Sudarshan Today
मध्य प्रदेशशहडोल

अमृत 2.0 योजना के स्वीकृत परियोजनाओं से मिलेगी जल समस्या से निजात- विधायक जयसिंह   सभी सीएमओ अपने क्षेत्र के विधायक से समन्वय स्थापित कर करें कार्य- कलेक्टर    जिला स्तरीय समीक्षा और निगरानी समिति की बैठक संपन्न

 

सुदर्शन टुडे शहडोल ब्यूरो आशीष नामदेव

शहडोल। विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी ने कहा कि जिले में नगरीय क्षेत्रों में लोगो को जल समस्या से निजात मिलेगी और जनसमुदाय की पेयजल की कठिनाइयों को पूरी तरह दूर करेगी। जिले के सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी ग्रामीण परिवारों की पेयजल समस्या को गंभीरता से चिंतन कर स्वीकृत परियोजनाओं को मूर्त रूप दे। विधायक ने कहा कि सभी नगर पालिका अधिकारी अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन अमृत 2.0 योजना के स्वीकृत परियोजनाओं की निगरानी समिति के स्वीकृत परियोजना जल्द से जल्द तैयार कर लोगों की पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। विधायक जयसिंनगर श्री जयसिंह मरावी ने अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत 2.0) योजना के स्वीकृत परियोजनाओं की निगरानी एवं समीक्षा बैठक हेतु गठित जिला स्तरीय समीक्षा और निगरानी समिति की बैठक में कहा।

 

बैठक में विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत 2.0) योजना के स्वीकृत परियोजनाओं की समय-समय पर अवलोकन किया जाए। वाटर वायलेंस प्लांट सिटी वाटर एक्शन प्लान के अनुक्रम में स्टेट वाटर एक्शन प्लान का अनुमोदन भारत सरकार की अपैक्स कमेटी द्वारा किया गया है, जिस पर नगरीय प्रशासन विभाग के समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं इंजीनियर गंभीरतापूर्वक कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हम सभी ने देखा है कि लोगों के घर में पेयजल की व्यवस्था की जिम्मेदारी घर की महिलाओं पर रहती है, नदी, तालाब, कुआं, पोखर, हैंडपंप जैसे पानी के स्रोत कितनी भी दूर हो, लेकिन पानी लाने का काम हमारे मां, बहन, बेटियों को ही करना होता है। सभी मुख्य नगर पालिका इन परियोजनाओं को तैयार कर लोंगो को लाभान्वित करें।

 

बैठक में विधायक ब्यौहारी शरद कोल ने कहा कि अमृत 2.0 के अंतर्गत स्वीकृत सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में पूर्ण किए जाए। कार्यों की सतत निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण आवश्यक है जिससे समय पर इस योजना की मंशा को धरातल पर अमलीजामा पहनाया जा सके।

 

बैठक में अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत सिटी वाटर व वायलेंस प्लान, सिटी वाटर एक्शन प्लान के अनुक्रम में स्टेट वाटर एक्शन प्लान का अनुमोदन भारत सरकार की अपैक्स कमेटी द्वारा किया गया है, जिसमें शहडोल जिले के धनपुरी, बुढार, खांड़, जयसिंहनगर एवं बहको निकायों की जल प्रदाय योजनाएं स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार स्पेशल ट्रांच में शहडोल नगर पालिका की परियोजना अपैक्स कम्युनिटी द्वारा स्वीकृत की गई है। जिस के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई एवं कार्य स्वीकृत किया गया।

 

बैठक में कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने जिले के समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कार्य समय सीमा में एवं गुणवत्तायुक्त पूर्ण हो जाए। सभी कार्यों की रूपरेखा तैयार कर अपने अपने क्षेत्र के विधायकों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कार्य योजना ऐसे तैयार किया जाए जिससे लोगों को सही समय में जल मुहैया हो सके। बैठक में कलेक्टर ने रो वाटर पंपिंग मशीन, ओवर हार्ड टैंक एवं पेयजल के लिए डिस्ट्रीब्यूशन पाइप, टंकी रिपेयरिंग इत्यादि कार्याे की विस्तार से समीक्षा करते हुए चर्चा की गई।

 

बैठक में जिला शहरी विकास अभिकरण विभाग के अंतर्गत अमृत 2.0 के तहत नगर पालिका शहडोल में सरफा नदी में गाद निकालना, पिचिंग कार्य, सफाई कार्य, सोन नदी में अतिरिक्त 12 एमएलडी स्टोरेज के लिए बैराज निर्माण, 1 इन्टेक वेल, डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क कार्य, पांच नग नई टंकी निर्माण कार्य, पुरानी बस्ती 6 टंकियों का रिपेयरिंग कार्य, इंटेक एवं डब्ल्यूटीपी में पंप रिपेयरिंग कार्य स्वीकृत की गई है। नगर पालिका धनपुरी में पानी टंकी निर्माण, फीडर मेन स्थापन कार्य, डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन कार्य स्वीकृत किया गया है। नगर परिषद बुढार में पानी टंकी निर्माण, फीडर मेन स्थापन कार्य, डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन कार्य स्वीकृत की गई है। नगर परिषद जयसिंहनगर में पानी टंकी मरम्मत, डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन, बाउंड्रीवॉल निर्माण एवं अन्य कार्य, नगर परिषद ब्यौहारी में पानी टंकी निर्माण 2 नग, क्लियर वॉटर पंप, फीडर मेन स्थापन कार्य, डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन, एचडीपीई लाइन, पंप हाउस निर्माण अन्य कार्य एवं नगर पालिका बकहो में पानी टंकी निर्माण कार्य, इंटेक वेल, रो वाटर पंप स्थापन, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, डिस्ट्रीब्यूशन मेन लाइन एवं एचटी लाइन तथा ट्रांसफॉर्म स्थापन सहित अन्य कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। बैठक में सर्वसम्मति से कार्य योजना की चर्चा की गई। उक्त कार्यों के लिए 97 करोड़ 46 लाख रुपए स्वीकृत की गई है।

 

बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष ब्योहारीश्रीकृष्ण राजन गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष बुढार कैलाश बिश्नानी, ई नगरीय प्रशासन विभाग शहडोल शोभाराम शर्मा, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग प्रतीक खरे, जिला शहरी विकास अभिकरण अमित कुमार तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी धनपुरी रविकरण त्रिपाठी सहित जिले के समस्त नगर पालिका एवं नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

वरिष्ठ नागरिक परिसंघ एवं पेंशनर एसोसिएशन द्वारा वरिष्ठ जनों का किया सम्मान

Ravi Sahu

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पिपल्यामोची में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया

Ravi Sahu

खरगोन जिले के अहिरखेड़ा से स्नेह यात्रा हुई प्रारम्भ, बाजे गाजे के साथ हुआ स्वागत

Ravi Sahu

राजस्व विभाग ने कराया प्रकरण दर्ज, कृषि विभाग ने शुरू कराई विभागीय जांच जिले के दो विभागों में वित्तीय अनियमितता, कार्रवाई अलग-अलग दोनों कार्यालय के सहायक ग्रेड-तीन ने दूसरे के खाते में पैसे भेजकर किया गबन

Ravi Sahu

उमरिया पान पुलिस ने हत्या के आरोपी को चंद घंटों में किया गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल

asmitakushwaha

**पुलिस ने चेकिंग कर काटा 14 वाहनों का चालान, 4500रू का लगाया अर्थदंड

Ravi Sahu

Leave a Comment