Sudarshan Today
khargon

पेगबंरहजरत मोहम्मद सअवसकेजन्मदिवस पर एहले सुन्नत वलजमात ने निकाला विशालजुलूस

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

खरगोन शहर में पेगबंर हजरत मोहम्मद (स.अ.व.स)के जन्मदिवस पर एहले सुन्नत वल जमात ने विशाल जुलूस निकाला। जुलूस में हजारों की संख्या में समाजजन उपस्थित थे। झंडा चौक पर शिवडोला कमेटी के अध्यक्ष निंबू सेठ के संयोजन से जुलूस का स्वागत किया गया।जुलूस का प्रारंभ पुरानी सब्जी मंडी से हुआ। निर्धारित मार्ग से जुलूस शांति-सदभाव के साथ निकला।एहले सुन्नत वल जमात के जिला सदर अवेश अली व शहर सदर इकबाल खान ने बताया कि जुलूस के दौरान जगह-जगह स्टॉल लगाकर बच्चों को मिठाईयां बाटी गई। जुलूस में समाजजन हजरत मोहम्मद की शान में झंडे लहराते हुए चल रहे थे।जुलूस के आगे दो बग्घी में मुफ्ती मोहम्मद हाशिम,मौलाना गुलाम फरीद, मौ. शाहजान नूरी, मौ. इब्राहिम रजा, मौ. कलीम एवं मौ. कुतुबुद्दीन सवार थे। मुफ्ती और मौलानाओं का समाजजनों ने इस्तकबाल किया। चल समारोह में विशेष तौर पर बड़वानी से आए हुए अली रजा बलूच ने अपने कलाम पेश किए।दुआ के साथ हिंदुस्तान जिंदाबार के जोरदार नारे लगेमुफ्ती मोहम्मद हाशिम ने जुलूस के समापन अवसर परदेश-प्रदेश और खरगोन में अमन-शांति व भाईचारे की दुआ की। इस दौरान मौजूद मुस्लिम भाईयों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाए।ईद मिलादुन्नबी के भव्य जुलूस के दौरान मुस्लिम समाजजनों को बधाई देने के लिए विधायक रवि जोशी,पूर्व विधायक परसराम डंडीर, बोहरा जमात के भूतपूर्व सदर अब्बास भाई बालसमद, बोहरा समाज खरगोन के जैनुद्दीन बादशाह व कासम भाई बामंदी वाले उपस्थित हुए। इन गणमान्यजनों ने मुफ्ती साहबान, मौलाना साहबान और मुस्लिम समाज के तमाम जिम्मेदारों को ईदमिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी।ईद मिलादुन्नबी जुलूस को कामयाब बनाने के लिए जिला एहले सुन्नत वल जमात के जिला सदर अवेश अली, शहर सदर इकबाल खान, मुस्लिम समाज के सदर अल्ताफ आजाद, पूर्व नायब सदर पत्रकार अजीजुद्दीन शेख, काकू भाई, पार्षद रियाजुद्दीन शेख, पार्षद असलम शेख, पार्षद वारिस चौबे, पूर्व पार्षद अलीम शेख, सामाजिक कार्यकर्ता काजिम अली, आरिफ खान केजीएन, जफर शेख, अनीस खान, इमरान शेख पीओपी, रईस खान, कमालुद्दीन, चिराग शेख, मुईनुद्दीन शेख, शाहबाज अली, खालिद अली, शाहिद खान, जाहिद अली सैयद, सादिक अली आदि पूरे समय मुस्तैदी से जुटे रहे।ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान जिला कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम पूरे समय अलर्ट रहे। एसपी धर्मवीरसिंह यादव, एसडीएम ओम नारायणसिंह बड़कुल, एएसपी जितेन्द्रसिंह पंवार, एएसपी मनीष खत्री, एसडीओपी राकेश मोहन शुक्ल, तहसीलदार योगेन्द्रसिंह, टीआई बीएल मंडलोई, विभिन्न थानों से आए थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी दीपेन्द्र स्वर्णकार सहित कलेक्टर-एसपी की टीम जुलूस के समापन होने तक, पूरे समय मुस्तैदी से जुटी रही। जुलूस के समापन अवसर पर एहले सुन्नत वल जमात केस दर अवेश अली ने जिला तथा पुलिस प्रशासन एवं नगरपालिका सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल का आभार व्यक्त किया।

Related posts

शाहिद अली खान बने अल्संख्यक विकास कमेटी मध्य प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष

Ravi Sahu

सुने मकान में घुसे चोर सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Ravi Sahu

खरगोन जिले के भगवानपुरा ब्लॉक के ग्राम पीपल झोपा में शाउमूदु में गेहूं, शक्कर कम तो चावल और मूंगदाल अधिक पायी गई

Ravi Sahu

खरगोन जिले के झिरन्या ब्लॉक के ग्राम बागदरी के ग्रामीणों ने शराब बंद के लिए पुलिस थाना चैनपुर को सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

*तिरंगा बनाने में 1827 महिलाएं जुटी* *अब तक 574 समूहों ने मिलकर बनाये 35 हजार तिरंगे

Ravi Sahu

खरगोन भारत जोड़ो यात्रा में समाज कल्याण प्रकोष्ठद्वारा राहुल गांधी का अभिनंदन किया

Ravi Sahu

Leave a Comment