Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

26 साल के युवा ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त की पिता बोले किर्केट मैच के सट्टे के कर्ज से था हतास परेशान

 

 

 

 

आज गुरूवार को सुबह पांच बजे आकाश राय पिता राम कुमार राय ने मां की साड़ी को फांसी का फंद्दा बनाकर फांसी लगा ली और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली

लोगो द्वारा बताया गया कि आकाश राय पर दस लाख से भी अधिक किरकेट मैच के सट्टे का कर्जा था जिसको लेकर कुछ दिनों से टेंशन में था हताश होकर बह दुखी रहता था जब उसके माता पिता को यह जानकारी लगी की उनका बेटा आकाश राय आई पी एल किर्के ट सट्टे के कर्ज में डूबा है तो उन्होंने उसे समझाया और उसे आश्वासन दिया कि हम तेरा कर्ज चुका देते है पर अव तू सट्टा मत खेलना और उसके पिता राम कुमार राय ने सोयाबीन बेचकर और कुछ बैंक से निकालकर दो लाख रुपए दिए थे और ज्लदी ही देने की बात कही थी पर कुछ सटोरियों का इतना दवाव था कि वह सहन न करसका और सुबह पांच बजे घर में कह दिया कि में रेल्वे स्टेशन टिकिट बाटने जा रहा हु और कमरे में ही मां की साड़ी से फांसी लगा ली उसके दोस्तों ने बताया कि अभी 15 दिन पहले ही हम सभी दोस्तो ने 60 हजार रुपए एकत्रित कर कर्ज चुकाने दिए थे और दो साल पहले भी तीन लाख का कर्ज पिता ने चुकाया था उसी तरह एक लड़के ने भी आत्महत्या करने की कोशिश कि थी तब उसके पिता ने सात लाख रुपए देकर उसका कर्ज चुकाया था जब उसकी जान बची थी ऐसे ही पिपरई वा छेत्र के सैकड़ों युवा इस क्रिकेट मैच सट्टे की गिरफ्त मे है और काईओ पर दस दस लाख से अधिक के कर्ज है अगर ये बन्द नहीं होता तो ये छेत्र के युवा ऐसे ही आत्महत्या करते रहेंगे कब तक मां बाप इनको बचाने कर्ज चुकाते रहेंगे और बच्चो को बचाते रहेंगे इनसे चोरी लूट जैसी वारदात छेत्र में रोज की बड़ रही है जिन्हे कोई रोकने बाला नहीं

मृतक के पिता राम कुमार राय ने रोते हुए विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह धाकरे से कहा मेरा बेटा तो गया अब दूसरे का बेटा बच जाए अब किसी दूसरे का बेटा बे मौत न मारा जाय

मृतक को पुलिस द्वारा फांसी के फंदे से उतारकर पोस्ट मॉडम कराया गया पुलिस कार्यवाही की गई दिन के 12 बजे उसका अंतिम संस्कार किया गया जिसमे छेत्र के हजारों लोग सामिल हुएपिपरई मे
26 साल के युवा ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त की पिता बोले किर्केट मैच के सट्टे के कर्ज से था हतास परेशान
और सैकड़ों युवा है इसकी गिरफ्त में

आज गुरूवार को सुबह पांच बजे आकाश राय पिता राम कुमार राय ने मां की साड़ी को फांसी का फंद्दा बनाकर फांसी लगा ली और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली
लोगो द्वारा बताया गया कि आकाश राय पर दस लाख से भी अधिक किरकेट मैच के सट्टे का कर्जा था जिसको लेकर कुछ दिनों से टेंशन में था हताश होकर बह दुखी रहता था जब उसके माता पिता को यह जानकारी लगी की उनका बेटा आकाश राय आई पी एल किर्के ट सट्टे के कर्ज में डूबा है तो उन्होंने उसे समझाया और उसे आश्वासन दिया कि हम तेरा कर्ज चुका देते है पर अव तू सट्टा मत खेलना और उसके पिता राम कुमार राय ने सोयाबीन बेचकर और कुछ बैंक से निकालकर दो लाख रुपए दिए थे और ज्लदी ही देने की बात कही थी पर कुछ सटोरियों का इतना दवाव था कि वह सहन न करसका और सुबह पांच बजे घर में कह दिया कि में रेल्वे स्टेशन टिकिट बाटने जा रहा हु और कमरे में ही मां की साड़ी से फांसी लगा ली उसके दोस्तों ने बताया कि अभी 15 दिन पहले ही हम सभी दोस्तो ने 60 हजार रुपए एकत्रित कर कर्ज चुकाने दिए थे और दो साल पहले भी तीन लाख का कर्ज पिता ने चुकाया था उसी तरह एक लड़के ने भी आत्महत्या करने की कोशिश कि थी तब उसके पिता ने सात लाख रुपए देकर उसका कर्ज चुकाया था जब उसकी जान बची थी ऐसे ही पिपरई वा छेत्र के सैकड़ों युवा इस क्रिकेट मैच सट्टे की गिरफ्त मे है और काईओ पर दस दस लाख से अधिक के कर्ज है अगर ये बन्द नहीं होता तो ये छेत्र के युवा ऐसे ही आत्महत्या करते रहेंगे कब तक मां बाप इनको बचाने कर्ज चुकाते रहेंगे और बच्चो को बचाते रहेंगे इनसे चोरी लूट जैसी वारदात छेत्र में रोज की बड़ रही है जिन्हे कोई रोकने बाला नहीं
मृतक के पिता राम कुमार राय ने रोते हुए विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह धाकरे से कहा मेरा बेटा तो गया अब दूसरे का बेटा बच जाए अब किसी दूसरे का बेटा बे मौत न मारा जाय
मृतक को पुलिस द्वारा फांसी के फंदे से उतारकर पोस्ट मॉडम कराया गया पुलिस कार्यवाही की गई दिन के 12 बजे उसका अंतिम संस्कार किया गया जिसमे छेत्र के हजारों लोग सामिल हुए

Related posts

अब नहीं होगी राशन की कालाबाजारी:राशन दुकानों पर पीओएस मशीन से हो रहे ई-केवायसी,जिला खाद्य विभाग का मैदानी इस मामले में अलर्ट

Ravi Sahu

भगोरिया हाट बाजार में रहे सुरक्षा जिसके संबंध में नागलवाड़ी थाने पर सौपा ज्ञापन

Ravi Sahu

किस्को बीओआई की ओर से आयोजित मेगा ऋण वसूली शिविर में 21एनपीए खाताधारकों ने की राशि जमा

Ravi Sahu

जगदीशपुर में निकला बजरंग दल का पथ संचलन

asmitakushwaha

खरगोन जिले मे पटाखे की अस्थाई एवं नवीन अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन 10 अक्टूबर तक

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति राजपुर मंडल की बैठक हुई संपन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment