Sudarshan Today
डिंडोरीमध्य प्रदेश

डिंडोरी व अमरपुर में प्रस्फुटन समितियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का संपन्न प्रमाण पत्र वितरण*

 

 

 

अनिल साहू संवाददाता सुदर्शन टुडे अमरपुर

 

 

 

अमरपुर शुक्रवार 30 सितंबर,डिंडोरी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, योजना आर्थिक एवं सांख्यकीय विभाग मध्यप्रदेश शासन विकास खण्ड डिंडोरी में दो दिवसीय प्रशिक्षण ग्राम व नगर विकास प्रस्फुटन समितियों के अध्यक्ष/सचिव तथा सदस्यों की उपस्थिति में इमली कुटी डिंडोरी में किया गया जिसमें दो दिन में विभन्न सत्रों के माध्यम से दिया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम के विषय जन अभियान परिषद की अवधारण, प्रस्फुटन योजना,तथा परिषद की विभिन्न योजनाओं का विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दो दिन में    विषय विशेषज्ञों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया प्रथम दिवस की प्रशिक्षण मैं पंकज पांडे  देवराज कछवाहा   तथा ब्लॉक समन्वयक  गणेश सिंह राजपूत द्वारा दिया गया प्रशिक्षण के समापन सत्र में  श्री पीके दास अजीबका परियोजना  रघुनंदन गौतम एकल अभियान  संजय नायक  श्रीराम उरेती  के द्वारा उद्घाटन सत्र में भुवन गहलोत जन अभियान परिषद सी आर अहिरवार एसडीओ कृषि विभाग कमल  चंदेल पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर उपस्थित रहे समापन के बाद प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण  श्रीराम उरेती एवं केहर सिंह वर्मा नवांकुर संस्था के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण में सहयोग नवांकुर संस्था के जगदीश मरावी भीखम धुर्वे परडिया माल मेंटर्स प्रकाश राजपूत ललित उईके आनंद गवले संदीप गौतम , का सहयोग रहा  प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन गणेश सिंह राजपूत ब्लॉक समन्वयक  डिंडोरी के द्वारा  किया गया वहीं अमरपुर में प्रस्फुटन योजना अंतर्गत नवीन गठित प्रस्फुटन समितियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम पंचायत सभाकक्ष अमरपुर में संपन्न हुआ जिसमें प्रशिक्षण का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष  हन्नू सिंह पट्टा की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  रामनाथ सरपंच अमरपुर तथा विशिष्ट अतिथियों में  माखन साहू उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अमरपुर,  गजेंद्र ठाकुर सरपंच aloni एवं उपसरपंच शुभांशु चंद्रोल अमरपुर एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता  गुलाब सिंह ठाकुर प्रभारी प्रचार सीएम राइस अमरपुर की उपस्थिति में सर्वप्रथम भारत माता एवं सरस्वती मात्रा के तैल चित्र पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया शुभारंभ के पश्चात उपस्थित मंचासीन अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया इसके उपरांत उपस्थित अतिथियों  द्वारा उद्बोधन एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया कार्यक्रम के अध्यक्ष  हन्नू सिंह पट्टा द्वारा अपने उद्बोधन में समितियों को जनप्रतिनिधियों के साथ  साथ एवं शासन के साथ मिलकर शासन की समस्त संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन करने को कहा गया तथा शासन द्वारा समितियों के सदस्यों को आने वाली परेशानियों में हर संभव सहयोग प्रदान करने को कहा गया जिससे समाज और गांव का विकास हो सके कार्यक्रम का संचालन धोबी सिंह परस्ते द्वारा किया गया तथा अंत में विकासखंड समन्वयक द्वारा अतिथियों का आभार प्रदर्शन प्रदान किया गया प्रशिक्षण के दौरान विशिष्ट वक्ताओं द्वारा परिषद के चिन्ह अंकित विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व विकास ,समग्र ग्राम विकास की अवधारणा,, सामुदायिक सहभागिता, मूल्यांकन एवं अनुश्रवण, सामाजिक अंकेक्षण, दस्तावेजी करण, वार्षिक कार्य योजना इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री भुवान सिंह गहलोत तथा विकासखंड समन्वयक अमर लाल धुर्वे द्वारा परिषद के संचालित योजनाएं एवं प्रस्फुटन समितियों द्वारा किए जाने वाले कार्य के विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई प्रशिक्षण के दूसरे दिन समापन सत्र में पंचायत सरपंच  रामनाथ एवं उपसरपंच सुभांसू चंद्रोल एवं पंचायत सचिव  संजय यादव एवं गुलाब सिंह ठाकुर प्रभारी प्रचार सीएमएस स्कूल अमरपुर द्वारा मार्गदर्शन प्रदान करते हुए प्रशिक्षण प्रतिभागियों को अपने कर कमलों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । मंच संचालन तिलक सिंह सैयाम द्वारा किया गया तथा  आभार प्रदर्शन  अरविंद यादव द्वारा किया गया अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष की अनुमति से कार्यक्रम  समापन की घोषणा की गई ।

इस कार्यक्रम में नवांकुर संस्थाओं से   धोबी सिंह  परस्ते, छत्रपाल  यादव, बरतू मरकाम , श्याम सिंह धुर्वे संध्या केवट तथा सीएमसीएलडीपी मेंटर्स  लाल सिंह ठाकुर ,मनोज तंतु वाय,रचना नामदेव तथा प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष सचिव उपस्थित रहे।

*डिंडोरी व अमरपुर में प्रस्फुटन समितियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण का संपन्न प्रमाण पत्र वितरण*

अनिल साहू संवाददाता सुदर्शन टुडे अमरपुर

 

अमरपुर शुक्रवार 30 सितंबर,डिंडोरी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, योजना आर्थिक एवं सांख्यकीय विभाग मध्यप्रदेश शासन विकास खण्ड डिंडोरी में दो दिवसीय प्रशिक्षण ग्राम व नगर विकास प्रस्फुटन समितियों के अध्यक्ष/सचिव तथा सदस्यों की उपस्थिति में इमली कुटी डिंडोरी में किया गया जिसमें दो दिन में विभन्न सत्रों के माध्यम से दिया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम के विषय जन अभियान परिषद की अवधारण, प्रस्फुटन योजना,तथा परिषद की विभिन्न योजनाओं का विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दो दिन में विषय विशेषज्ञों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया प्रथम दिवस की प्रशिक्षण मैं पंकज पांडे देवराज कछवाहा तथा ब्लॉक समन्वयक गणेश सिंह राजपूत द्वारा दिया गया प्रशिक्षण के समापन सत्र में श्री पीके दास अजीबका परियोजना रघुनंदन गौतम एकल अभियान संजय नायक श्रीराम उरेती के द्वारा उद्घाटन सत्र में भुवन गहलोत जन अभियान परिषद सी आर अहिरवार एसडीओ कृषि विभाग कमल चंदेल पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर उपस्थित रहे समापन के बाद प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण श्रीराम उरेती एवं केहर सिंह वर्मा नवांकुर संस्था के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण में सहयोग नवांकुर संस्था के जगदीश मरावी भीखम धुर्वे परडिया माल मेंटर्स प्रकाश राजपूत ललित उईके आनंद गवले संदीप गौतम , का सहयोग रहा प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन गणेश सिंह राजपूत ब्लॉक समन्वयक डिंडोरी के द्वारा किया गया वहीं अमरपुर में प्रस्फुटन योजना अंतर्गत नवीन गठित प्रस्फुटन समितियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम पंचायत सभाकक्ष अमरपुर में संपन्न हुआ जिसमें प्रशिक्षण का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष हन्नू सिंह पट्टा की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामनाथ सरपंच अमरपुर तथा विशिष्ट अतिथियों में माखन साहू उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अमरपुर, गजेंद्र ठाकुर सरपंच aloni एवं उपसरपंच शुभांशु चंद्रोल अमरपुर एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गुलाब सिंह ठाकुर प्रभारी प्रचार सीएम राइस अमरपुर की उपस्थिति में सर्वप्रथम भारत माता एवं सरस्वती मात्रा के तैल चित्र पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया शुभारंभ के पश्चात उपस्थित मंचासीन अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया इसके उपरांत उपस्थित अतिथियों द्वारा उद्बोधन एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया कार्यक्रम के अध्यक्ष हन्नू सिंह पट्टा द्वारा अपने उद्बोधन में समितियों को जनप्रतिनिधियों के साथ साथ एवं शासन के साथ मिलकर शासन की समस्त संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन करने को कहा गया तथा शासन द्वारा समितियों के सदस्यों को आने वाली परेशानियों में हर संभव सहयोग प्रदान करने को कहा गया जिससे समाज और गांव का विकास हो सके कार्यक्रम का संचालन धोबी सिंह परस्ते द्वारा किया गया तथा अंत में विकासखंड समन्वयक द्वारा अतिथियों का आभार प्रदर्शन प्रदान किया गया प्रशिक्षण के दौरान विशिष्ट वक्ताओं द्वारा परिषद के चिन्ह अंकित विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व विकास ,समग्र ग्राम विकास की अवधारणा,, सामुदायिक सहभागिता, मूल्यांकन एवं अनुश्रवण, सामाजिक अंकेक्षण, दस्तावेजी करण, वार्षिक कार्य योजना इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री भुवान सिंह गहलोत तथा विकासखंड समन्वयक अमर लाल धुर्वे द्वारा परिषद के संचालित योजनाएं एवं प्रस्फुटन समितियों द्वारा किए जाने वाले कार्य के विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई प्रशिक्षण के दूसरे दिन समापन सत्र में पंचायत सरपंच रामनाथ एवं उपसरपंच सुभांसू चंद्रोल एवं पंचायत सचिव संजय यादव एवं गुलाब सिंह ठाकुर प्रभारी प्रचार सीएमएस स्कूल अमरपुर द्वारा मार्गदर्शन प्रदान करते हुए प्रशिक्षण प्रतिभागियों को अपने कर कमलों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया । मंच संचालन तिलक सिंह सैयाम द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन अरविंद यादव द्वारा किया गया अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष की अनुमति से कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई ।
इस कार्यक्रम में नवांकुर संस्थाओं से धोबी सिंह परस्ते, छत्रपाल यादव, बरतू मरकाम , श्याम सिंह धुर्वे संध्या केवट तथा सीएमसीएलडीपी मेंटर्स लाल सिंह ठाकुर ,मनोज तंतु वाय,रचना नामदेव तथा प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष सचिव उपस्थित रहे।

Related posts

महाराणा प्रताप एवं महाराजा छत्रसाल जयंती पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की प्रदेश अध्यक्ष राखी सिंह परमार का समस्त क्षत्रियों के नाम संदेश ।

Ravi Sahu

मतदाताओं को जागरूक करने ग्राम निपनिया में निकाला गया कैंडल मार्च

Ravi Sahu

पति-पत्नी के 24 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को हुए राजी

Ravi Sahu

प्रचंड बहुमत पर बोले शिवराज “लाडली बहनों ने कांटा निकाल दिया, सिंधिया ने जनता को दिया धन्यवाद, विजयवर्गीय-तोमर-पटेल आगे, फग्गन कुलस्ते हारे

Ravi Sahu

सड़क किनारे युवक का पड़ा मिला शव, परिजनो ने हत्या की जताई आशंका

Ravi Sahu

श्रेया चौरसिया विभाग में प्रथम, प्रान्त स्तरीय संस्कृति महोत्सव में चयन।

Ravi Sahu

Leave a Comment