Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

एकदिवसीय खेल प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद कान्वेंट विद्यालय कालापीपल में संपन्न

सुदर्शन टुडे विक्रमसिंह सोंधिया

 

 

दिवसीय खेल प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद कान्वेंट कालापिपल में  करवाई। जिसमे सभी विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहादुरसिंह सौंधिया जनपद सदस्य  सभी टीम को 3000 रुपये इनाम में दिए।दर्शक में समस्त ग्रामवासियों ने भर भुर आनंद लिया। कबड्डी में स्वामी विवेकानंद कान्वेंट कालापीपल प्रथम स्थान हासिल किया 3100 रुपये ओर ट्रॉफी , लंबी कूद में प्रखर कान्वेंट स्कूल छापीहेड़ा के छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसको 1200 रुपये ओर ट्रॉफी , 100 मिटर दौड़ में आइडियल पब्लिक स्कूल सुस्याहेड़ी की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसको 700 रुपये ओर ट्रॉफी खो-खो में स्वामी विवेकानंद  कालापीपल  ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसको 3200 रुपये ट्रॉफ़ी ,ऊंची कूद में प्रखर कान्वेंट स्कूल छापीहेड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसको 1200 रुपये ट्रॉफी  ।सभी को इनाम के रूप में नगद राशि , ओर ट्रॉफी   जनपद  सदस्य बहादुर सिंह सोंधिया से दिलवाई गई

*एकदिवसीय खेल प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद कान्वेंट विद्यालय कालापीपल में संपन्न*

सुदर्शन टुडे विक्रमसिंह सोंधिया/एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद कान्वेंट कालापिपल में करवाई। जिसमे सभी विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहादुरसिंह सौंधिया जनपद सदस्य सभी टीम को 3000 रुपये इनाम में दिए।दर्शक में समस्त ग्रामवासियों ने भर भुर आनंद लिया। कबड्डी में स्वामी विवेकानंद कान्वेंट कालापीपल प्रथम स्थान हासिल किया 3100 रुपये ओर ट्रॉफी , लंबी कूद में प्रखर कान्वेंट स्कूल छापीहेड़ा के छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसको 1200 रुपये ओर ट्रॉफी , 100 मिटर दौड़ में आइडियल पब्लिक स्कूल सुस्याहेड़ी की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसको 700 रुपये ओर ट्रॉफी खो-खो में स्वामी विवेकानंद कालापीपल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसको 3200 रुपये ट्रॉफ़ी ,ऊंची कूद में प्रखर कान्वेंट स्कूल छापीहेड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसको 1200 रुपये ट्रॉफी ।सभी को इनाम के रूप में नगद राशि , ओर ट्रॉफी जनपद सदस्य बहादुर सिंह सोंधिया से दिलवाई गई

Related posts

स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्वक ढंग से जिले में निर्वाचन संपन्न करने के लिए आवश्यक कदम जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे हैं

Ravi Sahu

बुरहानपुर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई एक साथ कई स्थानों पर की कार्रवाई जारी हो सकता है बड़ा खुलासाबुरहानपुर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई एक साथ कई स्थानों पर की कार्रवाई जारी हो सकता है बड़ा खुलासा

Ravi Sahu

सोहरामऊ थाना प्रभारी ने पर्व व आगामी लोकसभा चुनाव के सम्बन्ध में पीस कमेटी की बैठक बुलाई

Ravi Sahu

टोंकखुर्द में वाहनों की चेकिंग,,,,

Ravi Sahu

भोपाल आज केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का आगमन/ कमल पटेल

asmitakushwaha

किस्को बीओआई की ओर से आयोजित मेगा ऋण वसूली शिविर में 21एनपीए खाताधारकों ने की राशि जमा

Ravi Sahu

Leave a Comment