Sudarshan Today
पथरियामध्य प्रदेश

*अतिथि शिक्षक संघ संकुल कुम्हारी मांगो को लेकर अतिथि शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर*  

 

 

 

 

 

दमोह मो.नं 7970217148

 

 

 

नियमितीकरण की मांगों को लेकर अतिथि शिक्षक संघ संकुल कुम्हारी ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुम्हारी में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें विगत 15 वर्षों से कार्यरत अतिथि नाम मात्र के वेतन पर कार्य कर रहे जिनका भविष्य सुरक्षित नहीं है इन्हीं मांगों को लेकर सरकार से अपनी मांग पूर्ण करने के लिए ज्ञापन दिया गया संकुल केंद्र कुम्हारी से जुड़ी शालाओं के अतिथियों की उपस्थिति रही ज्ञापन में उल्लेख किया गया लंबे समय से अतिथि शिक्षक कार्य कर रहे विद्यालय में अपनी सहभागिता निभाते हैं शिक्षक विहीन शाला में अतिथि ही उसका सफल संचालन कर रहे हैं मगर उसके बावजूद भी सरकार इनके भविष्य को सुरक्षित नहीं कर रहे इसी को लेकर उनके द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के लिए ज्ञापन दिया गया जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन प्यासी व अतिथि शिक्षक संघ संकुल कुम्हारी अध्यक्ष दीपक जैन, उपाध्यक्ष रतिराम रजक, सचिव कीर्तिधर जैन, मीडिया प्रभारी अमर सेन एवं संकुल कुम्हारी के समस्त अतिथि शिक्षकों की सहभागिता में ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य हरिशंकर लोधी को सौंपा गया और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर जिला अतिथि शिक्षक संघ के बैनर तले सामूहिक उपवास कर अपनी जायज मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर के सामने धरना देंगे सभी अतिथियों ने विद्यालय का बहिष्कार किया आगामी प्रदेश संगठन के मार्गदर्शन में रणनीति बनाने की बात कही सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए लगातार अतिथि ज्ञापन दे रहे मगर संतुष्टि पूर्ण सरकार का रवैया नहीं होने पर अतिथि शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया संकुल कुम्हारी अंतर्गत आने वाली शालाओं से अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति रही ज्ञापन दौरान जिनमें संजय नामदेव, नितिन मेहरा, हुकम विश्वकर्मा, सौरभ जैन, अभय जैन, नीरज जैन, पारस जैन, श्रीमती मीना जैन, पूजा बाल्मीकि, सुषमा पटेल, अजय चौहान, मन्नू चक्रवर्ती, गोविंद पटेल, हरिश्चंद्र अग्रवाल, रोहित रजक, दिनेश रजक, चंद्रपाल लोधी,मलखान लोधी, सूर्यभान लोधी, सुरेंद्र साहू, डालसींग यादव,मुकेश विश्वकर्मा, सूर्यभान सिंह, संदीप यादव, अनिल राय, विनोद अहिरवार, मोहम्मद सलीम खान, दिलीप कुमार नामदेव, एवं समस्त संकुल के अंतर्गत स्कूलों के अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति रही !

Related posts

लंबित कार्यों को लेकर सीएमएचओ ने ली बैठक दिए दिशा निर्देश

sapnarajput

गुना हिंट एंड रन क़ानून के विरोध में ड्राइवर हुए लामबंद किए बसों के पहिए जाम

Ravi Sahu

जिला व्यापारी संघ के होली मिलन समारोह में झूम कार नांची बालायें सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Ravi Sahu

खरगोन जिले के ग्राम चैनपुर में हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर विशाल भंडारा किया गया

asmitakushwaha

राजस्व विभाग ने कराया प्रकरण दर्ज, कृषि विभाग ने शुरू कराई विभागीय जांच जिले के दो विभागों में वित्तीय अनियमितता, कार्रवाई अलग-अलग दोनों कार्यालय के सहायक ग्रेड-तीन ने दूसरे के खाते में पैसे भेजकर किया गबन

Ravi Sahu

कलेक्टर ने शासकीय सेवकों के विरुद्ध लोकायुक्त और पुलिस थानों में दर्ज प्रकरणों जानकारी तलब की

Ravi Sahu

Leave a Comment