Sudarshan Today
dindoriमध्य प्रदेश

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने किया संगोष्ठी का आयोजन एवं प्रतिभाओं सम्मान

 

डिंडोरी से कृष्ण कुमार मिश्रा जिला संवाददाता सुदर्शन टुडे

डिण्डोरी- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, हितानंद शर्मा प्रदेश संगठ महामंत्री, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला प्रभारी मनोहर सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में व पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष दशरथ सिंह राठौर के नेतृत्व में भाजपा जिला कार्यालय मैं प्रबुधजनों की संगोष्ठी आयोजित की गई संगोष्ठी के शुरुआत में भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर तिलक वंदन एवं दीप प्रज्वलन कर बैठक की शुरुआत की गई । बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा सेवा सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम के तहत आज प्रबुधजन संगोष्ठी का आयोजन पिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्वारा किया गया है हमारी केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा गरीबों शोषित वंचित युवा महिला बुजुर्ग किसान सभी वर्गों की चिंता करती है भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमें हर कार्यकर्ता सेवा भाव से कार्य करता है और पार्टी की रीति नीतियों को मतदान केंद्रों में जाकर लोगों से अवगत कराता है उक्त संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में पीएस चंदेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व के सबसे लोकप्रिय जननायक के रूप में आज भारत सिर उठाकर पूरी दुनिया में अपनी ताकत का एहसास कराता है इस कोविड-19 के दौरान विश्व के सभी बड़े राष्ट्र नतमस्तक हो गए लेकिन भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निशुल्क टीकाकरण एवं निशुल्क अनाज देकर करोड़ों लोगों की जिंदगी बचाई हम सभी इस मंच के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं और साथ ही आशा करते हैं कि वह भारत को विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसर हो पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष दशरथ सिंह राठौर ने अपने प्रस्तावना उद्बोधन में बताया कि भाजपा प्रदेश नृतत्व के द्वारा मोदी सरकार के 8 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम के तहत आज हम यह कार्यक्रम आयोजित किए हैं जिसमें जल संग्रह को लेकर एवं सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान जिले की आठों मंडलों में किया गया एवं प्रतिभाओं का सम्मान किया गया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के 8 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश द्वारा जो कार्यक्रम पिछड़ा वर्ग मोर्चा को दिया गया वह हम संपन्न करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विभिन्न योजनाओं को हर मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा मतदान केंद्रों में व्यापक रूप से जनसंवाद किया जाएगा।
कार्यक्रम के पश्चात युवा प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं पेन भेंटकर कर सम्मान किया गया जिसमें कक्षा दसवीं में जिले में प्रथम स्थान हासिल करने वाले आसिम खान एवं द्वितीय स्थान पर रहे युवा प्रतिभावान प्रवेश चौहान कक्षा 12वीं में जिले में प्रथम स्थान बहन सामिया सिद्दीकी का सम्मान किया गया। मंच का संचालन भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री आकाश नामदेव एवं आभार पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विजय साहू ने व्यक्त किया।
इस दौरान वरिष्ठ नेता सरवन सिंह ठाकुर मोहन सिंह ठाकुर, समनापुर मंडल अध्यक्ष हेम सिंह राजपूत उपेंद्र श्रीवास सुदील बरमैया, रामपाल पाराशर ओबीसी मोर्चा जिला कार्यालय मंत्री , चैन सिंह चंदेल, जय कुमार साहू, विजय कुमार साहू ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष शहपुरा , उमेश कुमार रजक, मिथिलेश कुमार बरमैया, अमित कुमार बर्मन सोशल मीडिया प्रभारी हेम सिंह, गुलाब सिंह ठाकुर, हरवंश सिंह चौहान, कृष्णा चंदेल ओबीसी मंडल अध्यक्ष समनापुर, भद्दू सिंह गौतम ओबीसी मंडल अध्यक्ष अमरपुर, अशोक कुमार, ओमप्रकाश श्रीवास, परसराम पाराशर तान सिंह ठाकुर ओबीसी मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष, अर्जुन सिंह धुर्वे, बाबू सिंह राजपूत, सोहनलाल, राजेश यादव, सचिन मानिकपुरी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Related posts

विवादित गौशाला संचालिका की गिरफ्तारी को लेकर हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन कर बेरसिया एसडीम को ज्ञापन दिया गया है

asmitakushwaha

प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी ने बाढ़ से हुए नुकसान एवं राहत कार्यों की समीक्षा की

Ravi Sahu

बिलारा के तालाब में खनिज माफिया कर रहे काली मिट्टी की अवैध खुदाई

asmitakushwaha

बबीना क्षेत्र में डिग्री कॉलेज एवं बालिका इंटर कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा- यशपाल सिंह यादव

sapnarajput

कलेक्टर श्री दुबे ने दिव्यांगजनों को बताया मतदान का महत्व मतदान हेतु दिव्यांगजनों को मिलने वाली सुविधाओं की भी दी जानकारी

Ravi Sahu

गणेश जी की भव्य शोभयात्रा का हुआ आयोजन 

Ravi Sahu

Leave a Comment