Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

सोमेश्वर शिव मंदिर रायसेन दुर्ग में शिव अभिषेक पूजन दर्शन के बहाने साध्वी उमा भारती मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुश्किलों को बढ़ा सकती हैं

चंद्रेश जोशी सुदर्शन टुडे रायसेन

 

आज लाव लश्कर के साथ रायसेन किले पर सोमेश्वर महादेव शिव मंदिर में दर्शन पूजन आरती और शिव अभिषेक करने आएंगीं साध्वी उमाश्री भारती, उनके कट्टर समर्थक पूर्व नपाध्यक्ष जमना सेन, मुरली मनोहर गौर विशेष रूप से रहेंगे मौजूद
रायसेन। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की फायर ब्रांड भाजपा नेत्री साध्वी उमाश्री भारती ग्यारह अप्रैल सोमवार को लाव लश्कर के साथ रायसेन आएंगी।साध्वी उमाभारती सोमवार के प्राचीन रायसेन किले स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का अभिषेक कर पूजन दर्शन और आरती में हिस्सा लेंगी।इसके 2 दिन पूर्व ही सीहोर वाले शिवपुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को समर्थन देते हुए रायसेन किले आने 11 अप्रैल सोमवार को सुबह 9 बजे शिव अभिषेक करने का ऐलान कर ट्यूटर पर कलेक्टर अरविंद दुबे, एसपी विकाश कुमार शाहवाल को यह जानकारी दी थी।साध्वी उमाभारती की इस घोषणा से जिला व पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए हैं।वहीं पुरातत्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी हैरान परेशान हैं।
मप्र की राजधानी भोपाल में शराब बंदी और शराब दुकानों को बंद करने के मामले को लेकर अहातों, शराब दुकानों में पथराव बाजी कर एक बार फिर साध्वी उमाभारती चर्चाओं में आई थीं।इस शराबबंदी के मामले को लेकर वैसे ही उमाभारती और सीएम शिवराज सिंह के बीच अनबन चल रही है।अब उमाश्री भारती एक बार फिर मोर्चा संभालने वाली हैं।इससे मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की साध्वी उमा भारती मुश्किलों को बढ़ा सकती हैं।
मालूम हो कि 1974 में रायसेन विकास समिति ने रायसेन दुर्ग स्थित सोमेश्वर शिव मंदिर के पट रोजाना खोले जाने की मांग को लेकर लंबा आंदोलन भी चलाया गया था।जिसमें स्व.कमल पेंटर, स्व.शिवनारायण तिवारी, लक्ष्मी नारायण चतुर्वेदी ,बीबी दुबे एडवोकेट, महेश श्रीवास्तव चच्चा, ऋषि नाथ सिंह कुशवाह ,स्व खुमान सिंह ठाकुर द्वारा लंबा आंदोलन भी चलाया था।तभी 1974 में कांग्रेस नेता एवं मप्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश चंद सेठी महाशिवरात्रि पर्व पर हेलीकॉप्टर से रायसेन किले पहुंचे थे। रायसेन किले स्थित सोमेश्वर शिव मंदिर के ताले 12 घण्टे के लिए खुलवाकर यहां मेला भी लगवाया था।तभी से पिछले 45 सालों से साल में सिर्फ महाशिवरात्रि पर्व पर सोमेश्वर शिंव मन्दिर के पट सुबह 6 से शाम 6 बजे तक शिवभक्तों के लिए पूजन दर्शन के लिए खुलते हैं।रायसेन के दशहरे मैदान त्रिपुण्ड शिवमहापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर ने शिवकथा का वाचन करते हुए कहा था कि मेरा भारत देश को आजाद हुए काफी समय हो गया।लेकिन मेरे सोमेश्वर महादेव शिवमंदिर रायसेन किले में आज भी तालों और जंजीरों से कैद हैं।मप्र में यह कैसा शिव का राज है।मेरे भोले शंकर तालों में कैद हैं उन्हें दर्शन पूजन के लिए आजाद कब किया जाएगा।उन्होंने केंद्र सरकार के पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल, शिवराज मामा ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सनातनी हैं।उनसे लोगों ने भरोसा किया है यह उम्मीद लगाई है कि जल्द ही रायसेन किले के सोमेश्वर शिव मंदिर तालों से जल्द मुक्त किया जाए।.

 

Related posts

छत्र छाया पर चाकू घोप कर हुई हत्या में पुलिस ने महज चंद घंटों में आरोपियों को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते 18 सितंबर को डिंडौरी आयेंगे*

Ravi Sahu

दमोह के किल्लाई नाके चौराहे पर मिशन स्कूल के पास एक भयंकर सड़क हादसा हुआ

Ravi Sahu

माइनिंग अधिकारी ने 7-8 फाइलों पर नहीं किए हस्ताक्षर जुर्माने के बाद भी भटक रहे जुर्माना देयताओ बढ़ी परेशानी

Ravi Sahu

75 वर्ष पूर्ण होने पर एबीवीपी ने निकाली भव्य शोभा यात्रा

Ravi Sahu

जिला जबलपुर की पनागर विधानसभा के ग्राम उर्दुआकला में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष पटेल जी के द्वारा गांधी चौपाल लगाकर अमर शहीद सुखदेव, राजगुरु और भगत सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गईजिला जबलपुर की पनागर विधानसभा के ग्राम उर्दुआकला में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष पटेल जी के द्वारा गांधी चौपाल लगाकर अमर शहीद सुखदेव, राजगुरु और भगत सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

asmitakushwaha

Leave a Comment