Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

खरगोन पुलिस द्वारा अवैध हथियार खरीद बैचने वालों पर बड़ी कार्यावाही

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

 

खरगोन । पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीरसिह द्वारा शासन स्तर पर चलाये जा रहे विशेष अभियान अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एवं परिवहन करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। निर्देशों के पालन मे अति पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पंवार, अति पुलिस अधीक्षक (शहर) मनीष खत्री के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में थाना कोतवाली खरगोन पर पुलिस टीम द्वारा अवैध हथियार खरीदने बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।3 नवंबर को विश्वसनीय मुखबीर ने थाने पर आकर सूचना दी कि 10 अप्रैल 2022 को रामनवमी पर हुए दंगे का फरार आरोपी अफजल पिता अशरफ निवासी अमन नगर खरगोन घर आया हुआ है मुखबीर सूचना पर गठीत पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपी अफजल पिता अशरफ के घर दबिश देकर पकडा जुर्म संबधी पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया बाद उसे प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया था।

आरोपी अफजल पिता अशरफ के विरुद्ध शहर खरगोन में हुई साम्प्रदायिक घटनाओ के संबध में अलग धाराओ के वर्ष दृ 2017 कुल 01 वर्ष -2018 दृ कुल 03 वर्ष -2020 दृकुल 05 वर्ष -2021- कुल दृ 06 वर्ष -2022- 02 अपराध पंजीबद्ध है आरोपी द्वारा दिनांक 10.04.2022 को रामनवमी जुलुस के दौरान शहर खरगोन हुई साम्प्रदायिक घटना में तालाब चौक पर अपने साथीयो के साथ मिलकर पथराव की घटना कर शहर खरगोन शांति व्यवस्था भंग की गई । आरोपी अफजल के विरुद्ध वर्ष 2021 में-एन.एस.ए. एवं वर्ष 2022 में जिला बदर की कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाड प्राप्त कर पुलिस रिमाड के दौरान आरोपी अफजल पिता अशरफ निवासी अमन नगर खरगोन अवैध हथियारो के संबध में पुछताछ की गई जिसमे 06 देशी पिस्टल अजय सिकलीगर निवासी सिनगुन से मोहम्मद निवासी अमन नगर के माध्यम से 02 पिस्टल खरीदी जिसमे से एक पिस्टल इमरान पिता मुबारिक निवासी संजय नगर खरगोन के बेची थी । तथा दुसरी पिस्टल सेजु पान वाले के लडके सोहेल को बेची है उसके बाद 02 देशी पिस्टल साहिल निवासी अमन नगर खरगोन के माध्यम से खरीदी है उसमे से 01 पिस्टल फारुख निवासी भाजी बाजार वाले तथा 01 पिस्टल अफताब निवासी पत्थरवाले को दिया है तथा 02 देशी पिस्टल और खरीदी थी जो इन्दौर वाले नौशाद निवासी खजराना और शादाब निवासी तीन इमली वाले को बेची है इस प्रकार 06 देशी पिस्टल बेचना बताया है। इन्दौर का सौदा अजय टुडा निवासी अमन नगर खरगोन के माध्यम से हुआ था।

 

गठीत टीम द्वारा इमरान को दबिश देकर पकडा उससे पुछताछ करने पर एक देशी पिस्टल अफजल से खरीदना स्वीकार किया है। एक देशी पिस्टल आरोपी इमरान से जप्त कर उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार न्यायालय पेश किया माननीय न्यायीक हिरासत में लिया गया है। आरोपी अफजल द्वारा बताया कि 01 गोलु उर्फ शाकिब पिता साकीर खान मुसलमान उम्र 17 साल निवासी राजेन्द्र नगर पानी की टंकी के पास खरगोन, 02-अली पिता अय्युब खान उम्र 23 साल निवासी गुलशन नगर खरगोन, यासिन उर्फ मोन्टी पिता रमजान खान उम्र 20 साल निवासी अमन नगर खरगोन, जुबेर पिता शकील मंसुरी मुसलमान निवासी अस्पताल चौक अजड, मुजाहिद उर्फ कुल्लु पिता बाबु खान निवासी संजय नगर खरगोन के पास भी देशी पिस्टले है उन्होने कहाँ से खरीदी है मुझे नही मालुम है। देशी पिस्टल खरीदने वालो की तलाश जारी है।गिरफ्तार आरोपीपुलिस ने अफजल पिता अशरफ मुसलमान उम्र 31 साल निवासी अमन नगर खरगोन, इमरान उर्फ अफजल पिता मुबारिक मुसलमान उम्र 26 साल निवासी संजय नगर खरगोन, गोलु उर्फ शाकिब पिता साकीर खान मुसलमान उम्र 17 साल निवासी राजेन्द्र नगर पानी की टंकी के पास खरगोन, अली पिता अय्युब खान उम्र 23 साल निवासी गुलशन नगर खरगोन, यासिन उर्फ मोन्टी पिता रमजान खान उम्र 20 साल निवासी अमन नगर खरगोन, जुबेर पिता शकील मंसुरी मुसलमान निवासी अस्पताल चौक अजड, मुजाहिद उर्फ कुल्लु पिता बाबु खान निवासी संजय नगर खरगोन को गिरफ्तार किया है। कार्यावाही में थाना प्रभारी खरगोन निरी. बी.एल. मण्डलोई, उनि प्रवीण आर्य, चौकी जैतापुर, उनि. सुदर्शन कलोसिया, उनि आत्माराम असवारे, उनि पदमसिग मोर्य, सउनि अरशद खान, सउनि दिलीप ठाकरे प्रआऱ मनोज कुशवाह, मनमोहन,मुकेश पटेल, लोकेश वास्कले, हरिओम मीणा, आरक्षक श्याम पंवार ,रामसेवक ,संतोष शुक्ला, रविन्द्र जाधव, पवन शुक्ला, सचिन चौधरी, अजय सिरोही व अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

गांधी जी का जीवन दर्शन आज भी प्रासंगिक संजय शर्मा काचरकोना में विविध आयोजनों में लिया भाग

Ravi Sahu

चाईबासा डीसी ने सेल कर्मियों को दिए जा रहे निर्वाचन प्रशिक्षण का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

गुना में तीन पुलिसकर्मी हत्याकांड को कलेक्टर ,पुलिस अधिकारियों ने शर्मनाक बतायाअमर

asmitakushwaha

मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता मूल्यांकन पर कार्यक्रम का आयोजन 

Ravi Sahu

रिपोर्ट और नोटशीट भांपकर कलेक्टर को हुआ संदेह शासन के मकसद पर खरा उतरा कलेक्टर का संदेह सत्यापन के बाद सामने आया पीएम आवास का सच

Ravi Sahu

खनिज विभाग बकाया राशि जमा करने के लिए 24 प्रतिशत तक ब्याज में दे रहा है छूट

Ravi Sahu

Leave a Comment