Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

सड़क किनारे युवक का पड़ा मिला शव, परिजनो ने हत्या की जताई आशंका

 दैनिक सुदर्शन टुडे आशीष तिवारी ब्यूरो चीफ उन्नाव

उन्नाव। दही थाना क्षेत्र के तारगांव मोड के पास शुक्रवार सुबह संदिग्ध हालत में युवक का सड़क किनारे शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। शव देख ग्रामीणों ने हत्या कर फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। उधर, पुलिस ने शव की पहचान के बाद परिजनों को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल सहित आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। बता दे की दही थाना क्षेत्र के गढ़ी मजरा तारगांव गांव के रहने वाले देवीचरन रावत का छत्तीस वर्षीय बेटा प्रदीप कुमार सोहरामऊ स्थित वेयर हाउस में नौकरी करता था। गुरुवार सुबह घर ड्यूटी के लिए गया था। देर रात घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गए। बड़े भाई को ढूंढने के लिए छोटा भाई घर से निकाला और पूरी रात कई रिश्तेदारों और फैक्ट्री के आसपास लोगों से पूछताछ करता था लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। शुक्रवार सुबह दही थाना स्थित तारगांव मोड के पास ग्रामीणों ने सड़क किनारे शव पड़ा देखा तो हड़कंप मच गई। घटना को लेकर ग्रामीणों से हत्या कर शव सड़क किनारे फेंके जाने की आशंका जताई जा रही। उधर, ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची दही थाना पुलिस ने छानबीन के बाद शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई और जांच पड़ताल के बाद आवश्यक कार्रवाई की है। मृतक के तीन बच्चे थे पत्नी सीमा रावत ने बताया कि उनकी हत्या की गई है मौत की सूचना पर बेटी दीप्ति गौरी शगुन का रो रो कर बुरा हाल होता रहा।

Related posts

सबके सहयोग से महाविद्यालय में होगा विकास -रत्नेश वर्मा, शासकीय महाविद्यालय पचोर में जनभागीदारी अध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण

Ravi Sahu

लाड़ली बहना योजना की राशि से लताबाई के परिवार का जीवन स्तर सुधरेगा

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश की सभी परिवहन चौकियों पर हो रही अवैध वसूली

Ravi Sahu

जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा द्वारा रक्तादान शिविर का आयोजन किया गया

asmitakushwaha

भोपाल में पेड़ों को बचाने कर्मचारी नेता की पहल:कलेक्टर, ननि कमिश्नर और मानव अधिकार आयोग को लिखा पत्र, कार्रवाई की मांग

Ravi Sahu

पचोर कॉलेज में तीन दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन 

Ravi Sahu

Leave a Comment