Sudarshan Today
sehoreमध्य प्रदेश

वरिष्ठ नागरिक परिसंघ एवं पेंशनर एसोसिएशन द्वारा वरिष्ठ जनों का किया सम्मान

 

दिनेश तिवारी सुदर्शन टुडे संवाददाता सीहोर

 

 

सीहोर । पेंशन एसोसिएशन की बैठक गीता मानस समित बस स्टैंड सीहोर में संपन्न हुई । बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन प्रश्नों के शेष 10 प्रतिशत महंगाई राहत दिए जाने हेतु प्रदेश आवाहन पर अक्टूबर में ज्ञापन दिया जाएगा । स्वास्थ्य बीमा , महंगाई राहत , इलाज हेतु अस्पताल में इलाज सुविधाएं पैस्टर को दी जाए । हरिओम दाऊ ने बताया कि वृद्ध दिवस पर वरिष्ठजनों का श्रीफल माला से चंद्रभान यादव, के.डी. तिवारी, पूरण मालवीय, हरिओम दाऊ, जे.एन. डसानिया, श्रीमल नामदेव का सम्मान किया गया। अनिल शर्मा अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक परिषद ने बताया की  जिस समाज एवं घर में वरिष्ठजनों का सम्मान किया जाता है वही समाज उन्नति कर पाता है । घर के वरिष्ठजनों द्वारा कठिन परिस्थितयों  में उचित मार्गदर्शन मिलता है । इस अवसर पर अनिल शर्मा, अध्यक्ष चंद्रभान यादव, जे.एन. डसानिया, पूरण मालवीय, योगेश राय, बाबूलाल, भूरे लाल विश्वकर्मा, चौहान सिंह चौहान, ओंकार प्रसाद कुलाडिय़ा, अमर सिंह ठाकुर, कपिल देव तिवारी,वाणी, सुरेश शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

वरिष्ठ नागरिक परिसंघ एवं पेंशनर एसोसिएशन द्वारा वरिष्ठ जनों का किया सम्मान
दिनेश तिवारी सुदर्शन टुडे संवाददाता सीहोर

सीहोर । पेंशन एसोसिएशन की बैठक गीता मानस समित बस स्टैंड सीहोर में संपन्न हुई । बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन प्रश्नों के शेष 10 प्रतिशत महंगाई राहत दिए जाने हेतु प्रदेश आवाहन पर अक्टूबर में ज्ञापन दिया जाएगा । स्वास्थ्य बीमा , महंगाई राहत , इलाज हेतु अस्पताल में इलाज सुविधाएं पैस्टर को दी जाए । हरिओम दाऊ ने बताया कि वृद्ध दिवस पर वरिष्ठजनों का श्रीफल माला से चंद्रभान यादव, के.डी. तिवारी, पूरण मालवीय, हरिओम दाऊ, जे.एन. डसानिया, श्रीमल नामदेव का सम्मान किया गया। अनिल शर्मा अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक परिषद ने बताया की जिस समाज एवं घर में वरिष्ठजनों का सम्मान किया जाता है वही समाज उन्नति कर पाता है । घर के वरिष्ठजनों द्वारा कठिन परिस्थितयों में उचित मार्गदर्शन मिलता है । इस अवसर पर अनिल शर्मा, अध्यक्ष चंद्रभान यादव, जे.एन. डसानिया, पूरण मालवीय, योगेश राय, बाबूलाल, भूरे लाल विश्वकर्मा, चौहान सिंह चौहान, ओंकार प्रसाद कुलाडिय़ा, अमर सिंह ठाकुर, कपिल देव तिवारी,वाणी, सुरेश शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

Related posts

राजपुर थाना क्षेत्र की भागसूर चौकी में तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की हुई मौत,पुलिस थाना राजपुर में मर्ग कायम कर की जा रही जांच

Ravi Sahu

सीईओ जिला पंचायत के नेतृत्व में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

Ravi Sahu

सीहोर जिले के आष्टा में आरटीओ की बड़ी कार्रवाई अनेकों वाहनों पर की गई कार्यवाही किया गया जुर्माना

Ravi Sahu

रैंडमली जाँच के आधार पर जनशिक्षकों की वेतनवृद्धि रोकने के आदेश जारी किये गये

asmitakushwaha

घर-घर पहुंच रहा है अर्चना दीदी का स्नेही रक्षा सूत्र और संदेश

Ravi Sahu

एमपी के कुख्यात गैंगस्टर बदमाश मुख्तार मलिक की राजस्थान में मौत

asmitakushwaha

Leave a Comment