Sudarshan Today
sehoreमध्य प्रदेश

प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी ने बाढ़ से हुए नुकसान एवं राहत कार्यों की समीक्षा की

 

 

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

 

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयेाजित कर गत दिनों बाढ़ से हुए नुकसान तथा राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर बाढ़ से हुए नुकसान, फसल क्षति, मकान क्षति, पशु हानि का सर्वें कर प्रभावितों को शीघ्र राहत पहुंचाई जाना सुनिश्चित करने के निर्देश‍ दिए।

 

 

 

प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि जिले में अतिवृष्टि तथा बाढ़ के कारण हुई क्षति से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति को प्रदेश सरकार द्वारा यथाशीघ्र राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार का विलम्ब न हो, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने सर्वे के उपरांत नियमानुसार राहत राशि वितरण की कार्यवाही के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जिले में क्षतिग्रस्त सड़को, पुल-पुलियो की मरम्मत के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन गांवों में बार-बार बाढ़ आती है। वहां स्थायी समाधान किए जाए। बैठक में कलेक्टर श्री ठाकुर ने गत दिनों आई बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर श्री ठाकुर ने बताया कि बाढ़ के दौरान सीहोर तहसील में तीन व्यक्ति, इछावर में एक व्यक्ति, श्यामपुर में एक व्यक्ति, नसरूल्लागंज में दो व्यक्ति तथा बुधनी में एक व्यक्ति, इस प्रकार कुल आठ व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।

 

 

 

 

प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी ने बाढ़ से हुए नुकसान एवं राहत कार्यों की समीक्षा की

 

सर्वें में कोई भी बाढ़ प्रभावित व्यक्ति न छूटे – प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी

 

योजनाओं का लाभ पाने से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे – प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी

सीहोर,02 सितम्बर,2022

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आयेाजित कर गत दिनों बाढ़ से हुए नुकसान तथा राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर बाढ़ से हुए नुकसान, फसल क्षति, मकान क्षति, पशु हानि का सर्वें कर प्रभावितों को शीघ्र राहत पहुंचाई जाना सुनिश्चित करने के निर्देश‍ दिए।

 

प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि जिले में अतिवृष्टि तथा बाढ़ के कारण हुई क्षति से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति को प्रदेश सरकार द्वारा यथाशीघ्र राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार का विलम्ब न हो, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने सर्वे के उपरांत नियमानुसार राहत राशि वितरण की कार्यवाही के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जिले में क्षतिग्रस्त सड़को, पुल-पुलियो की मरम्मत के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन गांवों में बार-बार बाढ़ आती है। वहां स्थायी समाधान किए जाए। बैठक में कलेक्टर श्री ठाकुर ने गत दिनों आई बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर श्री ठाकुर ने बताया कि बाढ़ के दौरान सीहोर तहसील में तीन व्यक्ति, इछावर में एक व्यक्ति, श्यामपुर में एक व्यक्ति, नसरूल्लागंज में दो व्यक्ति तथा बुधनी में एक व्यक्ति, इस प्रकार कुल आठ व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।

 

 

Related posts

सोमेश्वर शिव मंदिर रायसेन दुर्ग में शिव अभिषेक पूजन दर्शन के बहाने साध्वी उमा भारती मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुश्किलों को बढ़ा सकती हैं

asmitakushwaha

नारायणगंज नगर में टूटे कई दुकानों के ताले, पुलिस कि रात्रि गश्त पर सवाल

Ravi Sahu

*सुकुलपुरा से राघोपुर वापस लौट रहे थे ग्रामीण सलैया के पास हुआ दर्दनाक हादसा*

Ravi Sahu

संभागायुक्त इंदौर संभाग श्री दीपक सिंह एवं आईजी श्री अनुराग ने जिले में निर्वाचन के संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा की

Ravi Sahu

गरीबों को त्वरित और बेहतर इलाज उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता- स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी

Ravi Sahu

दर्द से तड़पते मरीज को डॉक्टरों ने 3 घण्टे पहले किया रैफर 3 घण्टे तक परिजनों को एम्बुलेंस का करना पड़ा इंतजार

asmitakushwaha

Leave a Comment