Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

सेवासदन इंग्लिश पूरा सीहोर की प्रेरणा से नि:शुल्क नेत्र ऑपरेशन

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

सीहोर। नि:शुल्क नेत्र मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु लगभग 30 नेत्र मरीजों को ऑपरेशन हेतु भेजा सेवा सदन बैरागढ़, सीहोर लगभग 30 वर्षों से सेवा सदन बैरागढ़ हॉस्पिटल संत हिरदाराम नगर की ओर से निर्धन जरूरतमंद गरीब नेत्र मरीजों का सफल मोतियाबिंद ऑपरेशन निशुल्क किया जा रहा है इसी तारतम्य में आज सीहोर इंग्लिश पूरा सेवा सदन ब्रांच सीहोर की प्रेरणा से नेत्र चिकित्सक डॉ.अमित चौधरी ब्रांच समन्वयक संतोष, व्यास ब्रांच सहयोगी लता बैरागी समाजसेवी महफूज बंटी, पुरुषोत्तम मीणा, आशीष गुप्ता एवं ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की प्रेरणा से लगभग 30 नेत्र मरीजों का सफल नेत्र परीक्षण उपरांत मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु संत हिरदाराम नगर सेवा सदन हॉस्पिटल भेजा गया। सभी मरीजों को नि:शुल्क इलाज हेतु एंबुलेंस की सहायता से रवाना किया गया जहां उनका ऑपरेशन के साथ-साथ उनकी भोजन रहने खाने की व्यवस्था सेवा सदन बैरागढ़ की ओर से नि:शुल्क की जाएगी ऑपरेशन के पश्चात मरीजों को एंबुलेंस द्वारा सीहोर उनके निवास पर पहुंचा दिया जाता है। इंग्लिश पुरा सेवासदन ब्रांच के डॉ अमित चौधरी ने बताया कि हर महीने लगभग सैकड़ों मरीजों को नेत्र परीक्षण उपरांत इंग्लिश पूरा ब्रांच से मैथ परीक्षा उपरांत मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं अन्य आंखों की बीमारी के इलाज हेतु भोपाल बैरागढ़ सेवा सदन हॉस्पिटल भेजा जाता है। गरीब निर्धन जरूरतमंद मरीज अपनी आंखों की बीमारी का इलाज नि:शुल्क करा सकते हैं। सभी नागरिकों अपनी आंखों की उचित देखभाल के लिए आंखों का नेत्र परीक्षण हेतु इंग्लिश पूरा जांच केंद्र पर आकर निशुल्क जांच करा सकते हैं, आंखें मनुष्य की अनमोल धरोहर है। सभी को अपनी आंखों की उचित देखभाल जरूर करना चाहिए मनुष्य की सेवा से बड़ा कोई परोपकार नहीं हमारी संस्था द्वारा अन्य आंखों की बीमारियों की भी जांच उपरांत उचित इलाज एवं जरूरी सलाह दी जाती है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सेवा सदन इंग्लिश पुरा के डॉ.अमित चौधरी समन्वय संतोष व्यास, सहयोगी लता बैरागी, महफूज कुरैशी बंटी, पुरुषोत्तम मीणा, आशीष गुप्ता, सफीक बाबा एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related posts

दतिया पुलिस कप्तान वीरेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में ,आचार संहिता को देखते हुए जिले के समस्त थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया

Ravi Sahu

एकलव्य विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय गूँज का शुभारंभ

Ravi Sahu

आशापुर में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक

Ravi Sahu

शहपुरा पुलिस ने नशामुक्ति व साइबर क्राइम को लेकर कोहानी देवरी में चलाया जागरूकता अभियान

Ravi Sahu

*ग्राम रूनिजा में हिंदू संगठनों ने बाजार बंद करवा कर किया चक्का जाम, घण्टो तक बंद रहा आवागमन* 

Ravi Sahu

आदिवासी स्वाभिमान यात्रा कुक्षी विधानसभा क्षेत्र मे पहुंची

Ravi Sahu

Leave a Comment