Sudarshan Today
Bollywood Newskhargon

विश्व प्रेस दिवस पर किया सम्मान

मो अली खत्री की रिपोर्ट

भीकनगांव।। बुधवार को स्थानीय जनपद सभागृह में पत्रकार बंधुओं का स्वागत कर विश्व प्रेस दिवस मनाया गया। सम्मान समारोह आयोजनकर्ता ताप्ती नर्मदा रेलवे लाईन समिति तहसील भीकनगांव द्वारा हर मुश्किलों का सामना कर पुख्ता व सटीक खबरे बनाने वाले सभी कलमकारों को सम्मानित करते हुए पुष्पहार व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर रेल लाओ समिति अध्यक्ष कृष्णकांत गुप्ता ने बताया कि हर परिस्थितियो में अपनी परवाह नही करते हुए वास्तविकता से अवगत कराने व सभी तरह की घटना व दुर्घटनाओं से हमे सचेत करने वाले हमारे पत्रकार साथी ही है। आज विश्व प्रेस दीवस पर सभी पत्रकार साथियों का स्वागत कर हमारी समीति स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने इस अवसर पर अपने उद्गार कहे। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार अरविंद जैन, अरविंद जायसवाल, संजय गीते, उमाकांत शर्मा,पियूष अग्रवाल, विनीत बारचे,प्रवीण गंगराड़े,चंदन शर्मा, दिनेश गीते, अर्पित जायसवाल, विकाश श्रीवास,शुभम शर्मा सहित सभी पत्रकारों का स्वागत किया गया।ताप्ती नर्मदा रेलवे लाईन समिति द्वारा विश्व प्रेस दिवस पर आयोजित पत्रकार सम्मान के दौरान जनपद अध्यक्ष सरदार रावत, उपाध्यक्ष दिनेश जायसवाल, निर्माण समिति अध्यक्ष शांतिलाल मुकाती, जनपद सदस्य जगन चौहान व राजकुमार पटेल, किसान संघ मालवा प्रांत अध्यक्ष श्याम सिंह पवार,तहसील अध्यक्ष नितेश मौर्य,अधिवक्ता बसंत गुप्ता व अंकित मालीवाल सहित समिति सदस्य उपस्थित रहे।पत्रकार सम्मान समारोह का संचालन समिति सदस्य केबी मंसारे ने किया।

Related posts

भीकन गांव अंत्योदय प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक बने आत्माराम पटेल

Ravi Sahu

खरगोन जिले मे कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में धारा 144 लागू

Ravi Sahu

सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन 31 अगस्त तक आमंत्रित

asmitakushwaha

खरगोन 18 माह के बच्चें की सांस नली में फंसा विक्स का ढक्कन, डॉक्टरो ने ऑपरेशन कर निकाला

Ravi Sahu

आदिम जाति संस्था चैनपुर में सेल्समैन द्वारा शराब पीकर शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन किया जा रहा है,तत्काल सेल्समैन को हटाने की ग्रामीणों ने मांग की

asmitakushwaha

अवैध रेत उत्खननकर्ता गच्चा खा गए, खनिज अमले ने ही कर दी कार्यवाही खनिज अधिकारी ने इंदौर में बैठ बनाई योजना, खरगोन में हुआ अमल

asmitakushwaha

Leave a Comment