Sudarshan Today
देश

स्नातक.व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेशित 1477 लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को एक करोड़ 85 लाख रूपये प्रोत्साहन राशि वितरित

मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना में स्नातक/व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेशित एक हजार 477 बालिकाओं को एक करोड़ 85 लाख रूपये की स्कालरशिप का वितरण किया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक अप्रैल 2007 में शुरू की गई। इस अभिनव योजना का उद्देश्य बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकरात्मक सोच बनानाए बाल विवाह में कमी एवं लिंग अनुपात मे सुधार लानाए बालिकाओं की शिक्षाए स्वास्थ्य-पोषण स्तर में सुधार एवं शत-प्रतिशत शाला प्रवेश और ड्रापआउट में कमी लानाए अब इस योजना के दायरे को बढ़ाते हुए बालिकाओं की उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी भी राज्य शासन ने ले ली है। बेटियों को उच्च शिक्षा के लिये 2 किश्त में 25 हजार रूपये दिये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना में अब तक 44 लाख 82 बालिकाएँ पंजीकृत हो चुकी हैं। लगभग 13 लाख 30 हजार बालिकाओं को छात्रवृत्ति के रूप में 366 करोड़ 21 लाख रूपये वितरित किए गए हैं।लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायत मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना में अब ग्राम पंचायतों को लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली घोषित कर एक नया आयाम जोड़ा गया है। लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायत के लिये कई मानक तय किए गए हैंए जिसमें वर्ष में एक भी बाल विवाह नहीं होना पाया गया होए लाड़ली बालिकाओं का शाला में शत-प्रतिशत प्रवेश होए उनका पूर्ण टीकाकरण हुआ होए कोई भी लाड़ली कुपोषित न होए ग्राम पंचायत क्षेत्र में अपराध घटित न होनाए शामिल है। यही नहीं इस योजना ने जिन लाड़ली लक्ष्मियों की जिंदगी बदली है अब वह समाज में बड़े बदलाव की अगुआ बनेंगी। इसके लिये लाड़ली लक्ष्मी क्लब की संकल्पना को आकार दिया गया है। इन क्लबों मे शामिल बालिकाएँ अब बाल विवाह, हिंसा जैसे दुर्व्यवहारों के खिलाफ आवाज उठाएंगी।

Related posts

अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी हमेशा होते हैं सम्मानित,

Ravi Sahu

धूमधाम से निकली परशुराम जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा

Ravi Sahu

MP पुलिस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, नियुक्ति के लिए जाने नियम और पात्रता

Ravi Sahu

होम्योपैथ चिकित्सा पद्धति के जनक डॉक्टर सैमुअल हैनीमैन की धूमधाम से जयंती मनायी गयी

asmitakushwaha

23 दिन बाद भी नहीं मिली लावारिस बच्चे की मां: बस स्टैंड के पास छोड़कर चली गई थी मां, कुपोषण से ग्रस्त था मासूम, अब स्वस्थ

Admin

ग्रेटर नोएडा वेस्ट इटेड़ा बिजली उपकेंद्र के अधिकारियों की धमकी कॉलोनी में अगर ट्विटर पर की शिकायत तो करेंगे छापेमारी

asmitakushwaha

Leave a Comment