Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

गणेश जी की भव्य शोभयात्रा का हुआ आयोजन 

 

राजपुर से राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

 

राजपुर नगर में हिंदू युवा मंच के तत्वाधान में लगातार 12 वर्षो से गणेश जी भव्य शोभायात्रा का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है जिसमे प्रतिवर्ष के अनुसार इस 13 वे वर्ष में आज गणेश जी की शोभायात्रा निकाली गयी।

यात्रा दोपहर 3 बजे पेट्रोल पंप से प्रारम्भ होकर बजरंग चौराहा ,त्रिवेणी मन्दिर से होते हुए बस स्टेण्ड रात्रि 10 बजे पहुची जहाँ पर गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की एवं महाआरती कर प्रसादी वितरण किया गया।

यात्रा में निमाड़ी के प्रसिद्ध आदिवासी गायक आनन्दी लाल भावेल ने काली चिड़ी , सायकल सायकल वो म्हारी , हमू बिरसा मुंडा न पोरिया जैसे अनेक गीतों की प्रस्तुतियां यात्रा में दी जिसपर युवा जमकर थिरके । यात्रा में पूरा नगर भक्तिमय हो गया डीजे एवम ढ़ोल की थाप पर युवाओं ने जमकर गणपति का आगमन किया। यात्रा के दौरान युवाओं में काफी जोश देखने को मिला साथ ही महाराष्ट्र के नगाड़ा पार्टी ने भी जमकर प्रस्तुतियां दी । इंदौर से आये कलाकारों ने शिव बारात कालिका माता,राधा कृष्ण ,हनुमान बन कर प्रस्तुतियां दी।

 

*यात्रा में जगह जगह लगें स्वागत स्टॉल*

यात्रा के स्वागत में अजय गनवानी की ओर से चाय व जल की स्टॉल,आशापूर्ण किराना की ओर से जल की व्यवस्था,कष्टभंजन हनुमान मंदिर समिति की ओर से चाय व जल को व्यवस्था, जीतू यादव सांसद प्रतिनिधि की ओर से पोहे व जल ,बजाज शोरुम की ओर से फ़ल वितरण,त्रिवेणी मन्दिर की ओर से जल , खाद बीज एसोशिएशन की ओर से आइसक्रिम,भक्ति मित्र मंडल की ओर से पुष्प वर्षा ,अभय जैन मित्र मंडल की ओर से स्टाल, सुंदरम होटल की ओर से खिचडि प्रसादी आदि के स्टाल लगे।

 

*यात्रा में ये रहें आकर्षण का केंद्र*

 

हिंदू युवा मंच की ओर से निमाड़ी आदिवासी प्रसिद्ध गायक आनंदीलाल भावेल टीम सहित एवं डीजे ,शिव भगवान की बारात , काली माता की झांकी,गणेश प्रतिमा की झांकी

 

खेड़ापति समिति की तरफ से गणेश जी की प्रतिमा एवं डीजे

श्री राम मित्र मंडल की ओर से गणेश जी की प्रतिमा एवं नगाड़े अड़ावत महाराष्ट्र के

बड़वानी रोड़ बजरंग चौराहा नगाड़ा ग्रुप की ओर से बालाजी डीजे धामनोद

मांझी कहार समाज की ओर से गणेश जी की प्रतिमा व सेंगर डीजे बड़वानी

पिपलेश्वर महादेव मित्र मंडल की ओर से राज डीजे बड़वानी एवं अखाड़ा

श्री काल भैरव मित्र मंडल की ओर से गणेश जी की प्रतिमा ओर नगाड़े वाल्मीकि समाज गणेश प्रतिमा आदि आकर्षण का केंद्र रहै।

Related posts

कर्मचारी लामबंद प्रमोशन पेंशन के लिए बनाया दबाव

Ravi Sahu

भाई की कलाई पर वहन ने बांधी स्नेह की डोर

Ravi Sahu

द्रोपदी मुर्म के राष्ट्रपति मनोनित होने पर आदिवासी नेता इंदिरा भील ने दी सभी आदिवासियों को बधाई

Ravi Sahu

अभिभाषक संघ बुढार के अध्यक्ष पद हेतु जयकान्त मिश्रा ने अपना नामांकन दाखिल किया

Ravi Sahu

सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले 100% वोट दो।‘’प्रशासन ने गुब्बारे उड़ाकर एवं केंन्डल जलाकर शहर के प्रमुख मार्गों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई

Ravi Sahu

451 प्रकरणों में जब्त 90 लाख रुपये की मदिरा को किया नष्ठ

Ravi Sahu

Leave a Comment