Sudarshan Today
मध्य प्रदेशहरदा

अनरजिस्टर्ड श्रीनगर काॅलोनी को लोन स्वीकृत न करने एवं पूर्व में स्वीकृत किये गए लोन की सर्च की जांच करने लीड बैंक अधिकारी को दिया आवेदन

संवाददाता धीरज वर्मा 

हरदा । नकली सराफा अध्यक्ष और भू – माफिया कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने बेची सरकारी जमीनें हरदा छीपानेर रोड कुलहरदा में स्थित अनरजिस्टर्ड श्रीनगर काॅलोनी में बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृत नहीं करने के लिए पीड़ित किरण शैलेंद्र राठौर द्वारा लीड बैंक अधिकारी को एक आवेदन सौंपा हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि श्री नगर काॅलोनी का काॅलोनाइजर और सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकृष्ण मुरारी अग्रवाल द्वारा लोगों को खसरा नंबर 10/3, 21/11, 21/9, 21/8, 21/6, 21/13, 21/16, 21/7 पर भूखंड एवं मकान बनाकर बेचे जा रहे हैं। इसके लिए शहर की विभन्न बैंको से ऋण भी स्वीकृत कराये जा रहे हैं, लेकिन इन खसरों से लगी सरकारी जमीनें लोगों को बेची जा रही हैं। जिसके ऋण भी हरदा शहर की विभिन्न बैंकों से स्वीकृत कराये जा रहे हैं। इसकी जांच करने और धोखाधड़ी करने वाले भू – माफिया श्रीकृष्ण मुरारी अग्रवाल सख्त कार्यवाही करने की मांग की हैं। भू माफिया श्रीकृष्ण मुरारी अग्रवाल द्वारा धोखाधड़ी और जालसाजी कर शहर के लोगों को सरकारी जमीनें बेची जा रही हैं। इनके द्वारा पूर्व में भी लोगों को खसरा नंबर 10/3 जिसका रकबा सिर्फ 0.040 हैक्टेयर है यानी लगभग 5200 स्क्वेयर फिट है। लेकिन कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने धोखाधड़ी कर 34 लोगों को सरकारी जमीन बेच कर रजिस्ट्री कर दी गई है। उन 34 लोगों को बेची गई जमीन 10/3 खसरें में बताई गई है। जिसमें 31.913 स्क्वेयर फिट जमीन की रजिस्ट्री कर दी गई है।

हरदा की बैंको को होगी आर्थिक क्षति

चूंकि बैंकों द्वारा लोगों को भूखंड पर मकान बनाने के लिए लोन स्वीकृत करती है, लेकिन अनरजिस्टर्ड श्रीनगर काॅलोनी के काॅलोनाइजर कृष्णमुरारी अग्रवाल द्वारा धोखाधड़ी कर सरकारी जमीनें बेची जा रही है। यदि हरदा शहर की बैंकों द्वारा श्रीनगर काॅलोनी के लिए ऋण स्वीकृत किया गया तो बैंको को आर्थिक क्षति होगी।

खसरे पर स्वीकृत लोन की सर्च की जांच की जाए

किरण शैलेंद्र राठौर ने बताया कि उपरोक्त वर्णित खसरा नंबरों की सर्च की जांच की जाए तथा इन खसरों पर कोई भी लोन स्वीकृत नहीं किया जाए ताकि बैंक को होने वाली आर्थिक क्षति को पूर्व में ही रोका जा सकें एवं आगामी इन खसरों पर कोई भी लोन स्वीकृत नहीं किया जाए। चूंकि श्रीनगर काॅलोनी के काॅलोनाइजर द्वारा काॅलोनी रेरा में भी रजिस्टर्ड नहीं हैं।

 

*इनका कहना*

 

आवेदक किरण शैलेंद्र राठौर द्वारा एक शिकायत प्राप्त हुई है। जिसमे अनरजिस्टर्ड श्रीराम कॉलोनी के कॉलोनी नाइजर श्रीकृष्ण मुरारी अग्रवाल द्वारा जो धोखाधड़ी कर शासकीय जमीन बेच दी गई है। जिसके कुछ खसरा नम्बर दिए है जिनको मैं कल सभी बैंकों को पत्र भेज दूंगा की इन इन खसरों को कभी किसी भी प्रकार का कोई लोन नही दिया जाए, ताकि बैंक का कोई ऋण खराब ना हो। बाकी की अन्य कार्यवाही शासकीय स्तर से होगी। सभी बैंकों को निर्देश दे देंगे कि इन खसरों पर कोई लोन ना दिया जाए क्योंकि ये सभी खसरे फर्जी है।

 

लीड बैंक अधिकारी गिरीश कुमार तिवारी

Related posts

22 जनवरी श्री राम महापर्व को लेकर स्कूलों में हो रहे हैं आयोजन

Ravi Sahu

नेता प्रतिपक्ष व विधायक उमंग सिंघार की निकली स्वागत रैली

Ravi Sahu

लटेरी मे वेतन नही मिलने से नाराज अतिथि शिक्षको ने तहसील पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन।

Ravi Sahu

शासकीय महाविद्यालय अमरपुर में जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

Ravi Sahu

राजु देवड़ा जिला रिपोर्टर बालीपुर धाम 

Ravi Sahu

मुन्नी बाई का निधन

sapnarajput

Leave a Comment