Sudarshan Today
डिंडोरीमध्य प्रदेश

राजमार्ग पर भाजपा का घंटों से कब्जा, प्रशासन मौन-

*सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय

 

सुदर्शन  टुडे डिंडोरी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री श्री हरेंद्र मार्को ने राजमार्ग पर भाजपा संगठन द्वारा कब्जा कर कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर घोर आपत्ति जताई है और कहा कि उत्कृष्ट विद्यालय के सामने राजमार्ग पर जो कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है उससे एक रास्ता पूरी तरह से बाधित हो गया है यातायात व्यवस्था ख़राब हो गई है और नागरिकों को भी बेहद असुविधा हो रही है उन्हें घूमकर जाना पड़ रहा है एक ही रोड पर वाहन और नागरिकों का आना-जाना लगा है जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है लेकिन इस सबके यातायात पुलिस और जिला प्रशासन को कोई लेना देना नहीं है लोग परेशान होते हैं तो होते रहे बस भाजपा संगठन को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए, श्री हरेंद्र मार्को ने कहा कि यदि कोई और व्यक्ति या संगठन इस तरह रास्ते को बंद कर देता है तो प्रशासन तत्काल संज्ञान लेकर कानूनी कार्रवाई कर देता है लेकिन कल शाम से लेकर अभी तक रास्ता बंद हैं स्वयं बड़े प्रशासनिक अधिकारियों को असुविधाजनक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है और वाहन घुमा कर ले जाना पड़ रहा है मगर वो मौन है तथा अपने प्रशासनिक तथा कानूनी दायित्वों से मुंह मोड़ें हुए हैं। श्री हरेंद्र मार्को ने कहा प्रशासन को अपनी निष्पक्ष छवि का ध्यान रखना चाहिए ताकि आम नागरिकों के मन में उनका सम्मान बना रहे।*सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय
एम.पी.हेड…
राजमार्ग पर भाजपा का घंटों से कब्जा, प्रशासन मौन-
सुदर्शन टुडे डिंडोरी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री श्री हरेंद्र मार्को ने राजमार्ग पर भाजपा संगठन द्वारा कब्जा कर कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर घोर आपत्ति जताई है और कहा कि उत्कृष्ट विद्यालय के सामने राजमार्ग पर जो कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है उससे एक रास्ता पूरी तरह से बाधित हो गया है यातायात व्यवस्था ख़राब हो गई है और नागरिकों को भी बेहद असुविधा हो रही है उन्हें घूमकर जाना पड़ रहा है एक ही रोड पर वाहन और नागरिकों का आना-जाना लगा है जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है लेकिन इस सबके यातायात पुलिस और जिला प्रशासन को कोई लेना देना नहीं है लोग परेशान होते हैं तो होते रहे बस भाजपा संगठन को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए, श्री हरेंद्र मार्को ने कहा कि यदि कोई और व्यक्ति या संगठन इस तरह रास्ते को बंद कर देता है तो प्रशासन तत्काल संज्ञान लेकर कानूनी कार्रवाई कर देता है लेकिन कल शाम से लेकर अभी तक रास्ता बंद हैं स्वयं बड़े प्रशासनिक अधिकारियों को असुविधाजनक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है और वाहन घुमा कर ले जाना पड़ रहा है मगर वो मौन है तथा अपने प्रशासनिक तथा कानूनी दायित्वों से मुंह मोड़ें हुए हैं। श्री हरेंद्र मार्को ने कहा प्रशासन को अपनी निष्पक्ष छवि का ध्यान रखना चाहिए ताकि आम नागरिकों के मन में उनका सम्मान बना रहे।

Related posts

*अतिथि शिक्षक संघ संकुल कुम्हारी मांगो को लेकर अतिथि शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर*  

Ravi Sahu

विश्व विख्यात शिव महापुराण कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी महाराज का आगमन आज, स्वागत की भव्य तैयारियां।

asmitakushwaha

मंडरिया जंगल से टीएसपीसी के दो सदस्य गिरफ्तार 

Ravi Sahu

आयुक्त शहडोल संभाग ने ईव्हीएम गोदाम किया निरीक्षण

Ravi Sahu

पतंजलि योगपीठ का इंटीग्रेटेड योग शिविर 3 अक्टूबर को

Ravi Sahu

भाजपा मंडल अमरपुर का आईटी .सोशल मीडिया के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने लिया प्रशिक्षण

Ravi Sahu

Leave a Comment