Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

कॉलेज में बढ़ रही अनियमितताएं एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

संवाददाता। सुदर्शन टुडे सिलवानी

 

आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सिलवानी के द्वारा तहसील का एकमात्र शासकीय महाविद्यालय में दिन प्रतिदिन अनियमितताएं बढ़ती जा रही है जिसके चलते एबीवीपी के कार्यकर्ता द्वारा एसडीएम के नाम तहसीलदार रामजीलाल वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की परीक्षा चल रही है जो की एक टेंट के सहारे में ली जा रही है। जिम्मेदार अधिकारियो का कॉलेज की तरफ ध्यान ही नहीं है। ज्ञापन में विदित है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो कि हमेशा से ही राष्ट्रहित एवं छात्र हित का कार्य करता आ रहा है विषय हैं कि सिलवानी में महाविद्यालय प्राचार्य एवं स्टाफ के प्रोफेसरों द्वारा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाया जा रहा है जो कार्यकर्ता छात्र हित एवं राष्ट्र हित के कार्य में सालभर आंदोलन प्रदर्शन करते हैं उनके ऊपर दबाव की स्थिति बनाई जा रही है। स्टाफ के प्रोफेसरों द्वारा विद्यार्थियों से अवैध फीस वसूली की जाती है कॉलेज से संबंधित कोई भी जानकारी विद्यार्थियों तक नही पहुंच पाती है जानकारी मांगने पर विद्यार्थियों से अभद्रता पूर्वक व्यवहार किया जाता है पूर्व में भी इस संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत कर चुकी है परंतु विद्यार्थियों के हित में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। प्राचार्य असमय कॉलेज में उपस्थित रहते हैं और ना ही कोई नियम के द्वारा कार्य करते हैं विद्यार्थियों को हमेशा ही समस्या का सामना करना पड़ता है। अतः विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि प्राचार्य एवं प्रोफेसर पर 15 दिन के अंदर उचित जांच पूर्वक कार्रवाई की जावे अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिलेभर में आंदोलन, प्रदर्शन एवं चक्काजाम करेगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन देने वालों में हीरेंद्र यादव,अंत्योदय पाण्डेय, संयम सराठे, अनिल साहू, जय यादव, , प्रवीण परिहार, हर्ष सेन, पुष्पेंद्र पाराशर, अमित परिहार, गौरव चौहान, क्षितिज रघुवंशी, प्रांजल साहू, संध्या पाल, रिचा मेहरा, खुशी विश्वकर्मा, सरिता कुशवाहा, अदिति ठाकुर, आस्था ठाकुर, कामिनी ठाकुर, शीतल मेहरा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

बांदकपुर धाम मंदिर द्वार से अतिक्रमण हटाने कि बात कही और बांदकपुर -पवित्र क्षेत्र जागेश्वरनाथ भोले की नगरी के भव्य दिव्य विकास का विषय है जिले के पत्रकार बन्धुओं से निवेदन कर खबर को प्रमुखता से दिखाने के लिए उन्होंने कहाँ।

Ravi Sahu

श्रीकांत पटेल बने प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के बटियागढ़ ब्लॉक अध्यक संवाददाता रानू जावेद खान जवेरा दमोह प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ दमोह की आज सभी पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में संघ का विस्तार करते हुए जिला अध्यक्ष पवन खरे ने श्री श्रीकांत पटेल को विकास खंड बटियागढ़ का ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया, बैठक में उपस्थित प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष कैलाश असाटी, कोषयाध्य मोहन ठाकुर, जिला प्रबक्ता पारस साहू , महामंत्री संजय गांगरा, संघ के बाह्य संरक्षक शैलेन्द्र सिंह पटवारी, अजय पटेल, जिलाउपाध्यक्ष पुष्पेंद्र राजपूत, जिला सचिब अजय रोहित , नरेंद्र नामदेव मयंक सोनी, रामरतन, भगत सिंह सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने श्रीकांत पटेल को ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं बधाई

Ravi Sahu

बुरहानपुर के लोकप्रिय नेता समाजसेवी अजय सिंह रघुवंशी के जन्मदिन पर युवा नेताओ ने उन्हे पुष्प माला पहनाकर छायाचित्र भेंटकर शुभकामनाएं प्रेषित

Ravi Sahu

सक्का में वन रहे हायरसेकेन्डरी स्कूल भवन में ठेकेदारी की दबंगई

Ravi Sahu

आचार संहिता उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर हुई कार्यवाही सुरेश सिंह कार्यपालिका मजिस्ट्रेट संडावता

Ravi Sahu

उप सरपँच चुनाव में पंच गीनुबाई कमश्या विजय हुई

Ravi Sahu

Leave a Comment