Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

बिलारा के तालाब में खनिज माफिया कर रहे काली मिट्टी की अवैध खुदाई

चंद्रेश जोशी सुदर्शन टुडे रायसेन

दिनदहाड़े जेसीबी मशीनों से अवैध उत्खनन कर कर रहे मिट्टी की अवैध उत्खनन बिलारा तालाब में हो रहा मिट्टी की अवैध खुदाई जिम्मेदार अधिकारी बने खामोश
कलेक्टर साहब जरा एक नजर इधर भी ……
रायसेन।जिले में खनिज माफ़िया गिरोह सक्रीय है।जो कहीं दिनदहाड़े तो कहीं रात के अंधेरे में पत्थर मुरम भसुआ कोपरा बोल्डर सहित सरकारी तालाबों और सरकारी राजस्व वन भूमि पर जेसीबी मशीनों से अवैध रूप से खुदाई कर वाहनों से धड़ल्ले से परिवहन कर जंमकर कमाई कर रहे हैं।वहीं जिम्मेदार अधिकारी इन अवैध उत्खनन के गोरखधंधे में शामिल खनिज माफियाओं के खनिज ढुलाई में शामिल वाहनों की धरपकड़ करने में रूचि नहीं लेते।जिससे खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।
बिलारा गांव के सरकारी तालाब में मिट्टी का धड़ल्ले से उत्खनन का मामला हाल ही में उजागर हुआ।हुआ यूं कि बिलारा निवासी मोहर सिंह लोधी द्वारा बैंक से वेयर हाउस निर्माण के लिए लोन मंजूर कराया गया है।घर के बाड़े में मोहर सिंह लोधी द्वारा वेयरहाउस निर्माण कार्य कराने के लिए लेवलिंग काम कराया जा रहा है।बिलारा गांव के सरकारी तालाब में मोहर सिंह लोधी द्वारा जनपद पंचायत सांची के उपाध्यक्ष की जेसीबी मशीन किराए पर लेकर लगभग एक दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद से काली मिट्टी का दिनदहाड़े खुदाई की जा रही है।इस अवैध मिट्टी के उत्खनन पर रोक लगाने के लिए ग्रामीणजनों की शिकायतों के बाद भी एसडीएम तहसीलदार नायब तहसीलदार पटवारी और पंचायत सचिवों ने बिलारा गांव के सरकारी तालाब से मिट्टी की खुदाई पर रोक लगाने की सख्ती से कारवाई नहीं लगाई जाती है।
खनिज माफिया की झूठ उजागर…..
बिलारा गांव के खनिज माफिया मोहर सिंह लोधी की झूठ उस समय सामने आई।मोहर सिंह लोधी मीडिया कर्मियों से बोले कि हमने पंचायत सचिव धीरज सिंह लोधी से तालाब से मिट्टी खुदाई की परमिशन ली है।जबकि परमिशन राजस्व अधिकारी ही देते हैं।
हमको बिलारा गांव के सरकारी तालाब में मिट्टी की अवैध खनन की शिकायते मिली है।हम जांच टीमें बिलारा गांव भेजकर अवैध मिट्टी उत्खनन में उपयोग में ली गईं जेसीबी मशीन,ट्रैक्टर ट्रालियां जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।अजय प्रताप सिंह पटेल तहसीलदार रायसेन.

 

Related posts

कलेक्टर की रूचि लेने के बाद पठारी के पास स्विफ्ट होगी कृषि उपज मंडी

Ravi Sahu

कैलाश विजयवर्गी का किया गया पुतला दहन

Ravi Sahu

डिंडौरी के सरवाही में कोटवार का शव पेड़ पर लटका मिला है। स्‍वजन ने जांच की मांग की है। फांसी में लटका मिला कोटवार का शव

asmitakushwaha

हरा भरा मध्यप्रदेश अभियान के तहत भाजयुमो द्वारा अमर शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर हुआ वृक्षारोपण

Ravi Sahu

कैबिनेट की बैठक में पाली नगर पंचायत सीमा विस्तार पर मंजूरी मिलने पर पूर्व प्रधान वा मंडल अध्यक्ष ने मिठाई बांटकर खुशी जताई 

Ravi Sahu

भूखंड धारियों ने कैलाश विजयवर्गीय को सौपा आवेदन

Ravi Sahu

Leave a Comment