरिया, श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सहित अन्य जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। इस हितलाभ वितरण कार्यक्रम का सम्पूर्ण प्रदेश में लाईव प्रसारण होगा तथा मुख्यमंत्री अन्य जिलों के हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश श्रम कल्याण मंडल की उत्तम श्रमिक पुरस्कार योजना में चयनित श्रमिकों को पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा।

संबल (2.0) योजना, प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। अनुग्रह सहायता योजना में श्रमिक की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख, सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख, स्थायी अपंगता पर 2 लाख, आंशिक स्थायी अपंगता पर एक लाख और अंतिम संस्कार सहायता के रूप में 5 हजार रूपये की अनुग्रह सहायता राशि दी जाती है। संबल योजना में महिला श्रमिक को प्रसूति सहायता के लिए 16 हजार रूपये और श्रमिकों के बच्चों को निरूशुल्क शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाती है। योजना में श्रमिक को जन्म से लेकर मृत्यु तक आर्थिक सहायता दी जाती है।

 

जिले के 194 पंजीकृत श्रमिकों परिवारों को वितरित करेंगे अनुग्रह सहायता राशि

 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत रायसेन जिले के 194 पंजीकृत परिवारों को अनुग्रह सहायता के रूप में 4.48 करोड़ रू की सहायता राशि वितरित करेंगे। इनमें सामान्य मृत्यु के 164 प्रकरणों में 30 लाख 28 हजार रू एवं दुर्घटना मृत्यु के 30 प्रकरणों में एक करोड़ 20 लाख रू की अनुग्रह सहायता राशि वितरित करेंगे। इसी प्रकार सिंगल क्लिक के माध्यम से भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत 26 प्रकरणों में 66 लाख रू की अनुग्रह सहायता राशि वितरित की जाएगी। जिले में भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक योजना में 25864 श्रमिक पंजीकृत है तथा मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 1.0 में 233279 पंजीकृत श्रमिक है। दिनांक 16 मई 2022 से प्रारंभ की गई संबल 2.0 योजना में पंजीयन हेतु अभी तक 26187 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 3069 पंजीकृत हो गए हैं तथा पंजीयन प्रक्रिया निरंतर जारी है।

 

मुख्यमंत्री 13279.79 लाख रू लागत के निर्माण कार्यो का करेंगे शिलान्यास

 

रायसेन स्थित दशहरा मैदान में दोपहर 12 बजे आयोजित इस प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा रायसेन जिले में 13279.79 लाख रू लागत के 11 विकास और निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया जाएगा। इनमें जल संसाधन विभाग के तहत 6305.57 लाख रू लागत की हिनोतिया लघु सिंचाई योजना तथा 280.67 लाख रू लागत की पीपलखेड़ी बैराज सिंचाई योजना का शिलान्यास किया जाएगा। इसके साथ ही मप्र जल निगम मर्यादित के तहत 3462 लाख रू की 25 ग्रामों में हलाली समूह जलप्रदाय योजना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जल जीवन मिशन एकल ग्राम जल प्रदाय योजना के अंतर्गत 2271.27 लाख रू लागत की 46 ग्रामों में शत-प्रतिशत क्रियाशील घरेलू कनेक्शन के माध्यम से ग्रामों में जलप्रदाय, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के तहत 450.96 लाख रू की लागत से 5.10 किलोमीटर लम्बाई की नकतरा-सुल्तानपुर से महुआखेड़ा रोड का भी शिलान्यास किया जाएगा।

इसी प्रकार मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लोक निर्माण विभाग के तहत 333.31 लाख रू की लागत 50 सीटर आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास निर्माण कार्य, मप्र ग्राम सम्पर्कता कार्यक्रम के तहत 55.16 लाख रू लागत की 1.35 किमी लम्बी की टी-08 महुआखेडा से बिरहोली तक रोड और 36.07 लाख रू लागत की एक किलोमीटर लम्बाई की बहेडिया से टीलाखुर्द रोड का शिलान्यास किया जाएगा। साथ ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत 28.26 लाख रू लागत से ग्राम शाहपुर पंचायत शाहपुर में आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य, 28.26 लाख रू लागत से ग्राम दाहिडा पंचायत सरार में आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य तथा 28.26 लाख रू लागत से ग्राम मेहगवां पंचायत टेकापार खोडी में आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।

 

2178.48 लाख रू लागत के विभिन्न कार्यो का करेंगे लोकार्पण

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा रायसेन जिले में 2178.48 लाख रूपए की लागत के 08 निर्माण कार्यो का लोकार्पण भी किया जाएगा। इनमें उच्च शिक्षा विभाग की विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत 979.08 लाख रू की लागत के स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय रायसेन के नवीन भवन का, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जल जीवन मिशन एकल ग्राम जल प्रदाय योजना के अंतर्गत 25 ग्रामों में 779.58 लाख रू लागत से 25 ग्रामों में शत-प्रतिशत क्र्रियाशील घरेलू नलकनेक्शन के माध्यम से ग्रामों में जलप्रदाय तथा लोक निर्माण विभाग के तहत 353.09 लाख रू की लागत से शासकीय अग्रणी महाविद्यालय में 6 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य का लोकार्पण किया जाएगा।

इसी प्रकार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत 22.83 लाख रू लागत से निर्मित शासकीय हाईस्कूल वनगवां में अतिरिक्त कक्ष एवं गेट सहित बाउण्ड्रीवाल, 20.50 लाख रू की लागत से गढ़ी पंचायत के ग्राम देवनारायण में प्राथमिक शाला भवन, बालक-बालिका शौचालय तथा बाउन्ड्रीवाल निर्माण, 7.80 लाख रू लागत से ग्राम आलमपुर में निर्मित आंगनवाड़ी भवन, 7.80 लाख रू लागत से ग्राम सालेरा में निर्मित आंगनवाड़ी भवन तथा 7.80 लाख रू लागत से टेकापार खोडी पंचायत के ग्राम कहूला में निर्मित आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण किया जाएगा।

पीआरओ

Related posts

पद्म भूषण पंडित माखनलाल चतुर्वेदी राज्यस्तरीय पत्रकारिता सम्मान समारोह 2024 और कार्यशाला का बुरहानपुर में आयोजन

Ravi Sahu

शरद पूर्णिमा पर रहेगी चंद्र ग्रहण की छाया’

Ravi Sahu

टाइगर के नाखून एवं मोटरसाइकिल सहित दो आरोपी गिरफ्तार टाइगर के नाखून एवं मोटरसाइकिल सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Ravi Sahu

अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों को दिया गया पेड न्यूज संबंधी प्रशिक्षण

Ravi Sahu

देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा के खिलाड़ियों ने जीते पदक

Ravi Sahu

पिता की पुण्यतिथि गो शाला में दिए 27 हजार समिति को सोपा चैक

Ravi Sahu

Leave a Comment