Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

मंडरिया जंगल से टीएसपीसी के दो सदस्य गिरफ्तार 

 संवाददाता सुदर्शन टुडे

मो॰ इब्राहिम स्टेट हेड झारखंड 

चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गांगपुर के मंडरिया जंगल से छापेमारी के क्रम में टीएसपीसी के दो सदस्यों को दबोच लिया गया ।गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी संगठन के सक्रिय समर्थको क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को बाधा पहुँचाने एवं संवेदको को दहशत फैला कर लेवी वसूलने के उद्देश्य से ग्राम गांगपुर के निकट मंडरिया जंगल मे किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने हेतु 03-04 व्यक्ति संदिग्ध हालत में बैठे हुए हैं । इस सूचना का सत्यापन व आवश्यक कारवाई हेतु सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में पुअनि गुलाम सरवर थाना प्रभारी गिध्दौर थाना के नेतृत्व में एक छापामारी दल को भेजा गया था। ग्राम गांगपुर से दक्षिण करीब 01 कि०मी० कच्ची सडक मंडरिया जंगल के समीप छापामारी दल पहुँचे तो देखे कि पेड़ के नीचे 03-04 व्यक्ति बैठे हुए दिखाई पड़ा जैसे इनके नजदीक पहुँते तो सभी दक्षिण जंगल की ओर भागने लगे जसे छापामारी दल के द्वारा खदेड़ कर उनमे से एक व्यक्ति को पकड़ लिया और शेष लोग जंगल झाड का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा । पकड़ाये व्यक्ति का संबंध टीसपीसी संगठन के शीर्ष कमांडर आक्रमण गंझू, एवं हरेन्द्र गंझू के संपर्क में थे। और क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य के संवेदको से भय व्याप्त करने के लिए पोस्टर चिपकाने की योजना बना रहे थे। इस संबंध में गिध्दौर थाना कांड सं0- 72/23 दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के उपरांत अनुसंधान के क्रम में एक और अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार दोनो अभियुक्तो को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। तथा शामिल अन्य लोगो के विरूद्ध गहन अनुसंधान व छापमारी की जा रही है।जप्त सामान का विवरणी में एक कार्बन कंपनी का कीपैड मोबाईल प्रतिबंधित उग्रवादी टी एस पी सी संगठन का पर्चा, एक ओप्पो कंपनी का मोबाईल,बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त में मनोज गंझू उर्फ मंटु पिता थन्नु गंझू मेराल (जोरी) थाना पत्थलगड्डा जिला चतरा निवासी , मोहन साव उर्फ मुनी साव पिता हरि साव घनगड्डा थाना टण्डवा जिला चतरा निवासी शामिल है।गिरफ्तार अभिमनोज गंझ उर्फ मंट पिता थन्न गंझ सा मेराल (जोरी थाना पत्थलगड्डा जिला चतरा का अपराधिक इतिहास रहा है।सिमरिया थाना कांड सं0-102/2017, सिमरिया थाना कांड सं0- 60/2016, राजपुर थाना कांड सं0-41/2016, सिमरिया थाना कांड सं0- 05/2021,सिमरिया थाना कांड सं0- 102/2019, सिमरिया थाना कांड सं0- 125/2019, शामिल है।छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मियों में गुलाम सरवर थाना प्रभारी गिध्दौर, पु०अ०नि० रामदेव वर्मा,गिध्दौर थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Related posts

खेतों में जाकर कर रहे पेंशन हितग्राहीयों की ई-केवाईसी।

Ravi Sahu

कॉलेज में बढ़ रही अनियमितताएं एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

asmitakushwaha

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत नगर परिषद परिषद द्वारा वार्डो में लगाए केम्प

Ravi Sahu

सीएम हेल्प लाइन 17 शिकायतों का हुआ निराकरण विकास खंड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा किया गया

Ravi Sahu

नगर में हुई दशोरा नागर समाज की बैठक जिसमे अश्विन गुप्ता बने युवा दशोरा नागर समाज के राजपुर नगर अध्यक्ष 

Ravi Sahu

हाथों में मशाले तिरंगा व भगवा लेकर निकले युवा जय जय भगतसिंह इंकलाब के नारे से गूंजा शहर

asmitakushwaha

Leave a Comment