Sudarshan Today
डिंडोरीमध्य प्रदेश

कलेक्टर ने शासकीय सेवकों के विरुद्ध लोकायुक्त और पुलिस थानों में दर्ज प्रकरणों जानकारी तलब की

 

डिंडोरी 7 दिसंबर 2022

 

कलेक्टर  विकास मिश्रा ने डिंडोरी जिले के सभी पेट्रोल पंपों में स्थित शौचालय को साफ-सुथरे और उपयोग के लायक रखने के निर्देश दिए। जिससे कोई भी नागरिक पेट्रोल पंप में स्थित शौचालयों का उपयोग कर सकें। उन्होंने पेट्रोल पंप में स्थित शौचालयों को साफ सुथरे और उपयोग करने लायक नही रखने पर पेट्रोल पंपों में ताले लगाने के निर्देश दिए। उन्होने पेट्रोल पंप में फ्लेक्स के माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा है। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, एसडीएम डिंडोरी श्री बलबीर रमन, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमेश मरावी सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।

 

कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने कहा कि सभी लोगो को मिलकर डिंडोरी जिले से टीबी की बीमारी को जड़ से समाप्त करने का संकल्प लेना होगा। डिंडोरी को टीबी मुक्त जिला बनाने का आभियान प्रारंभ किया गया है।उन्होंने टीबी के मरीजों को चिन्हित कर उनका समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। टीबी के मरीजों को पोषण आहार के रूप में जीवनदायिनी प्रसाद का वितरण करने को कहा। उन्होंने इस अभियान में लापरवाही बरतने वाले पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की  समीक्षा की। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक दर्ज करने को कहा। सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निपटारा लेवल 1 और लेवल 2  पर ही करना सुनिश्चित करेगे। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

 

कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने लोकायुक्त पुलिस के द्वारा पकड़े गए शासकीय सेवकों के प्रकरणों में विभाग को जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए। जिससे लोकायुक्त पुलिस समय सीमा में चालान प्रस्तुत कार्यवाही कर सके। उन्होंने शासकीय सेवकों के विरुद्ध पुलिस थानों में दर्ज प्रकरणों की जानकारी भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने सार्वजनिक स्थानों और हाट बाजारों में स्थित शौचालयों को हमेशा साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए। जिससे कोई भी नागरिक इन शौचालयों का सुविधा पूर्वक उपयोग कर सकें। उन्होंने सभी जनपदों को मेला स्थलों की सूची प्रस्तुत करने को कहा है । जिससे मेला आयोजन की जानकारी प्रदेश स्तर पर भेजी जा सके।

*कलेक्टर ने शासकीय सेवकों के विरुद्ध लोकायुक्त और पुलिस थानों में दर्ज प्रकरणों जानकारी तलब की*….

 

*पेट्रोल पंपों में शौचालय साफ-सुथरे और उपयोग करने लायक नही रखने पर लगेंगे ताले*

*डिंडोरी को टीबी मुक्त जिला बनाने के लिए संकल्प लेना होगा*
*सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से करें*

*कलेक्टर ने सभी जनपदों को मेलों की जानकारी भेजने के निर्देश दिए*

डिंडोरी 7 दिसंबर 2022

कलेक्टर विकास मिश्रा ने डिंडोरी जिले के सभी पेट्रोल पंपों में स्थित शौचालय को साफ-सुथरे और उपयोग के लायक रखने के निर्देश दिए। जिससे कोई भी नागरिक पेट्रोल पंप में स्थित शौचालयों का उपयोग कर सकें। उन्होंने पेट्रोल पंप में स्थित शौचालयों को साफ सुथरे और उपयोग करने लायक नही रखने पर पेट्रोल पंपों में ताले लगाने के निर्देश दिए। उन्होने पेट्रोल पंप में फ्लेक्स के माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा है। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, एसडीएम डिंडोरी श्री बलबीर रमन, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमेश मरावी सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने कहा कि सभी लोगो को मिलकर डिंडोरी जिले से टीबी की बीमारी को जड़ से समाप्त करने का संकल्प लेना होगा। डिंडोरी को टीबी मुक्त जिला बनाने का आभियान प्रारंभ किया गया है।उन्होंने टीबी के मरीजों को चिन्हित कर उनका समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। टीबी के मरीजों को पोषण आहार के रूप में जीवनदायिनी प्रसाद का वितरण करने को कहा। उन्होंने इस अभियान में लापरवाही बरतने वाले पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक दर्ज करने को कहा। सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निपटारा लेवल 1 और लेवल 2 पर ही करना सुनिश्चित करेगे। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने लोकायुक्त पुलिस के द्वारा पकड़े गए शासकीय सेवकों के प्रकरणों में विभाग को जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए। जिससे लोकायुक्त पुलिस समय सीमा में चालान प्रस्तुत कार्यवाही कर सके। उन्होंने शासकीय सेवकों के विरुद्ध पुलिस थानों में दर्ज प्रकरणों की जानकारी भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने सार्वजनिक स्थानों और हाट बाजारों में स्थित शौचालयों को हमेशा साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए। जिससे कोई भी नागरिक इन शौचालयों का सुविधा पूर्वक उपयोग कर सकें। उन्होंने सभी जनपदों को मेला स्थलों की सूची प्रस्तुत करने को कहा है । जिससे मेला आयोजन की जानकारी प्रदेश स्तर पर भेजी जा सके।

Related posts

एड्स पखवाड़ा के तहत आयोजित किये जा रहे जागरूक कार्यक्रम

Ravi Sahu

शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के कारण पटवारी राजस्व निरीक्षक को कलेक्टर महोदय के आदेश पर अनुभाग अधिकारी महोदय सारंगपुर ने किया निलंबित

Ravi Sahu

एकदिवसीय खेल प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद कान्वेंट विद्यालय कालापीपल में संपन्न

Ravi Sahu

आरोन अभिभाषक संघ ने एसडीएम को दिया शिकायती आवेदन

Ravi Sahu

भिंड कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक व अधिकारियों के साथ रौन ब्लॉक एवं मिहोना नगर एवं अंचल क्षेत्र में जाकर के पोलिंग बूतों को देखा मिहोना नगर में नगरी निकाय को देखते हुए स्ट्रॉंग रूम,मतगणना स्थल एवं मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया पंचायत एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन को निष्पक्ष,भयरहित एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने का अधिकारियों को दिए निर्देश ग्रामीण एवं नगरीय जन से चर्चा कर निर्वाचन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की समझाइश दी

Ravi Sahu

निवेदन से नहीं बनी बात तो गेट पर ताला जड़कर खुद धरने पर बैठे विद्यार्थी 

Ravi Sahu

Leave a Comment