Sudarshan Today
देश

पीलीभीत के थाना जहानाबाद पुलिस ने हत्या की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त हत्यारोपियों को मय आलाकत्ल चाकू सहित किया गिरफ्तार।

ब्यूरो चीफ मुकेश गुप्ता

श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद पीलीभीत महोदय द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत महोदय के कुशल निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के पर्यवेक्षण में थाना जहानाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 454/22 धारा 302 भादवि के वांछित अभि0गण 1.शिवशंकर उर्फ चानुक पुत्र मुन्नालाल 2.सोनू पुत्र शिवशंकर निवासीगण ग्राम शाही थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत 3.एक अज्ञात व्यक्ति की गिरफ्तारी एंव बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद मय हमराही पुलिस बल के साथ रवाना होकर क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि थाने पर पंजीकृत मुकदमे से सम्बंधित अभि0गण 1. शिवशंकर उर्फ चानुक पुत्र मुन्नालाल, 2.सोनू रस्तोगी पुत्र शिवशंकर उर्फ चानुक निवासी ग्राम शाही थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत ब्लांक ललौरीखेड़ा के सामने खड़े होकर किसी का इन्तजार कर रहे हैं यदि जल्दी की जाये तो पकड़े जा सकते हैं। प्रभारी निरीक्षक मय हमराहीयान दबिश देकर लौलरीखेड़ा व्लाक के पास से उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर मृतक अभिषेक का रियलमी मोबाईल व अभियुक्त सोनू द्वारा घटना के समय पहने कपड़े खूनालूदा व मृत्यु कारित करने में प्रयुक्त किया गया आलाकत्ल 01 अदद चाकू बरामद किया गया। इसी क्रम में अभियुक्त सोनू के कथनानुसार शिवशंकर उर्फ चानुक को हत्या करने के लिये षडयत्रं (योजना) करने में धारा 302/120बी भ0द0वि0 के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। मु0अ0सं0 454/22 धारा 302 भ0द0वि0 में बढ़ोत्तरी धारा 404/120बी भा0द0वि0 एवं धारा 4/25 आर्मस एक्ट का अभियोग मु0अ0सं0 456/22 पंजीकृत किया गया। अभि0गणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।

Related posts

महेश त्रिवेदी दो दिवसीय कानपुर देहात दौरे पर

asmitakushwaha

सोयाबीन की बोवनी करने में जुटे किसान अधिकतर किसान खेतों में आ रहे नजर

Ravi Sahu

भव्य कलश यात्रा निकाल कर 24 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन का हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

विद्युत वितरण कंपनी ने जल आवर्धन योजना का कनेक्शन काटा तो अध्यक्ष और पार्षदों ने जड़ दिया कार्यालय के गेट पर ताला।

Ravi Sahu

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इंदौर आई: एयरपोर्ट पर स्टाइलिश अंदाज में नजर आई, पति विक्की कौशल के साथ इंदौर में बिताएंगी वक्त

Admin

स्नातक.व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेशित 1477 लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को एक करोड़ 85 लाख रूपये प्रोत्साहन राशि वितरित

Ravi Sahu

Leave a Comment