Sudarshan Today
कटनीमध्य प्रदेश

ब्लॉक स्तरीय मुख्यमंत्री खेलकूद प्रतियोगिता का उमरियापान में हुआ आयोजन

 

राजेंद्र खरे कटनी

 

दिनांक 29.11.2022 मंगलवार को मुख्यमंत्री ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ढीमरखेड़ा विकासखंड के उमरिया पान में अंधेली बाग स्टेडियम में किया गया जिसमें कुश्ती कबड्डी बॉलीवाल खो -खो फुटबॉल एथलेटिकस मिलाकर कुल 6 खेलों का आयोजन हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता संतोष दुबे अध्यक्ष जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा रहीं कार्यक्रम में उमरिया पान सरपंच अटल व्योहार, सचिव सतीश गौतम, आकाश दुबे सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे खेलकूद प्रतियोगिताओं के मैच रेफरी शासकीय महाविद्यालय सिलौड़ी के स्पोर्ट्स ऑफिसर चंदन यादव जिला खेल अधिकारी विजय भार ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दिनेश कनौजिया कुश्ती प्रशिक्षक चंदन चक्रवर्ती, शाश्वत चौरसिया, दिलीप बाजपाई, संजय नामदेव, अशोक चौरसिया रहे खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली प्रमुख टीमों में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया पान, पुष्कर पब्लिक स्कूल उमरिया पान, सरस्वती शिशु मंदिर उमरिया पान, ग्रेस मिशन स्कूल उमरिया पान, शासकीय महाविद्यालय सिलौड़ी, शासकीय कन्या शाला उमरिया पान एवं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल परसेल की टीमें उपस्थित रहीं बालक वॉलीबॉल में प्रथम स्थान ढीमरखेड़ा एवं द्वितीय स्थान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय का रहा एवं बालिका वर्ग वॉलीबॉल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परसेल टीम का प्रथम स्थान रहा, खो खो बालक वर्ग में प्रथम स्थान पुष्कर पब्लिक स्कूल उमरिया पान का रहा एवं द्वितीय स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया पान का रहा बालिका खो-खो वर्ग में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसेल का प्रथम स्थान रहा, फुटबॉल बालक वर्ग में प्रथम स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया पान एवं द्वितीय स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसेल का रहा

इसी प्रकार कबड्डी बालक वर्ग में प्रथम स्थान पुष्कर पब्लिक स्कूल उमरिया पान एवं द्वितीय स्थान शासकीय महाविद्यालय सिलोंड़ी का रहा कबड्डी बालिका वर्ग में प्रथम स्थान शासकीय कन्या शाला उमरिया पान एवं द्वितीय स्थान शासकीय महाविद्यालय सिलोंड़ी का रहा

Related posts

110 विद्यार्थियों को साइकिल वितरित 84 विद्यार्थियों के खातों में डले 4500 रुपए

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत देवला में किया गया पंचायत की स्थाई समिति का गठन राहुल गुप्ता की रिपोर्ट आज ग्राम पंचायत देवला में पंचायत की स्थाई समिति का गठन किया गया जिसमे सामान्य प्रशासन समिति , शिक्षा स्वास्थ एवम समाज कल्याण समिति , और निर्माण विकास समिति का गठन पंचों की सर्वसहमति से किया गया । बैठक में सर्वप्रथम सचेत परियोजना समर्थन संस्था से आए रितेश राठौड़ के द्वारा सभी पंचों को एनिमेट वीडियो के माध्यम से पंचायत की समिति गठन की प्रक्रिया और सदस्यों के दायित्वों के बारे में बताया गया ताकि सभी पंच समिति में सदस्य बनने से पहले अपने अपने कार्यों और दायित्वों को समझ ले । उसके उपरांत सभी पंचों के द्वारा आपसी सहमति से तीनो समिति में पंचों को समिति का सदस्य बनाया गया किया गया । चार्ट शीट बना कर जो पंच जिस समिति का सदस्य हे उनको दी गई साथ ही पंचायत की दीवार पर चस्पा किया गया ताकि उस पंच की स्थाई कुर्सी लगाई जा सके जहा बैठ कर अपना कार्य सुचारू रूप से संचालित कर सके । सचेत परियोजना समर्थन संस्था राजपुर ।

Ravi Sahu

द्रोपदी मुर्मू की जीत पर भाजपाइयों ने हवन पूजन कर अपनी खुशी जताई 

Ravi Sahu

सुलतानपुर शराब दुकानदार घाटा पूरा करने कस्बों सहित गाँव गाँव परोस रहे घटिया व सस्ती शराब,देर रात तक सजती हैं होटल ढाबों पर सजती है सुरा प्रेमियों की महफिलें

asmitakushwaha

भाजपा कार्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी

sapnarajput

तीसरी आंख में कैद हुआ चोरी का आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में

sapnarajput

Leave a Comment