Sudarshan Today
कटनीमध्य प्रदेश

लोक अदालत में 1करोड़ रूपये से अधिक के अवार्ड पारित

 

राजेंद्र खरे कटनी

 

कटनी (12 नवम्बर)-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार संजीव पाण्डेय, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कटनी के मागर्दशन में जिले के जिला न्यायालय एवं तहसील न्यायालयों (विजयराघवगढ़, बरही, ढ़ीमरखेड़ा) एवं अन्य विभागों में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री रविन्दर सिंह एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और अध्यक्ष संजीव पाण्डेय द्वारा सरस्वती माँ की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

नेशनल लोक अदालत में राजस्व, नगर-निगम तथा अन्य संस्थाओं के प्री-लिटिगेशन एवं बिजली, आपराधिक, मोटर दुर्घटना दावा समेत पक्षकारों के आपसी राजीनामे से लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिले में लोक अदालतों की 24 खण्डपीठों का गठन किया गया था। लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन के 6202 प्रकरण रैफर्ड किए गए एवं न्यायालय के 2763 लंबित प्रकरणों को रैफर किया गया। प्री-लिटिगेशन में 3580 प्रकरण निपटे जिससे 3592 लोग लभान्वित हुए एवं इन प्रकरणों में दो करोड़ 55 लाख 90हलार 708 रूपए की राशि जमा की गई। इसी अनुक्रम में न्यायालय में लंबित प्रकरणों में 1083 प्रकरण निपटाये गए जिससे 1555 लोग लाभान्वित हुए एवं जिसमें राशि रूपए 1 करोड़ 32 लाख 4 हजार रूपये अवार्ड की गई।

नेशनल लोक अदालत में उपभोक्ता फोरम की खण्डपीठ का भी गठन किया गया था, जिसके पीठासीन अधिकारी श्री उपेन्द्र कुमार सोनकर की खण्डपीठ द्वारा 16 लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया।

Related posts

कलश यात्रा व्यास पूजन के साथ प्रारंभ हुआ

asmitakushwaha

कुन्बी समाज संगठन भैंसदेही का कन्यादान महोत्सव 14 को

Ravi Sahu

एलबीएस कॉलेेज में लगाए 16 सीसीटीवी कैमरे

Ravi Sahu

सेवासदन इंग्लिश पूरा सीहोर की प्रेरणा से नि:शुल्क नेत्र ऑपरेशन

asmitakushwaha

खरगोन उपद्रव मामले मे मुस्लिम समुदाय की महिलाओ ने मोहन टाकीज इलाके मे आधे घंटे का चक्काजाम किया

asmitakushwaha

भीमपुर ब्लॉक के दामजीपुरा क्षेत्र में बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान 

Ravi Sahu

Leave a Comment