राहुल गुप्ता की रिपोर्ट
राजपुर आज श्री दक्ष प्रजापत महाराज जी की जयंती के उपलक्ष मे समाज के समस्त युवा साथियो ने प्रजापत समाज धर्मशाला राजपुर उपस्थित होकर जयंती मनाई गयी।
जिसमे युवा संगठन के लोकेश प्रजापत,महेन्द्र प्रजापत,रोहित प्रजापत,विवेक प्रजापत,राजेश प्रजापत,करण प्रजापत,भारत प्रजापत,पवन प्रजापत,विनोद प्रजापत,अरुण प्रजापत,वीरेन प्रजापत एवं समाज के समस्त युवा साथी उपस्थित रहे।