Sudarshan Today
धारमध्य प्रदेश

*पुरानी पेंशन को लेकर आज अध्यापकों ने धार में विशाल वाहन तिरंगा रैली निकाली*

*सुदर्शन टुडे संवाददाता बी.एल.सूर्यवंशी काछीबड़ौदा*

 

 

काछीबड़ौदा-बदनावर -धार में 4 सितंबर 2022 रविवार को पुरानी पेंशन को लागू करवाने व शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाने के लिए रविवार को धार जिले के समस्त आजाद अध्यापक शिक्षक पंथी धार के कोर्ट परिसर टिन सेड पर एकत्रित हुए व सभी ब्लॉको से उपस्थित हुए अध्यापकों ने कई मुद्दों को लेकर अपने-अपने उद्बोधन भी दिए एवं पुरानी पेंशन को शासन-प्रशासन से लागू करवाने के लिए एक विशाल तिरंगा यात्रा वाहन रैली निकाली गई। साथ ही शासन-प्रशासन से गुहार भी लगाई है कि हम अध्यापक संवर्ग पुरानी पेंशन को लागू करवा कर ही चुप बैठेंगे। अगर हमारी अध्यापकों की जायज मांग को पूरी नहीं की जाती हैं तो आने वाले चुनावों में शासन-प्रशासन को दुष्परिणाम देखने को मिल सकता है। रैली कोर्ट परिसर से त्रिमूर्ति चौराहे,घोड़ा चौपाटी से होकर पुनः कोर्ट परिसर पहुंची। रैली में सैकड़ों दो पहिया व चार पहिया वाहन पर शिक्षक व शिक्षिकाएं सवार थी। साथ ही आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जिला शाखा धार ओ.पी. राठौर ने सभी शिक्षकों से 13 सितंबर 2022 को भोपाल में अधिक से अधिक संख्या में तिरंगा वाहन रैली में शामिल होने की अपील भी की है। ओ.पी.राठौर ने जिले से उपस्थित हुए समस्त अध्यापकों को यह भी अवगत करवाया है। कि अंतिम व आखरी बार प्रदेश अध्यक्ष भाई भरत पटेल का हौसला बुलंद करें, ताकि शासन-प्रशासन अपनी उचित मांगो का आदेश अति शीघ्र हम अध्यापक संवर्ग के हाथों में देने के लिए मजबूर हो जाए। जिले से बड़ी संख्या में हजारों की तादात में शिक्षक-शिक्षिकाओ ने उपस्थित होकर तिरंगा वाहन रैली में भाग लिया।

Related posts

भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बच्चों में दिखा उत्साह

Ravi Sahu

विधुत विभाग के खम्बे बन रहे मौत का कारण

Ravi Sahu

भीषण गर्मी व लू से बचाव के लिए, जिला प्रशासन सतर्क

Ravi Sahu

*भाजपा जिला कार्यालय धार मैं पिछड़ा मोर्चा द्वारा गणेश उत्सव के पावन पर्व पर पूजा-अर्चना कर आरती की गई*

Ravi Sahu

श्री राणा सांगा राजपूत सेना की बैठक सीहोर में हुई आयोजित

Ravi Sahu

92 वर्ष की आयु में प्रीति सचदेव का दुःखद निधन आज हटा नाका मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार

Ravi Sahu

Leave a Comment