Sudarshan Today
Other

देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा के खिलाड़ियों ने जीते पदक

सुदर्शन टुडे पंकज जैन आष्टा

9वीं जुजित्सु राजस्तरीय प्रतियोगिता, मध्यप्रदेश जुजित्सु संघ द्वारा दिनांक 8 से 10 दिसंबर तक टेक्नोक्रेट्स इंटरनेशनल स्कूल भोपाल में आयोजित की गई। जिसमें देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा के खिलाड़ियों ने अलग-अलग वजन समूह में पदक प्राप्त किए। जिसमें खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण पदक, 4 रजत पदक और 13 कास्य पदक प्राप्त किए। जिसमें स्वर्ण पदक विजेताओं में राजवी ठाकुर कक्षा -3,चित्रांशी पाल कक्षा -3, सौरभ सिंह कक्षा -5,नैतिक वर्मा कक्षा- 6,अक्षिता परमार कक्षा- 6, अथर्व जावरिया कक्षा -7 रजत पदक विजेताओं में अभिक राजवैद्य कक्षा – 3 अंश पटेल कक्षा- 6 अभिनव कुमार साहा कक्षा -9 आयुष सिंह कक्षा -8 तथा दिव्य सेठी कक्षा -3, दिव्य खंडेलवाल कक्षा -3, चिराग परमार कक्षा -4, स्वरित सुराणा कक्षा – 4, वानिया अली कक्षा -5, पीयूष कुमार कक्षा -6, प्रतीक चौधरी कक्षा -6, आवेश खान कक्षा-6, चित्रांश ठाकुर कक्षा -6,आदित्य मेवाडा कक्षा -6, अंशुल परमार कक्षा -6, और प्रखर जैन कक्षा -8 काँस्य पदक जीतने में सफल रहे । टीम कोच सैंसी रोहिणी कलम ने बताया कि प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजित हुई। पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन आगामी राष्ट्रीय जुजित्सु प्रतियोगिता के लिए हुआ है। खिलाड़ियों की इस विशेष उपलब्धि पर विद्यालय संचालक श्री ध्रुवकुमार तिवारी, श्री बहादुर सिंह सेंधव, श्री ज्ञानसिंह ठाकुर, श्रीमती पायल अली, श्री आदिल अली तथा विद्यालय प्राचार्या डॉ. संगीता सिंहा ने समस्त प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related posts

चहल टैली सर्विसेज में जमकर हुआ होली सेलिब्रेशन, खूब उड़ा गुलाल

Ravi Sahu

रीड अलोंग ऐप के उपयोग के लिए निकाली जागरूक रैली

Ravi Sahu

धू-धू कर जला अहंकारी रावण का पुतला

Ravi Sahu

खेरापति मंदिर में नवरात्र पर घट स्थापना

Ravi Sahu

डीसी व एसपी ने चुनाव नामांकन वापसी एवं अन्य के संदर्भ में प्रेस ब्रीफिंग आयोजित

Ravi Sahu

अलकेश साहू को भाजपा सोशल मीडिया वारियर बनाए जाने पर मित्रों ने दी शुभकामनाए

Ravi Sahu

Leave a Comment