Sudarshan Today
मध्य प्रदेशशाजापुर

बारिश के दौरान कीचड़ में तब्दिल हो गई थी नई सड़क

श्री गणेशाय नमः

 

शाजापुर। सीवरेज संकट समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है जो अब शहरवासियों को दर्द दे रहा है। अब जबकि त्यौहारी सीजन चल रहा है उसमें भी सीवरेज के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर नई सड़क जहां सबसे ज्यादा लोगों का आना जाना लगा रहता है वहां लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है।

शहर में एकमात्र सड़क बची थी नई सड़क, जिसे भी अब सीवरेज की पाईप लाईन डालने की वजह से पूरी तरह खोद दिया गया है। जहां अब वाहनों की रेलमपेल मचने लगी है। यहां सीवरेज का काम कर रही कंपनी के लोगों ने खुदाई कर डाली और जहां पाईप डाले गए थे केवल वहीं पेंचवर्क किया गया शेष जगह को नपा के भरोसे छोड़ दिया गया है जहां मिट्टी डालकर इतिश्री कर दी गई। जहां हाल ही में हुई बारिश के कारण कीचड़ पसर गया जहां से निकलना लोगों के लिए मुश्किल हो गया और दिनभर कई वाहन फिसलते रहे। इस दौरान कई वाहन चालक घायल भी हुए। अब जबकि त्यौहारी सीजन है ऐसे मंे भी आधा अधूरा काम कर छोड़ दिया गया है जो अब शहरवासियों के साथ-साथ दुकानदारों के लिए भी मुसीबत खड़ी हो रही है।

स्पीड ब्रेकर भी कर दिए बरबाद

नगर पालिका द्वारा शहरभर में हादसे रोकने के लिए लाखों खर्च कर स्पीडब्रेकर बनाए गए थे, जिन्हें भी सीवरेज की खुदाई के नाम पर तहस-नहस कर दिया गया। अब सवाल ये उठता है कि इसका जवाबदार कौन होगा। वहीं जहां पाईप लाईन डाली गई केवल उसी हिस्से पर पेंचवर्क किया गया और जो सड़क की साईड की खुदाई की गई वहां केवल मिट्टी डालकर खानापूर्ति कर दी गई। जो मामूली बारिश या नलों का पानी आने पर भी वहां की मट्टी पलित हो रही है। जिसकी सुध कोई नहीं ले रहा है।

0000000000

पत्नि की हत्या करने वाले पति को आजीवन कारावास

शाजापुर। विशेष न्यायाधीश ( मोहम्मद अजहर) जिला शाजापुर द्वारा आरोपी जीतमल पिता गिरधारीलाल मेवाडा निवासी ग्राम कोहडिया थाना सलसलाई को भादवि की धारा 302 में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास एवं 2000/- रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।

सहायक जिला मीडिया प्रभारी रमेश सोलंकी अति. डीपीओ ने बताया कि घटना दिनांक 17 मार्च 2020 को थाना सलसलाई पुलिस को सूचना मिली किएक महिला का शव उसके घर के सामने ग्राम कोहडिया कौशलपुर में पडा है। पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। मर्ग जांच के दौरान साक्षीयों के कथन लेखबद्ध किये गये जिन्होने बताया कि मृतिका रसनाबाई को उसके पति जीतमल ने खाना बनाने की बात को लेकर डंडे से मारपीट की जिससे रसनाबाई की घटनास्थाल पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा संपूर्ण जांच उपरांत आरोपी जीतमल के विरूद्ध धारा 302 भादवि में प्रथम सूचना रिपेार्ट पंजीबद्ध की गई। थाना सलसलाई के द्वारा सम्पूर्ण अनुसंधान पश्चात चालान सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया। प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी उपसंचालक (अभियोजन) प्रेमलता सोलंकी शाजापुर एवं श्री रमेश सोलंकी, अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी शाजापुर द्वारा की गई। न्यायालय ने अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होते हुये आरोपी को दण्डित किया।

000000000000

01 को युवक महासंघ करेगा रक्तदान शिविर का आयोजन

शाजापुर। अखिल भारतीय जैन युवक महासंघ की मध्य प्रदेश इकाई द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा. नरेन्द्र मोदी का 72वां जन्म दिवस सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत संगठन द्वारा प्रदेश में विभिन्न सेवा कार्य संचालित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में युवक महासंघ द्वारा भी एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

युवक महासंघ के जिलाध्यक्ष मंगल नाहर ने बताया कि मानव रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है और हमारा अनमोल रक्त किसी जरूरतमंद को समय पर जीवन दान दे सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए युवक महासंघ के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंघी, राष्ट्रीय अध्यक्ष हरेषभाई शाह व प्रदेश अध्यक्ष अनिल दसेड़ा के निर्देशानुसार शाजापुर जिला व नगर इकाई द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष सपन जैन की विशेष उपस्थिति में दिनांक 01 अक्टोबर शनिवार को सुबह 10 से 1 बजे तक एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन पुराने जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में किया जा रहा है। जिसमें रक्तवीरों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सहयोग प्रदान करने की अपील समस्त पदाधिकारियों ने की है।

0000000000000

जैन युवक महासंघ के जिला उपाध्यक्ष बने

फोटो – 28 एसजेआर- 03 (केप्शन: नरेंद्र जैन।)

शाजापुर। जैन श्वेतांबर युवक महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सपन जैन के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष मंगल नाहर ने शाजापुर जिले के मक्सी चातुर्मास समिति अध्यक्ष, समाज के सक्रिय युवा साथी नरेन्द्र जैन को युवक महासंघ का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। इनकी नियुक्ति जैन श्वेतांबर युवक महासंघ के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंघी, राष्ट्रीय अध्यक्ष हरेशभाई शाह, प्रदेश अध्यक्ष अनिल दसेड़ा व प्रदेश महामंत्री प्रसन्न जैन की अनुमति तथा जिला महामंत्री कामेश जैन की अनुशंसा पर की गई है। इनकी नियुक्ति पर युवक महासंघ के समस्त पदाधिकारी एवं मक्सी जैन समाजजनों ने हर्ष व्यक्त किया है।

00000000000

भाजपा अजा मोर्चा ने अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया पौधरोपण

फोटो – 28 एसजेआर- 04 (केप्शन: जयंती शहीद भगत सिंह पर मार्ल्यापण करते भाजपाई।)

फोटो – 28 एसजेआर- 05 (केप्शन: पौधरोपण करते भाजपाई।)

शाजापुर। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे ने सेवा पखवाड़े के अंतर्गत डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पौधारोपण किया। साथ ही शाहिद भगतसिंह की जयंती भी मनाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विभिन्न में सेवा कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को भाजपा अजा मोर्चा नगर मंडल शाजापुर द्वारा महूपुरा चौराहा स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं वार्ड क्रमांक 5 मैं पौधारोपण किया गया। साथ ही देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सहित भगत सिंह की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अंबाराम कराड़ा, भाजपा जिला महामंत्री संतोष बराड़ा, भाजपा अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रकाश झावा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, नगर अध्यक्ष नवीन राठौर, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी, जिला उपाध्यक्ष गोपाल राजपूत, अजा मोर्चा नगर अध्यक्ष कुंदन जाटव, पीरूलाल चौहान, दिनेश सोराष्ट्रीय, प्रभुलाल जाटव, कालूराम केम, दुष्यंत सोनी, मुकेश दुबे, ओम उमठ, महेश कुशवाह, विक्रम मालवीय, सतीश राठौर, अजय चंदेल, लोकेश शर्मा, श्याम शर्मा, सुनील जाटव पेंटर, दीप क्लशेरिया, मुकेश सोराष्ट्रीय, जगदीश मंडोवर, शंकरलाल घंटी, जितेंद्र मकवाना, मांगीलाल सेन, संदीप राठौर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

00000000000

गरबा करते हुए पहुंचे मां के दरबार, चढ़ाई आस्था की चुनर

– लालपुरा महिला मंडल ने किया आयोजन, सैकड़ों महिलाएं हुई शामिल

फोटो – 28 एसजेआर- 06 (केप्शन: चुनरी यात्रा में कलश लेकर चलती युवती।)

फोटो – 28 एसजेआर- 07 (केप्शन: बड़ी संख्या में शामिल हुए शहरवासी।)

शाजापुर। शहर में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। कहीं गरबो के माध्यम से माता की आराधना की जा रही है तो कोई नंगे पैर रहकर माता को प्रसन्न कर रहा है। तो कई जगह माता को आस्था की चुनर ओढ़ाई जा रही है। बुधवार को भी लालपुरा महिला मंडल द्वारा चुनरी यात्रा निकाली गई।

यात्रा की शुरूआत लालपुरा से हुई, जिसमें महिलाएं सिर पर कलश और चुनरी लेकर शामिल हुई। तो छोटी-छोटी बालिकाएं गरबा करते हुए शामिल हुई। चुनरी यात्रा कंस चौराहा, चौक बाजार, नई सड़क, बस स्टेंड होती हुई मां राजराजेश्वरी मंदिर पहुची जहां पहले तो महिलाओं और युवतियों ने गरबा कर मां की पूजा की। इसके बाद माता को चुनरी ओढ़ाकर उनका आशीर्वाद लेकर सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद वहां से यात्रा पुनः घट स्थापना स्थल पहुंची जहां माता की महाआरती कर प्रसादी वितरण किया गया। इसके बाद छोटी- छोटी बालिकाओं के गरबे का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

0000000000000

Related posts

ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय ओझा ने नवागत पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय से भेट कर स्वागत किया

Ravi Sahu

अबू बकर और अली खेलेंगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

Ravi Sahu

बदनावर से रूनिजा मार्ग पर अंधे मोड़ पर संकेतक बोर्ड आखिर कब तक लगेंगे जब तक कोई बड़ा हादसा ना होगा

Ravi Sahu

रु पैगंधमुस्लिम र्मगुबर मोहम्मद साहब पर दो लोगों द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट करने पर खरगोन पुलिस अधीक्षक महोदय को अल्पसंख्यक विकास कमेटी ने कार्रवाई को लेकर सौंपा ज्ञापन

asmitakushwaha

“श्री दक्ष प्रजापत महाराज की प्रजापत संगठन राजपुर ने मनाई जयंती

Ravi Sahu

चकरपुर हाईवे के पास हुआ एक्सीडेंट

Ravi Sahu

Leave a Comment