Sudarshan Today
BODA

ब्राइट केरियर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल बोड़ा के विद्यार्थियो ने मारी बाजी

सुदर्शन टुडे(ओमप्रकाश राठौर बोड़ा पत्रकार)

बोड़ा:- स्थानीय ब्राइट कैरियर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल बोडा का सत्र 2023 -24 कक्षा 12वीं 10वीं 8वीं और 5वी का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रहा है।कक्षा 12 वी का बोर्ड परीक्षा परिणाम 84 छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए। जिसमें से 77 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण 7 साथ छात्र द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण (कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले 41 छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए )।सलोनी शर्मा पिता संजय शर्मा जीव विज्ञान समूह में 456 अंक अर्जित कर 91. 20% विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।गणित में साक्षी शर्मा पिता कृष्ण मोहन शर्मा ने 447 अंक अर्जित कर 89. 40% जीव विज्ञान समूह में दूसरा स्थान ।वीरेंद्र राजपूत पिता रमेश सिंह राजपूत 447 अंक अर्जित कर 89.40% हासिल किए।जीव विज्ञान समूह में दूसरा स्थान प्राप्त किया ज्योति सिसोदिया पिता मोहन सिंह सिसोदिया ने 426 अंक अर्जित कर 85.20% हासिल किए।जीव विज्ञान समूह में तृतीय स्थान प्राप्त किया जीवन राजपूत पिता चंदर सिंह राजपूत 444 अंक अर्जित कर 88 .80 प्रतिशत हासिल किए विद्यालय में। विद्यालय में गणित समूह में प्रथम स्थान प्राप्त किया कमल राजपूत पिता भगवान सिंह राजपूत 437 अंक अर्जित कर 87.40% बनाई।गणित समूह में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पायल राठौर पिता पदम सिंह राठौड़ ने 437 अंक अर्जित कर 87.40% बनाई गणित समूह में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। देवनारायण रुहेला पिता रमेश चंद्र रुहेला गणित समूह में तृतीय स्थान प्राप्त किया ।भावना पिता श्री रघुवीर सिंह राजपूत 408 अंक अर्जित कर 81.60% विद्यालय में कला समूह में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मधु भाटी पिता अजब सिंह भाटी ने 394 अर्जित कर 78.80% बनाई ।विद्यालय में कला समूह में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।अंकित रहेला पिता विक्रम सिंह रुहेला 386 अंक अर्जित कर 77 .20% कला समूह में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा 10th बोर्ड में 83 छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए जिसमें प्रथम श्रेणी से 53 छात्र छात्राएं उत्तीर्ण 29 छात्र छात्राएं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण सुष्मिता पिता दिलीप सिंह राजपूत 449 अंक अर्जित कर 89.80% विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।शोना सुमन पिता राजेंद्र सुमन 442 अंक अर्जित कर 88.40 प्रतिशत द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।प्रगति शर्मा पिता संजय शर्मा 437 अंक अर्जित कर 87 . 40% तृतीय स्थान प्राप्त किया। रवीना पिता कुमेर सिंह मंगरोपा 436 अंक अर्जित कर 87.20% बनाई।विद्यालय के कक्षा आठवीं के 61 छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए। जिसमें से 60 छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए ।प्रति प्राची कुशवाह पिता गोविंद कुशवाहा 90 . 83% बनाकर संकुल नगर व विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऋषिका पिता श्री ब्रजमोहन कलमोदिया 87.33% द्वितीय स्थान प्राप्त किया।अभिषेक पिता प्रहलाद सिंह राजपूत 85 .67% किया तृतीय स्थान प्राप्त इसी प्रकार कक्षा 5th मैं 42 छात्र उत्तीर्ण हुए। जिसमें से 35 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए राधिका पिता दीवान सिंह राजपूत 83.25% बनाई।विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त वैभव पिता रघुनंदन वैष्णव 82% अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।आर्य राठौर पिता।जितेंद्र राठौर 79% अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस पर विद्यालय संचालक संस्थापक राजेंद्र सुमन एवं संचालक श्याम सुंदर सुमन संचालक एवं प्राचार्य श्याम सुंदर वैष्णव प्रधान अध्यापक सुमन तो नायक एवं विद्यालय परिवार ने छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

श्री राम नवमी पर बोड़ा में फूलमाली समाज ने निकाला विशाल चल समारोह, बड़ी धूमधाम से मनाया नगर में श्री राम जन्मोत्सव

Ravi Sahu

जेम पोर्टल पर फर्जी बीड लगाने के संबध में सीएमओ ने पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायत।

Ravi Sahu

बोड़ा में निकाली गई तिरंगा रैली

Ravi Sahu

स्कूली छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का दिया संदेश, शामिल हुए शिक्षक,नगर परिषद कर्मचारी, आंगनवाडी कार्यकर्ता,

Ravi Sahu

बोड़ा में केबल में लगी आग , पांच घंटे से अधिक गुल रही बिजली केबल में लगी आग, बड़ा हादसा टला,

Ravi Sahu

बोड़ा पुलिस ने 7 साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

Leave a Comment