Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

सबके सहयोग से महाविद्यालय में होगा विकास -रत्नेश वर्मा, शासकीय महाविद्यालय पचोर में जनभागीदारी अध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण

 

पचोर ।

स्थानीय वीर सावरकर शासकीय महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष को मध्यप्रदेश शासन उच्चशिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त किया गया जिसका पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आरके गुप्ता द्वारा विधिवत नव नियुक्त जनभागीदारी अध्यक्ष श्री रत्नेश जी वर्मा को पदभार ग्रहण करवाया गया। तत्पष्चात् वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. दिनेश चन्द्र भूरिया द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष  विकास  करोडिया का पुष्पहार से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक सहित नगर के प्रथम नागरिक नगर परिषद पचोर के अध्यक्ष  विकास  करोडिया, भाजपा मण्डल अध्यक्ष  विकास  दीक्षित, महाविद्यालय के सांसद प्रतिनिधि  रवि  शर्मा, महाविद्यालय के विधायक प्रतिनिधि  राम  धाकड वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश  पालीवाल,  राजेश  भारतीय, नगर परिषद विधायक प्रतिनिधि  महेश  कुशवाह,  संतोष  पाटीदार,  अमित गोस्वामी, सुदर्शन  सोनी, अतुल सक्सेना, देवेंद्र वर्मा, योगेश जाटव,  दीपक चौहान। श्री वर्मा ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात् अपने उद्बोधन में बताया की जनभागीदारी समिति के माध्यम से महाविद्यालय के उन्नयन एवं विकास व छात्रहित में पूर्ण सहयोग करेंगे। महाविद्यालय में विज्ञान संकाय के नवीन पदों को सृजित करवाकर संकाय की पूर्णता मे सहभागिता सुनिष्चित करेंगे। कार्यक्रम में पधारे नगर पचोर के अध्यक्ष श्री विकास ने कहा की नगरीय प्रशासन की ओर से हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहेगें तथा सभी के सहयोग से मिलकर इस कार्य को पूर्णता प्रदान की जावेगी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आर.के. गुप्ता द्वारा वर्तमान महाविद्यालय संबधित आवष्यकताओं एवं उनकी पूर्ति हेतु नगर के जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया साथ ही जनभागीदारी अध्यक्ष को शुभकामनाऐं प्रेषित की एवं भाजापा मण्डल अध्यक्ष श्री दीक्षित ने बताया गया की छात्रहित मे प्रत्येक संभावनाओ को तलाष कर कटिबद्ध रुप से पूर्ण किया जावेगा। पदभार कार्यक्रम में नवीन सांसद प्रतिनिधि श्री  शर्मा एवं विधायक प्रतिनिधि श्री धाकड ने भी अपने वक्तव्य में महाविद्यालय को ओर अधिक सशक्त  रुप प्रदान करने में पूर्ण सहयोग करने का वचन दिया। इस अवसर पर नगर के अन्य गणमान्य नागरिक सहित महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ श्रीमती वर्षा यादव  राजेन्द्र पाटीदार  श्रीराजेन्द्र पुष्पद विजयवर पाटीदार  जगदीश साहू  हुकुमचन्द जाटव  नारायण घावरी   अतिथि विद्वान डॉ दिलीप गर्ग डॉ ज्ञानप्रकाश  यादव ओमवती सौलंकी,  रविन्द्र मेवाडा  राजेश जोशी  महेश सोनी सुश्री अर्चना लोधी  नारायण अहिरवार  दीपक मानव श्री संतोष प्रजापति  बृजेश शाक्यवार  विकास चौहान निर्मल नागर  विनोद अहिरवाल आदि सहित समस्त स्टॉफ एवं बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। तकनिकी सहायता  विकास चौहान द्वारा प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी प्रो. श्रीराम जटिया द्वारा किया गया कार्यक्रम का आभार रेडक्रॉस एवं रेड रिबन क्लब के प्रभारी  मुकेश कुमार यादव ने माना।

Related posts

जल संवर्धन के लिए किया श्रमदान

Ravi Sahu

ढीमरखेड़ा पुलिस ने पकड़ा मोटर पंप चोर

asmitakushwaha

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान

Ravi Sahu

*पुरानी पेंशन को लेकर आज अध्यापकों ने धार में विशाल वाहन तिरंगा रैली निकाली*

Ravi Sahu

खेत में बंद बोरे में मिली महिला की लाश क्षत विक्षप्त होने से नहीं हुई पहचान,बरेली क्षेत्र में फैली सनसनी,खैरी गांव का मामला

Ravi Sahu

अमर शहीद राजेंद्र यादव की स्मारक पर कलेक्टर. एसपी सहित आमजनों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित की

Ravi Sahu

Leave a Comment