Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसीहोर

द्रोपदी मुर्म के राष्ट्रपति मनोनित होने पर आदिवासी नेता इंदिरा भील ने दी सभी आदिवासियों को बधाई

 

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

 

सीहोर। नव नियुक्त राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्म का राष्ट्रपति मनोनित होने की खबर जैसे ही आदिवासी क्षेत्र के नागरिकों को मिली सीहोर जिले के आदिवासी नेता व समाजसेविका इंदिरा भील द्वारा आदिवासी क्षैत्र बिलकिसगंज, सिद्दिकगंज, मगरदा, सिंगपुर, लाडक़ुई, नीबुखेड़ा, सेमलपानी, शालीखेड़ा, देवलियापुर सहित अनेक गाँवों के आदिवासियों के बीच पहुंचकर सभी आदिवासी समुदाय के नागरिकों को आदिवासी वर्ग के द्रोपदी मुर्म को राष्ट्रपति मनोनित किये जाने पर बधाई दी। इस मौके पर आदिवासी नेता इंदिरा भील ने सभी को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि यह पहला मौका है जो कि आजादी के बाद प्रथम बार आदिवासी महिला को यह सम्मान मिला है, यह हमारे लिये गौरव की बात है। हमें पुरा विश्वास है कि राष्ट्रपति महोदया के नेतृत्व में हम आदिवासियों के उत्थान के लिये नवीन योजनाओं का संचालन होगा। इस मौके पद उपस्थित जनों में प्रमुख रूप से आदिवासी नेता इंदिरा भील, बाबू भील, जसवंत, संगीता, ममता, किशनलाल गोण्ड, रमेश, पार्वती भील, मदन कोरकु, बिल्टी भील सहित अनेक आदिवासी समुदाय के नागरिक उपस्थित रहे।

Related posts

शालाओं का नियमित संचालन करने एवं बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश

Ravi Sahu

आज 03 फरवरी को संबंधित क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित

Ravi Sahu

महारानी दुर्गावती कन्या आश्रम मे धुमधाम से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया।

Ravi Sahu

हर्षोल्लास से मनाए जाएंगे सभी त्यौहार आगामी त्यौहारों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने अधिकारियों को दिए निर्देश

Ravi Sahu

मुहिम,नजूल की जमीन पर कब्जा:जनसेवा अस्पताल सहित नजूल भूमि पर अतिक्रमण चिन्हित कर लगाए लाल क्रास

asmitakushwaha

पिपरई के वार्ड क्रमांक नो केशोपुर से निकाली 251 मीटर की चुनरी

Ravi Sahu

Leave a Comment