Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

खरगोन में 13 को इज़तेमाई निकाह शादी सम्मेलन का होगा आयोजन

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

 

*सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी हितग्रहियो को मिलेगा मुख्यमंत्री निकाह योजना का लाभ*

खरगोन – मुख्यमंत्री कन्यादान निकाह योजना के अंतर्गत खरगोन में 13 नवंबर इतवार को इस्तेमाल निकाह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लगभग 51 जोड़ो का लक्ष्य रखा गया है, आयोजन कमेटी के अध्यक्ष एव जिला मुस्लिम कमेटी के जिला सदर रियाजुद्दीन शेख ने बताया कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी मुस्लिम इस्तेमाई निकाह शादी सम्मेलन कमेटी द्वारा इज़तेमाई शादी सम्मेलन का आयोजन रखा गया है जिसमें मुख्यमंत्री निकाह योजना का लाभ दिया जाएगा शेख ने बताया की कमेटी का मकसद इस महंगाई के दौर में फिजूलखर्ची को रोकने और झूठी शान ओ शौकत के खिलाफ सादगी भरा निकाह करना है जिससे सभी बिरादरी और सभी तबके के लोगों का फायदा होगा

आयोजन कमेटी के सरपरस्त हाजी जाकीर खान ने कहा इज़तेमाई शादी शाशन द्वारा ही निर्धारित तारीख 13 नवंबर को देखते हुए जिम्मेदारो द्वारा तैयारी चल रही है, साथ ही सम्मेलन में शामिल होने वाले जोड़ो के कागज़ात प्रशासन गाइड लाइन के अनुसार नगर पालिका में जमा करदिये गए हैं ओर नगर पालिका में फॉर्म जमा करने की आखरी तारीख 3 नवंबर रहेगी ।

बैठक में शादी कमेटी के रियाजुद्दीन शेख, हाजी जाकिर खान, आरिफ खान, हाजी शाक़िर जिन्दरान, हाजी सैफ़ुद्दीन शेख, पार्षद वारिश चौबे, असलम शेख, शकील खान, मक़बूल एहमद, आरिफ खान kgn, कादर बेग, कालू हाजी , उबैद खान, आरिफ भाई, जाहिद अली, सैय्यद हाजी फिरोज मंसूरी, कमर अली, हाफिज तैय्यब, हाफिज इदरिस, हाजी साबुद्दीन, हाजी अ रहुफ, हाजी रियाजुद्दीन जिलानी, हाजी शमीम, गबु दादा, कासम कुरेशी, सिराज फूल, रईस पत्रकार, अनीश खान, शाहरुख मिर्ज़ा, सलमान खान, आदि लोग मौजूद रहे।

Related posts

खरगोन जिले के झिरन्या ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत चैनपुर में अधिक बारिश होने से पुराना मकान जमींदोज हो रहा है

Ravi Sahu

मानस भवन गुना में संपन्न हुआ राष्ट्रवादी संघ का एक दिवसीय बौद्धिक आयोजन 

Ravi Sahu

टांड़ा बरूड़ फाटे पर डंपर ट्रक की चपेट मे आने से एक महिला व 6 वर्ष पुत्र की मोके पर ही मोत

asmitakushwaha

लाड़ली बहना सेना को दिलाई गई शपथ

Ravi Sahu

जन अभियान परिषद संभाग समन्वयक ने की नवांकुर संस्थाओं के साथ समीक्षा बैठक

Ravi Sahu

विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर, पंच ज के अंतर्गत किया वृक्षारोपण

asmitakushwaha

Leave a Comment