Sudarshan Today
देश

ग्रेटर नोएडा वेस्ट इटेड़ा बिजली उपकेंद्र के अधिकारियों की धमकी कॉलोनी में अगर ट्विटर पर की शिकायत तो करेंगे छापेमारी

 सुदर्शन टुडे एनसीआर हेड नीरज सिंह चौहान की रिपोर्ट

ग्रेटर नोएडा वेस्ट सहावेरी वृंदावन गार्डन के निवासी डेविड कुमार शेखावत जी द्वारा बताया गया कि दिनांक 20 अप्रैल 2022 को कॉलोनी में बिजली विभाग इटेड़ा उपकेंद्र अधिकारियों का कॉलोनी में आगमन हुआ और वहां उपस्थित कुछ लोगों से बोला कि डेविड कुमार शेखावत ट्विटर पर अगर बार-बार शिकायत लिखेंगे तो कॉलोनी में हम छापे मारी करेंगे , उनको समझा देना| शेखावत जी द्वारा बताया गया है कि इस इटेड़ा उप केंद्र के अधिकारियों का पीछे से कॉलोनी में आकर उनको धमकाया जा रहा है तथा यही अधिकारी पार्क में अवैध बिल्डिंग का ट्रांसफार्मर भी लगाने का प्रयास कर रहे हैं जिसका कॉलोनी के लोगों ने ट्विटर पर शिकायत की थी कॉलोनी के लोगों को परेशान करते हैं, और डेबिट कुमार जी ने यहां के पुराने नंगे जर्जर तारों को चेंज करने के लिए ट्विटर पर और कई बार लिखा लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई वही बताएं शाहबेरी ग्रेटर नोएडा वेस्ट मैं बिजली विभाग की तरफ लोग से पिछले 2, 3 वर्षों परेशान है यहां आए दिन 8 घंटे बिजली कट रहती है लोग आए दिन जब कभी भी फोन करो काम चल रहा है बिना सूचना के 8, 10 घंटे लाइट काट देते हैं जिससे रहने वाले लोगों के फैमिली परेशान होती हैं अभी बोर्ड एग्जाम शुरू हो गए हैं जो कि रात में 6, 8 घंटे बिजली कट रहती है इस गर्मी से और बिजली कट से परेशान लोग अगर ट्विटर पर कुछ भी शिकायत लिखते हैं तो यहां के उप केंद्र के अधिकारियों द्वारा उनको धमकाया जा रहा है अगर आप लोगों ने शिकायत की तो हम कालोनियों में छापेमारी करेंगे शाहबेरी की लाइट व्यवस्था जर्जर स्थिति में है यहां की समस्याओं की बहुत ही अनसुनी की जा रही है और किसी बड़ी अनहोनी को दावत दी जा रही है पीछे नाले के साइड में से जो बिजली के खंबे लगे हुए हैं जो कि कटाव के कारण लटक चुके हैं किसी भी दिन कोई भी बड़ा हादसा इन को लेकर सहा बेरी के अंदर घटित हो सकता है यहां के निवासियों का बिजली विभाग और प्राधिकरण के अधिकारियों से निवेदन है कि यहां इनकी बिजली की समस्या को जल्द से जल्द सही किया जाए

Related posts

MP Board: 10वीं-12वीं छात्रों के लिए जरूरी खबर, 20-21 जून को होगी पूरक परीक्षा, जानें नियम

Ravi Sahu

IMD Alert : चक्रवात ‘Asani’ का गंभीर रूप, 17 राज्यों में 13 मई तक भारी बारिश का अलर्ट, उत्तर-मध्य में हीटवेव से मिलेगी राहत

Ravi Sahu

युवक से चीते (तेंदुवे )की भिडंत

asmitakushwaha

स्कूल खुलने के बाद खुशी जाहिर करते वात्सल्य पब्लिक स्कूल के बच्चे।

asmitakushwaha

मेरे द्वारा विपरीत परिस्थितियों में भी कांग्रेस पार्टी के लिए लगातार किए गए 25 वर्षों के संघर्ष धैर्य एवं त्याग समर्पण किए जाने के बाद

Ravi Sahu

जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया गया सम्मान

Ravi Sahu

Leave a Comment