Sudarshan Today
पथरियामध्य प्रदेश

स्वयंसेवी संगठनों की आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन 

 

 

दमोह मो.नं. 7970217148

 

 

समाज और सरकार के बीच में सेतु के रूप में कार्य करें स्वयंसेवी संगठन -अनिल बुधवनीमध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित नवांकुर संस्थाओं के दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर उपस्थित दमोह नगर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री विवेक शेंडे सचिव विद्या भारती मध्यक्षेत्र श्री प्रदुम्न सिंह अधिवक्ता इनकम टैक्स एवम नगर संयोजक विवेकानंद केंद्र,श्री अनिल बुधवानी अध्यक्ष सिंधी समाज एवम अनेक वर्षों से विभिन्न सामाजिक कार्यों में सहभागी समाजसेवी द्वारा भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित किया।

समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित श्री विवेक शैंडे द्वारा उपस्थित स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों अपने उद्बोधन के माध्यम से बताया कि स्वयंसेवी संगठनों का कार्य समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को शासन के विभिन्न कार्यक्रमों से जोड़कर उनको शत प्रतिशत लाभ पहुंचाना होना चाहिए स्वयंसेवी संगठन अपने गठन के समय जिन उद्देश्यों को लेकर के अपनी संस्था का गठन करते हैं उन उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण और कार्य शालाओं की आवश्यकता उनके क्षमता वर्धन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है।

उनके द्वारा नानाजी देशमुख द्वारा स्थापित दीनदयाल शोध संस्थान के प्रारंभिक कार्यों के संबंध में उद्धृत करते हुए बताया कि नाना जी द्वारा सर्वप्रथम कार्य प्रारंभ गोंडा जिले में किया गया जिसके माध्यम से उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित जन सामान्य के लिए अति आवश्यक योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन एवं उनके लाभ को सभी तक पहुंचाने के लिए कार्य प्रारंभ किया।जन अभियान परिषद के गठन का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच बनाना है जिससे उन लोगों तक विकास के चलाए जा रहे कार्यक्रमों की पहुंच हो सके।कार्यक्रम में उपस्थित एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री प्रद्युम्न सिंह द्वारा सभी संस्थाओं को अपने कार्य में सफलता प्राप्त हो इस दृष्टि से शुभकामना संदेश प्रदान किया गया कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं सिंधी समाज के अध्यक्ष अनिल बुधवानी द्वारा सभी स्वयंसेवी संगठनों से अपेक्षा की जो लोग विकास के क्रम में पीछे रह गए हैं अथवा जिनकी पहुंच में शासन की जन कल्याणकारी कार्यक्रम तक नहीं है ऐसे सभी लोगों को शासन द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों से जोड़ने का काम स्वार्थ भाव से करना चाहिए। स्वयंसेवी संस्थाओं के क्षमता वर्धन हेतु आयोजित प्रशिक्षण के जरिए दिवस सोशल ऑडिट अनुश्रवण एवं मूल्यांकन प्रभाव का विश्लेषण करना एवं प्रशिक्षण की आवश्यकता आदि विषय पर उपस्थित विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।दो दिवसीय प्रशिक्षण मैं मास्टर ट्रेनर के रूप में विभिन्न विषयों को प्रतिपादित करने हेतु पिरामील फाउंडेशन के शिक्षा विषय को कोऑर्डिनेट करने वाले प्रवीण मिश्रा द्वारा सामुदायिक सहभागिता मनुष्य व मूल्यांकन अनुश्रवण एवं मूल्यांकन प्रभाव का विश्लेषण एवं संस्था द्वारा किए गए किए जाने वाले कार्यक्रमों की वार्षिक कार्य योजना का नियोजन किस प्रकार से किया जाए आदि के संबंध में विधिवत प्रशिक्षण प्रदान किया गयाव्यक्तित्व विकास के संबंध में एक व्यक्ति के अंदर कौन-कौन से गुण होना चाहिए उन गुणों का विकास व्यक्ति कैसे कर सकता है अनेक उदाहरणों के माध्यम से मास्टर ट्रेनर के रूप में उपस्थित उमा शंकर उपाध्याय विकासखंड समन्वयक पथरिया द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया स्वयंसेवी संस्थाओं का काम समाज के बीच में नेतृत्व करना है नेतृत्व करता कौन है, नेतृत्व के गुण उनके कार्य उनकी विशेषता आदि पर विस्तार से चर्चा करते हुए मास्टर ट्रेनर के रुप में श्री हरीश पांडे ब्लॉक समन्वयक पटेरा द्वारा पावर पॉइंट के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।प्रस्फुटन योजना नवांकुर योजना जन अभियान परिषद द्वारा संचालित योजना एवं कार्यक्रमों के संबंध में क्रमशः श्रीमती वंदना जैन विकासखंड समन्वयक जबेरा, श्रीमती पुष्पा सिंह विकासखंड समन्वयक डा एवं श्री राजेश बाबू अर्गल विकासखंड समन्वयक तेंदूखेड़ा द्वारा अपने अपने विषय का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

जिला संयोजक सुशील रामदेव द्वारा प्रशिक्षण क्या है, प्रशिक्षण की आवश्यकता, प्रशिक्षण के प्रकार प्रशिक्षण के पूर्व तैयारी एवं प्रशिक्षण करता के रूप में अपनी बात को रखने के तरीके जैसे तकनीकी विषयों पर चर्चा करते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया गया उपरोक्त दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों द्वारा बढ़-चढ़कर सहभागिता करते हुए समूह कार्य ,समूह चर्चा सामूहिक प्रस्तुति आदि के माध्यम से प्रशिक्षण में अपनी सहभागिता प्रदान की।नवांकुर संस्थाओं के इस दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में प्रत्येक विकासखंड के प्रत्येक सेक्टर हेतु चयनित स्वयंसेवी संगठनों से एक-एक प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

Related posts

कुबेरेश्वरधाम में 16 जून को प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी देंगे शिव भक्ति के गीतों की प्रस्तुति

Ravi Sahu

खरगोन जिले के ग्राम धुलकोट मे गंगा जमुना तहजीब देखने को मिली

asmitakushwaha

शताब्दी वर्ष महोत्सव पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक हुई सम्पन्न 

Ravi Sahu

बावतरा से रामदेवरा पैदल यात्रा संघ रवाना हुआ।

Ravi Sahu

बरखेड़ा गिर्द से खाटू श्याम के दर्शनार्थ पैदल निकले श्रद्धालु

Ravi Sahu

होली का त्यौहार आपसी प्रेम का पर्व है।

Ravi Sahu

Leave a Comment