Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

पति-पत्नी के 24 विवादित जोड़े आपसी कलह भुलाकर साथ रहने को हुए राजी

उन्नाव। सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं प्रेमचन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव एवं विभिन्न थानों में स्थित महिला हेल्प डेस्क में पति-पत्नी के विवादित जोड़ों को बुलाया गया। परिवार परामर्शदाताओं एवं महिला हेल्पडेस्क की टीम द्वारा उनकी काउंसलिंग करते हुए उनके बीच उपजे विवाद को खत्म कराया गया तथा परिवार को टूटने से बचाया गया। तदोपरान्त परिवार परामर्श केन्द्र से 7, महिला थाना से 6, थाना मौरावां व थाना बेहटा मुजावर से 3-3, थाना बांगरमऊ से 2, थाना बिहार, थाना अजगैन व रिपोर्टिंग पुलिस चौकी महिला थाना बीघापुर से 1-1 जोड़े को बिना विवाद साथ रहने के वादे के साथ विदा किया गया। उपरोक्त पुनीत कार्य में डा० आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श समिति एवं सलाहकारों में डा० मनीष सिंह सेंगर, डा० शशि रंजना अग्निहोत्री, डा० एस.के. पाण्डेय, तबस्सुम नफीस, अबसार अली व डा० सगीर अहमद एवं सहयोगी शिवेन्द्र सिंह व पुलिस टीम से प्रभारी निरीक्षक परिवार परामर्श केन्द्र निरीक्षक संतोष कुमारी सिंह, थानाध्यक्ष महिला थाना अर्चना, महिला हेड कांस्टेबल मिथिलेश कुमारी, कमलेश कुमारी, अंजूला त्रिपाठी, अंशू रानी, पूनम राजपूत, पूजा, सेविका, ज्योती, श्वेता, पारुल, श्वेता परमार, पूजा शर्मा, लक्ष्मी सिंह का विशेष योगदान रहा।

Related posts

IAS, विशेष सचिव (आई टी एवं इलेक्ट्रानिक्स) के द्वारा अस्थाई गौशाला घासय पुरा, बरूआ सागर का निरीक्षण किया गया।

sapnarajput

राजस्व विभाग ने कराया प्रकरण दर्ज, कृषि विभाग ने शुरू कराई विभागीय जांच जिले के दो विभागों में वित्तीय अनियमितता, कार्रवाई अलग-अलग दोनों कार्यालय के सहायक ग्रेड-तीन ने दूसरे के खाते में पैसे भेजकर किया गबन

Ravi Sahu

राजपुर नगर में चोरो के हौसले हुए बुलंद राजपुर नगर के सुतार गली में एक मकान को बनाया निशाना दीवाल में छेद करके चोर घुसे माकन के अंदर 50 से 60 हजार रूपये के ताम्बे और पितल के सामान को ले गए चोर

Ravi Sahu

लटेरी मे वेतन नही मिलने से नाराज अतिथि शिक्षको ने तहसील पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन।

Ravi Sahu

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने किया संगोष्ठी का आयोजन एवं प्रतिभाओं सम्मान

Ravi Sahu

अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट नवाटोला बैरियर में वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान 9 लीटर शराब की जप्ती

Ravi Sahu

Leave a Comment