Sudarshan Today
Other

डीसी व एसपी ने चुनाव नामांकन वापसी एवं अन्य के संदर्भ में प्रेस ब्रीफिंग आयोजित

 

संवाददाता ——
मोहम्मद इब्राहिम
स्टेट हेड झारखंड
चाईबासा

जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में नामांकन वापसी एवं अन्य के संदर्भ में प्रेस ब्रीफिंग का आयोजन किया गया। जिला उपायुक्त के द्वारा प्रेस ब्रीफिंग मे जानकारी दिया गया कि आज दिनांक 29 अप्रैल 2024 को अपराह्न 3:00 तक किसी भी अभ्यर्थी के द्वारा नाम वापसी नहीं किया गया है। नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की संख्या 21 है। विधिमान्यता नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की संख्या 14, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 14 है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों का नाम- दल संबद्धता गीता कोड़ा-भारतीय जनता पार्टी, जोबा माझी- झारखंड मुक्ति मोर्चा, परदेशीलाल मुंडा- बहुजन समाज पार्टी, कृष्ण माडी- झारखंड मुक्ति मोर्चा (उलगुलान), चित्रसेन सिंकू – झारखंड पार्टी, पानमनि सिंह -सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट), बीर सिंह देवगम- राइट टू रिकॉल पार्टी, विश्व विजय माडी- अंबेडकरराइट पार्टी ऑफ इंडिया, सुधा रानी बेसरा- पीपल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया (डेमोक्रेटिक), आशा कुमारी रूण्डा- निर्दलीय अभ्यर्थी, दामोदर सिंह हांसदा- निर्दलीय अभ्यर्थी, दुर्गा लाल मुर्मू- निर्दलीय अभ्यर्थी, माधव चंद्र कुंकल- निर्दलीय अभ्यर्थी, संग्राम माडी- निर्दलीय अभ्यर्थी, सिंहभूम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मतदान केंद्र की विवरण, सरायकेला – 431, चाईबासा- 284, मझगांव- 267, जगन्नाथपुर- 233, मनोहरपुर- 264, चक्रधरपुर-236 कुल मतदान केंद्र की संख्या 1715 है। 10 सिंहभूम (अ०ज०जा०) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र मे निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी की विवरणीः निर्वाची पदाधिकारी का नाम- कुलदीप चौधरी, विधानसभावार सहायक निर्वाची पदाधिकारी का नाम 51 सरायकेला सुनील कुमार प्रजापति, 52 चाईबासा अनिमेष रंजन, 53 मझगांव कमलेश्वर नारायण, 54 जगन्नाथपुर मुकेश मछुवा, 55 मनोहरपुर श्रीमती लिली एनोला लकड़ा, 56 चक्रधरपुर सुश्री रीना हांसदा हैं। 10 सिंहभूम संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 711336, महिला मतदाताओं की संख्या 735923, अन्य 33 कुल 1447562 हैं। पीडब्लूडी वोटर्स की संख्या- 19474, 85+ वोटर्स 4939, यंग वॉटर्स, 61826 है।

Related posts

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ’365 हितग्राहियों को मिला’ ’70.65 लाख से अधिक का लाभ’

Ravi Sahu

जरोली-मालपुरा के युवाओं ने भाजपा छोड़ कांगे्रस की ली सदस्यता विधायक सचिन यादव ने पुष्पमाला पहनाकर किया स्वागत

Ravi Sahu

समाजजन ने धूमधाम से सेनजी महाराज की शोभायात्रा निकाली

Ravi Sahu

आयुष्मान कार्ड से निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा

Ravi Sahu

दंड भरकर दमोह कलेक्ट्रेट ज्ञापन देने पहुंचे युवा,जवेरा

Ravi Sahu

भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर महिलाओं ने ली भाजपा की सदस्यता

Ravi Sahu

Leave a Comment