Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

सेमलपानी सीप नदी पर बना पुल रेलिंग नही होने के कारण दे रहा हादसो को निमंत्रण 

सुदर्शन टुडे संवाददाता भैरुंदा

वाहनो को निकलने में होती है परेशानी

भेरूंदा जनपद के अंतर्गत आने वाले गांव सेमलपानी में शिप नदी पर बने पल के ऊपर रेलिंग नहीं होने के कारण हर एक-दो दिन में पुल के ऊपर खड़े हुए मवेशी गिर रहे हैं और दम तोड़ रहे हैं लेकिन विभाग का कोई ध्यान नहीं है पुल के ऊपर मवेशियों का झुंड लगा रहता है जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है और गिरने का डर बना रहता है पुल पर से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं कई दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन पुल से नीचे गिर चुके हैं जो अपनी जान गवाते गवाते बचे पुल पर अगर रेलिंग होती तो शायद यह हादसे ना होते लेकिन इस ओर ना तो ग्राम पंचायत ध्यान दे रही है नहीं विभाग का कोई अधिकारी पुल पर से निकलने में ग्रामीण ओर किसानों को भी डर बना रहता है क्योंकि शिप नदी पर बना पुल कई गांवों को जोड़ता है और सभी का इसी पुल पर से आना जाना होता है वही ग्रामीणों का कहना है कि पुल पर कई सालों से रेलिंग नहीं लगाई जा रही है पुल के ऊपर मवेशी बैठे रहते हैं और आपस में लड़ते हैं और नीचे गिर जाते हैं जिससे कई गायों की मौत भी हो चुकी है एवं लोगों को निकलने में परेशानी होती है क्योंकि मवेशी बैठे होने के कारण पुल पर उतनी जगह नहीं बचती की वाहन आसानी से निकल जाए पैदल निकलने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है समय रहते अगर पुल पर रेलिंग नहीं लगाई गई तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है

Related posts

शाला पूर्व शिक्षा किट और OELP चार्ट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया

Ravi Sahu

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के बोल बाले जीतेंगे जनकल्याणकारी योजनाओं ने फायदा पहुँचाया है ग्रामीण में- मंडल अध्यक्ष जीतू यादव

Ravi Sahu

विरोधी तत्वों द्वारा बदनाम करने की साजिश, कार्यवाही की मांग

asmitakushwaha

कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस छोड़ भाजपा में हुए शामिल 

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पत्रक वितरण किए संत शिरोमणि कबीरदास जयंती मनाई

Ravi Sahu

बासौदा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज , भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में विशाल आमसभा को किया सम्बोधित

Ravi Sahu

Leave a Comment